.

बच्चों को अगवा कर भीख मंगवाने वाली महिला पकड़ी गई, 5 बच्चे बरामद l Onlinebulletin

इंदौर l इंदौर के खजराना पुलिस ने बच्चों का अपहरण कर भिक्षावृत्ति करवाने वाली महिला को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़ी गई महिला का नाम रीना बताया जा रहा है। रीना नामक महिला को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके चंगुल से पांच बच्चों को बरामद किया है।

 

दरअसल इनमें से 2 बच्चे 6 दिन पूर्व ही खजराना के शाहीबाग से अगवा हुए थे, जिनकी गुमशुदगी उनके पिता ने दर्ज करवाई थी। बाकी 3 बच्चियों के माता-पिता की जानकारी जुटाई जा रही है। यह महिला बच्चों को बकायदा ट्रेनिंग देकर उनसे ट्रैफिक सिग्नल और मंदिरों के बाहर भीख मंगवाती थी।

 

 

दरअसल खजराना के शाहीबाग निवासी शेख अनवर ने पुलिस को बताया था कि उनका 8 साल का बेटा अरमान और 10 साल की बेटी हुस्ना लापता हो गए है, जिनकी गुमशुदगी खजराना पुलिस ने दर्ज की थी।

 

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो सूचना मिली कि दो दिन पूर्व बच्चे नौलखा क्षेत्र में एक महिला के साथ देखे गए हैं। जिसके बाद खजराना टीआई और उनकी टीम ने 45 वर्षीय रीना नामक महिला को गिरफ्तार किया है।

 

 

इस महिला के पास से अरमान और हुस्ना के अलावा 3 और बच्चियां भी मिलीं है, जिनके माता-पिता का अब तक पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस उनकी जानकारी जुटा रही है। पूछताछ में पुलिस को रीना ने पहले खुद को बच्चों की माँ बताया था लेकिन जब पुलिस ने उसके पति को बुलाया तो खुलासा हुआ कि साल 1999 में ही पति-पत्नी अलग हो चुके है।

 

फिर पुलिस ने जब रीना से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि बाकि बच्चों को भी भीख मंगवाने के लिए ही अगवा किया है। फिलहाल पुलिस ने बच्चों को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया है। वही महिला से पूछताछ की जा रही है।

 

 

 

टीआइ के मुताबिक बरामद हुए भाई बहन अरमान और हुस्ना ने बताया कि 30 सितंबर को महिला उनको रिक्शा में बैठाकर ले गई।फिर उनको गंदे कपड़े पहनाए और धर्मस्थलों व ट्रैफिक सिग्नलों पर भीख मंगवाने के लिये मजबूर किया।

 

बच्ची हुस्ना ने बताया कि महिला उन्हें ओंकारेश्वर भी ले गई थी। वहां 5 दिन उनसे भीख मंगवाई। जब बच्ची ने विरोध किया तो भाई को रेलवे ट्रक के नीचे धकेल कर मारने की धमकी दी थी, जिसके कारण मजबूरी में बच्चों ने भीख मांगी।


Back to top button