.

बालों के लिए बेहद फायदेमंद है एक्टिवेटेड चारकोल, तेजी से बढ़ेगी ग्रोथ, यहाँ देखें अप्लाई करने का तरीका | Hair Care Tips

Hair Care Tips : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Using activated charcoal is a much better and easier way to keep hair clean and healthy. By using it in hair, you can get rid of dry and lifeless hair. Using a product containing activated charcoal in the hair exfoliates the scalp better. Along with this, the risk of damaging the hair is also very less. It is also considered a natural way to keep hair healthy. So let’s know how activated charcoal is beneficial for hair.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बालों को साफ और स्वस्थ रखने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल का उपयोग करना काफी बेहतर और आसान सा तरीका है। बालों में इसका प्रयोग करने से आप रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पा सकते हैं। बालों में एक्टिवेटेड चारकोल युक्त उत्पाद का प्रयोग करने से स्कैल्प बेहतर ढंग से एक्सफोलिएट होता है। साथ ही इससे बालों को नुकसान पहुंचने का खतरा भी काफी कम होता है। यह बालों को हेल्दी रखने का एक प्राकृतिक तरीका भी माना जाता है। तो आइए जानते हैं बालों के लिए किस तरह फायदेमंद है एक्टिवेटेड चारकोल। (Hair Care Tips)

 

बालों की गहराई से करता है सफाई

 

चारकोल आपके बालों और स्कैल्प पर मौजूद विषाक्त पदार्थों, गंदगी और अतिरिक्त तेल के उत्पादन को कम कर सकता है। यह बालों की गहराई से सफाई करने का एक सुरक्षित और प्राकृतिक तरीका है। नियमित रूप से बालों में चारकोल का प्रयोग करने से यह स्कैल्प से सारी गंदगी और ग्रीस को सोख लेता है, जिससे आपके बाल साफ और खूबसूरत नजर आते हैं।

 

नॉन-टॉक्सिक

 

चारकोल का बालों पर प्रयोग करने से आपके बालों को विषाक्त पदार्थों से सुरक्षित रखा जा सकता है। मुख्य रूप से यह केमिकल युक्त शैंपू और अन्य प्रोडक्ट्स से अधिक सुरक्षित होते हैं। एक्टिवेड चारकोल में कार्बनिक पदार्थ होता है, जिससे बालों को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है। (Hair Care Tips)

 

बालों को बनाए सॉफ्ट

 

केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स को बालों पर लगाने से आपके बालों से प्राकृतिक ऑयल खत्म हो जाता है। लेकिन अगर आप एक्टिवेटेड चारकोल से बालों लगाते हैं, तो इससे बालों से नैचुरल ऑयल खत्म नहीं होता है। साथ ही इससे बालों की बनावट पर असर नहीं पड़ता है, जिससे बालों की कोमलता बढ़ती है।

 

बालों को करता है डिटॉक्सिफाई

 

एक्टिवेटेड चारकोल का बालों पर प्रयोग करने से बालों से रसायनों जैसे विषाक्त पदार्थों को हटाने में मदद मिलती है। खासकर प्रदूषण या क्लोरीनयुक्त चीजों का प्रयोग करने से बालों को होने वाली समस्याओं को कम किया जा सकता है। यह आपके बालों के कलर को भी सुरक्षित रखता है। (Hair Care Tips)

 

सभी तरह के बालों को करता है सूट

 

एक्टिवेटेड चारकोल, प्राकृतिक अवयवों से तैयार होता है। इसलिए इसका बालों पर प्रयोग करना सुरक्षित हो सकता है। इस चारकोल का प्रयोग आप हर तरह के बालों में कर सकते हैं। इससे आपके बाल रूखे और बेजान नहीं होंगे।

 

बालों की बढ़ाए वॉल्यूम

 

बालों की वॉल्यूम बढ़ाने के लिए आप एक्टिविटेड चारकोल का प्रयोग कर सकते हैं। इससे बाल की गंदगी बाहर होती है। साथ ही यह बालों की मात्रा को भी बढ़ाता है। यह आपके बालों से बचे हुए ड्राई शैम्पू को हटाने में विशेष रूप से प्रभावी साबित हो सकता है। (Hair Care Tips)

 

बालों की बढ़ाए ग्रोथ

 

बालों की ग्रोथ के लिए भी एक्टिवेटेड चारकोल फायदेमंद हो सकता है। इससे बालों के रोम खुलते हैं, जिससे आपके बालों को भरपूर रूप से पोषण प्रदान होता है। ऐसे में यह आपके बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा साबित हो सकता है। (Hair Care Tips)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Hair Care Tips

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

दिल्ली पुलिस में निकली 10वीं 12वीं पास के लिए भर्ती, Apply Now | Delhi Police MTS Jobs Bharti 2023

 


Back to top button