.

अब छत्तीसगढ़ में धमकी, उदयपुर के कन्हैया की तरह हत्या का डर, मांगी सुरक्षा ab chhatteesagadh mein dhamakee, udayapur ke kanhaiya kee tarah hatya ka dar, maangee suraksha

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | उदयपुर की तालिबानी सोच अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है। भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान का सपोर्ट करने पर दुर्ग जिले के युवक को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इंस्टाग्राम में युवक को शुक्रवार तक मारने का मैसेज भेजा गया है। दहशतजदा युवक ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है। मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।

 

सब इंस्पेक्टर अजय सिंह ने बताया कि कुम्हारी निवासी एक युवक को मोबाइल नंबर 88159xxxxx से मैसेज आया है। मैसेज करने वालों ने युवक को शुक्रवार तक जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद युवक काफी डरा हुआ है। युवक ने 12 जून को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नूपुर शर्मा के विवादित बयान के सपोर्ट में पोस्ट किया था।

 

इसके बाद रिप्लाई में कासिफ नाम के शख्स के मोबाइन नंबर 88159xxxxx व रीतिका के मोबाइल नंबर 94255xxxxx से उसे धमकी भरा मैसेज मिला है। युवक को सुरक्षा दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

मैसेज भेजना वाला रायपुर का निवासी

 

पुलिस ने बताया कि कुम्हारी निवासी युवक रायपुर में काम करता है। वह हर दिन रायपुर आना-जाना करता है। मोबाइल पर जिस कासिफ नाम के शख्स का मैसेज आया है, वह भी रायपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर रिप्लाई मैसेज से युवक काफी दहशत में है।

 

युवक ने पुलिस को बताया कि डर की वजह से वह काम पर भी नहीं जा रहा है। युवक ने इस मामले में जल्द कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। युवक ने पुलिस को दिए आवेदन में इंस्टाग्राम के पोस्ट को भी संलग्न किया है। पुलिस ने धारा 507 के तहत केस दर्ज किया है।

 

 

 

 

Now threatened in Chhattisgarh, fear of murder like Kanhaiya of Udaipur, sought security

 

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | The Talibani thinking of Udaipur has now reached Chhattisgarh. A youth of Durg district is being threatened with death for supporting the controversial statement of suspended BJP spokesperson Nupur Sharma. A message has been sent on Instagram to kill the young man by Friday. The frightened youth has sought police protection. Police is investigating the matter by registering a case. The matter is of Kumhari police station area.

 

Sub Inspector Ajay Singh said that a youth resident of Kumhari has received a message from mobile number 88159xxxxx. The messagers have threatened to kill the youth by Friday. After receiving the threat, the young man is very scared. On June 12, the young man posted in support of Nupur Sharma’s controversial statement from his Instagram account.

 

After this, in reply, he has received a threatening message from mobile number 88159xxxxx of a person named Kasif and mobile number 94255xxxx of Ritika. The youth has been given security and the police is probing the matter.

 

 Message sender resident of Raipur

 

Police said that the youth, resident of Kumhari, works in Raipur. He travels to Raipur every day. The message of a person named Kasif, who has come on the mobile, is also said to be a resident of Raipur. The young man is in a lot of panic due to the reply message on Instagram.

 

The youth told the police that he was not even going to work because of fear. The youth has demanded early action in this case and the arrest of the accused. The youth has also attached the post of Instagram in the application given to the police. Police have registered a case under section 507.

 

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट   

 

वो चाहते हैं उनके हिसाब से चले काम, राजनीतिक दलों पर सीजेआई का तंज vo chaahate hain unake hisaab se chale kaam, raajaneetik dalon par seejeaee ka tanj

 

 

 


Back to top button