.

बैडमिंटन खेल रहे युवक को आया हार्ट अटैक, बेहोश होकर कोर्ट पर गिरा; अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया युवक | Heart Attack

Heart Attack : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | In the last few months, the cases of heart attack have increased rapidly, people are getting heart attack while exercising in gym, dancing in marriage and playing with children. Most of the youths have lost their lives in such cases. A similar case has come to the fore from Telangana, where a young man suffered a heart attack while playing badminton and died on the spot. A video of a young man falling on the ground after a heart attack has also surfaced.(Heart Attack)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Heart Attack: : पिछले कुछ महीनों में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं, लोगों को जिम में एक्सरसाइज करते हुए, शादी में डांस करते हुए और बच्चों को खेलते हुए भी हार्ट अटैक आ रहा है. ऐसे मामलों में जान गंवाने वाले सबसे ज्यादा युवा हैं.(Heart Attack) ऐसा ही ताजा मामला तेलंगाना से सामने आया है, जहाँ बैडमिंटन खेलते हुए युवक को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हार्ट अटैक आने के बाद जमीन पर गिरता हुआ युवक का वीडियो भी सामने आया है. (Heart Attack)

 

उसके दोस्तों ने खूब उसकी छाती को दबाया और सांस वापस लाने की कोशिश की, लेकिन उनकी मेहनत रंग नहीं लाई. घटना के बाद से मृतक के दोस्त और परिवार को लोग गम में हैं. दरअसल, राज्य के जगित्याला जिले में मौजूद जगित्याला क्लब में शुक्रवार की सुबह बुसा वेंकट राजा गंगाराम का युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ टहलने के लिए आया हुआ था. सैर के बाद सभी वहां पर बैडमिंटन खेलने लगे. बुसा ने भी दोस्तों के साथ बैडमिंटन खेला. (Heart Attack)

 

घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ नजर आ रहा है कि बुसा अपने दोस्तों के साथ बैडमिंटन खेल रहा है. हाथ में रैकेट पकड़ा हुआ हल्की हरे रंग की टीशर्ट पहना हुआ बुसा खड़ा-खड़ा डगमगाने लगता है और संभलने की कोशिश करता है. जब तक उसके दोस्त कुछ समझ पाते उसके पहले ही बुसा कोर्ट पर गिर पड़ता है. (Heart Attack)

 

मौके पर मौजूद सभी दोस्त और अन्य लोग बुसा के सीने पर अपने हाथों से पंप करते है और उसकी सांस वापस लाने का प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ फायदा नहीं होता. इसके बाद तत्काल ही बुसा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता है. मगर, डॉक्टर कहते हैं कि यहां आने से पहले ही बुसा की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद से बुसा के परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं, उसके दोस्तों भी बुसा के जाने के बाद से बेहद दुख में हैं. (Heart Attack)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Heart Attack

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(Heart Attack)

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

आज ही नौकरी के साथ शुरू करें ये शानदार बिजनेस | Business Ideas from Home

 


Back to top button