.

इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज बोले- ताज महल पर PhD करो, कोई रोके तो बताना ilaahaabaad haee kort ke jaj bole- taaj mahal par phd karo, koee roke to bataana

प्रयागराज | [कोर्ट बुलेटिन] | इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इन 22 कमरों को खुलवाने और सर्वे कराने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। हाई कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि इन कमरों को खुलवाने वाले आप कौन होते हैं। पीआईएल का मजाक न बनाएं। अब याचिकाकर्ता के वकील ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे। याचिकाकर्ता भाजपा की अयोध्या इकाई के मीडिया प्रभारी हैं।

 

ताजमहल में 22 बंद कमरों को खोलने की मांग वाली पीआईएल को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के दो जजों वाली बेंच ने सख्त टिप्पणी की है। याचिकाकर्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए जज ने कहा कि जाकर ताजमहल पर PhD करो, कोई रोके तो बताना। दरअसल ताजमहल के बारे में पता लगाने की मांग करने वाली एक रिट याचिका लखनऊ पीठ के समक्ष दायर की गई थी।

 

इस याचिका में कुछ इतिहासकारों और हिंदू समूहों के दावों का जिक्र करके कहा गया है कि यहां स्थित मकबरा वास्तव में एक पुराना मंदिर है। याचिका में कहा गया था कि एएसआई इन कमरों को खुलवाकर सर्वे कराए और नतीजों को जनता के सामने पेश किया जाए।

 

दरअसल याचिका में रजनीश ने कहा था कि जिस तारीख को ताममहल का निर्माण पूरा होने का दावा किया जाता है, यह इमारत उससे पहले से थी। उन्होंने औरंगजेब के एक कथित पत्र का भी हवाला दिया था। इसपर हाई कोर्ट ने कहा कि जाकर शोध करो। एमए पीएचडी करें और फिर इस तरह का विषय चुनें। अगर कोई संस्थान शोध करने की अनुमति नहीं देता है तो हमारे पास आएं।

 

 

ताजमहल मामले में हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को लगाई कड़ी फटकार, कहा- “सिस्टम” का मजाक न बनाएं taajamahal maamale mein haeekort ne yaachikaakarta ko lagaee kadee phatakaar, kaha- “sistam” ka majaak na banaen


 

Allahabad High Court judge said – do PhD on Taj Mahal, tell if someone stops

 

Prayagraj | [Court Bulletin] | The Allahabad High Court dismissed the petition seeking to open these 22 rooms and conduct a survey. The High Court made a stern remark that who are you to open these rooms. Don’t make fun of PIL. Now the counsel for the petitioner has said that he will move the Supreme Court. The petitioner is the media in-charge of the Ayodhya unit of BJP.

 

A two-judge bench of the Allahabad High Court has made a strong comment regarding the PIL seeking to open 22 closed rooms in the Taj Mahal. Giving a severe reprimand to the petitioner, the judge said that go and do PhD on the Taj Mahal, if someone stops you, then tell. In fact, a writ petition seeking to find out about the Taj Mahal was filed before the Lucknow bench.

 

The petition refers to the claims of some historians and Hindu groups that the tomb located here is actually an old temple. It was said in the petition that the ASI should conduct a survey by opening these rooms and the results should be presented to the public.

 

In fact, in the petition, Rajneesh had said that the date on which the construction of Tammahal is claimed to be complete, this building was before that. He had also cited a purported letter from Aurangzeb. On this, the High Court said that go and do research. Do MA PhD and then choose a subject like this. If any institute does not allow to do research then come to us.

 

 


Back to top button