.

आज ही नौकरी के साथ शुरू करें ये शानदार बिजनेस | Business Ideas from Home

Business Ideas from Home : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Nowadays, there are many such businesses, which you can do even while doing a job, in which you can try your hand. These are the businesses that can be started with very little investment. When your earning increases then you can expand it. Today we are going to tell you about such business, which can be started in just Rs 50,000. These include many businesses like making incense sticks, making pickles and tiffin service. Let us know some special business ideas.

 

Online bulletin dot in : आज कल बहुत से ऐसे बिजनेस हैं, जिसे आप नौकरी करते हुए भी कर सकते है, जिनमें हाथ अजमाया जा सकता है। यह ऐसे बिजनेस हैं, जिनमें बेहद कम निवेश के साथ शुरुआत की जा सकती है। जब आपकी कमाई बढ़ जाए तब उसका विस्तार कर सकते हैं।Business Ideas from Home

Business Ideas from Home

आज हम आपको ऐसे Business के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सिर्फ 50,000 रुपये में शुरू किया जा सकता है। इनमें अगरबत्ती बनाने, अचार बनाने और टिफिन सर्विस जैसे कई बिजनेस शामिल हैं। आइये जानते हैं कुछ खास बिजनेस आइडियाज : (Business Ideas from Home)

 

अचार बनाने का बिजनेस :

 

अचार बनाने का बिजनेस आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं। इसमें शुरू में आपको 10,000 रुपये का निवेश करना होगा। इसमें आप एक महीने में कम से कम 30,000-3,500 रुपये मासिक और लाखों रुपये सालाना आराम से कमा सकते हैं। आप अचार को ऑनलाइन, थोक बाजार, रिटेल मार्केट या रिटेल चेन को बेच सकते हैं। (Business Ideas from Home)

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस :

 

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस आप अपने घर पर ही शुरू कर कर सकते हैं। अगरबत्ती बनाने में कई तरह की मशीनों का इस्तेमाल होता है। इनमें मिक्सचर मशीन, ड्रायर मशीन और मेन प्रोडक्शन मशीनें शामिल हैं। भारत में अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत 35000 रुपये से 175000 रुपये तक है। इस मशीन से 1 मिनट में 150 से 200 अगरबत्ती तक बनाई जा सकती हैं। अगर आप अगरबत्ती हाथ से बनाते हैं तो 15,000 रुपये से कम में शुरुआत की जा सकती है। (Business Ideas from Home)

रॉ मैटेरियल :

 

अगरबत्ती बनाने के लिए सामग्री में गम पाउडर, चारकोल पाउडर, बांस, नर्गिस पाउडर, खुशबूदार तेल, पानी, सेंट, फूलों की पंखुड़ियां, चंदन की लकड़ी, जेलेटिन पेपर, शॉ डस्ट, पैकिंग मेटेरियल की जरूरत होगी। कच्चे माल की सप्लाई के लिए मार्केट के अच्छे सप्लायरों से संपर्क कर सकते हैं। (Business Ideas from Home)

सरकार कर रही है मदद :

 

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की कई स्कीम हैं। जिनके जरिए घर बैठे बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 900 वर्ग फुट का एरिया होना जरूरी है। अचार तैयार करना, अचार सुखाना, अचार को पैक करने के लिए खुली जगह की जरूरत होती है। अचार लंबे समय तक खराब ना हो इसके लिए बेहद साफ सफाई के साथ इसे बनाया जाता है। (Business Ideas from Home)

टिफिन सर्विस बिजनेस :

 

वहीं इस बिजनेस की घर की महिलाएं भी शुरू कर सकती हैं। इसे आप अपने घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं। आपके लिए टिफिन सर्विस बिजनेस काफी मुनाफे वाला साबित हो सकता है। शुरुआती तौर पर 8000 से 10,000 रुपये में इसे शुरू किया जा सकता है।

 

अगर आपका खाना लोगों को पसंद आता है तो आप हर महीने 1 से 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। आजकल कई महिलाएं घर से ही इस बिजनेस को कर रहीं हैं और अच्छी कमाई कर रही हैं। इसकी मार्केटिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए आसानी से कर सकते हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बाकायदा पेज बना सकते हैं। (Business Ideas from Home)

सोशल मीडिया

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.Business Ideas from Home

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।Business Ideas from Home

 

ये खबर भी पढ़ें:

तेज तर्रार खरगोश को पकड़ने आया आसमानी शिकारी, लेकिन शिकार ने पलट दी बाजी- देखें वीडियो | Falcon’s Viral News


Back to top button