.

आखिर क्यों सुहागरात में दूल्हे-दुल्हन की हुई मौत? डॉक्टर ने बताया कारण, हर किसी को जानना चाहिए | Death of bride and groom

Death of bride and groom : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Recently, a very shocking case came to light from Bahraich in Uttar Pradesh when the bride and groom died during their honeymoon. All this happened when both of them died on the very next night of marriage. After this incident, mourning spread in the newly married house. Postmortem of both was done in which there was no injury to both. It was told that both had a heart attack. After the incident, there is a lot of discussion about this death as to why both of them got heart attack at the same time. Meanwhile, many expert doctors have given their opinion on this.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Death of bride and groom : पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया जब सुहागरात के दौरान ही दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गई. यह सब तब हुआ जब शादी की ही अगली रात में दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद नवयुगल के घर में मातम पसर गया. दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें दोनों क कोई चोट नहीं आया. यह बताया कि दोनों को हार्ट अटैक हो गया है. घटना के बाद इस मौत की चर्चा काफी है कि आखिर दोनों को एक समय ही हार्ट अटैक क्यों आया. इसी बीच कई एक्सपर्ट डॉक्टरों ने इस पर अपनी राय रखी है. (Death of bride and groom)

 

दोनों की मौत सुहागरात के ही समय –

 

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला बहराइच के कैसरगंज थाने की है. यहां के टेपरहनपुरवा में बीती 30 मई को 22 साल के सुंदर की शादी बगल के गांव की 20 साल की पुष्पा से हुई. 31 मई को दोनों की मौत सुहागरात के ही समय हो गई. अगली सुबह जब वे काफी देर तक नहीं निकले तो घर वालों न उन्हें मृत पाया. मामले की सूचना लड़की के घर वालों को भी दी गई. उन दोनों के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए और दोनों को ना ही कोई बीमारी थी. उन्हें हाल ही में भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी. अगले दिन पुलिस ने भी परिजनों की पूछताछ में कुछ गड़बड़ नहीं पाया. (Death of bride and groom)

 

मौत की वजह हार्ट अटैक –

 

हालांकि पुलिस को नवविवाहिता जोड़े द्वारा की गई उल्टी के कुछ अवशेष जरूर मिले. इसके बाद जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो दोनों की मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया. बड़ा सवाल यह है कि आखिर कैसे ऐसा दुखद संयोग बना कि दूल्हे-दुल्हन की मौत एक साथ हो गई. दोनों ही मृत अवस्था में पाए. मीडिया रिपोर्ट्स में एक्सपर्ट डॉक्टरों ने जब इस बारे में पूछा तो कई चौंकाने वाले जवाब मिले हैं. एक मीडिया रिपोर्ट ने एक्सपर्ट के हवाले से बताया कि कोरोना के बाद चीजें काफी तेजी से बदली हैं. स्वस्थ लोग चलते-फिरते हार्ट अटैक का श‍िकार हो रहे हैं. ये साइलेंट हार्ट अटैक हर उम्र के लोगों में दिख रहा है. (Death of bride and groom)

 

यह घटना एक्स्ट्रीमली रेयर –

 

एक्सपर्ट्स की तरफ से यह भी बताया गया कि इस विशेष मामले में दुखद संयोग बना है कि दोनों का हार्ट अटैक एक साथ बना है. यह घटना एक्स्ट्रीमली रेयर है. इसे सेक्सुअल एक्ट‍िव‍िटी के साथ पूरी तरह से नहीं जोड़ा जा सकता है. ऐसा हो सकता है कि दोनों को पहले से ही हार्ट की प्रॉब्लम हो जिसका लक्षण सामने ना आया हो. यह कोई बड़ी बात नहीं है कि दो ऐसे लोगों की शादी हो गई हो जिन्हें हार्ट प्रॉब्लम हो. क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कोई और बात सामने नहीं आइए है. (Death of bride and groom)

 

हार्ट अटैक के मुख्य कारण –

 

इसके कारणों के बारे में वही सब चीजें बताई गईं जो एक हार्ट अटैक के मुख्य कारणों में से हैं. मसलन कोरोना के बाद हार्ट अटैक की घटनाओं का बढ़ना, खराब लाइफस्टाइल, मानसिक तनाव, एंजाइटी, मोबाइल पर अधिक समय देना, फास्‍टफूड का इस्‍तेमाल और कम नींद लेना आदि. इसके बचाव में इन सब चीजों को कम करना और स्वस्थ दिलचर्या का होना शामिल है. (Death of bride and groom)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

Death of bride and groom

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

दांतों में पाएं संगमरमर जैसी सफेदी, आजमाएं ये 4 आसान से उपाय | Teeth Whitening Home Remedies

 


Back to top button