.

Ajaks GPM : छत्तीसगढ़ अजाक्स जिला GPM में निशुल्क कोचिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन…

Ajaks-GPM:

 

Ajaks GPM : गौरेला पेंड्रा मरवाही | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अजाक्स अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में जरुरत मंद गरीब प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिये निःशुल्क कोचिंग केंद्र की शुरुवात कर दी है कोचिंग में प्रशासनिक अधिकारीयों के हुनर स्किल और मोटिवेशन का लाभ विद्यार्थियों को मिलता रहेगा इसके साथ ही सभी महानुभावों का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन इन बेहद गरीब बच्चो को ऊपर उठाने में मिलेगा यह एक बड़ा कदम है।(Ajaks GPM)

CG News

जे पी पुष्प प्राचार्य डाइट अजाक्स महामंत्री जी के अथक प्रयास से उनके नेतृत्व में सभी Ajaks GPM के साथियों के सहयोग से यह महती कार्य संपन्न हुआ। Ajaks के प्रांताध्यक्ष डा लक्ष्मण भारती एवं अन्य सभी प्रांतीय नेतृत्व की प्रेरणा से इस कोचिंग सेंटर स्थापना का कार्य किया गया है इस उत्कृष्ट कार्य के लिए gpm कलेक्टर द्वारा अपेक्षित सहयोग कर एक टूटा फूटा खंडहर नुमा कमरे को क्लासरूम के रूप में सुसज्जित किया गया जहां कोचिंग सेंटर संचालित होगा। (Ajaks GPM)

CG News

इस कोचिंग सेंटर के उद्गाटन अवसर पर मंचासिन अथियों ने अपना आशीर्वचन और मार्गदर्शन दिया और संकल्प लिया कि इस शिक्षा रूपी दीपक को कभी बुझने नहीं देंगे बल्कि इस कार्य को और अधिक सम्बल देने के लिए आर्थिक सहयोग भी करेंगे। कार्यक्रम में अजाक्स के प्रांताध्यक्ष डॉ लक्मण भारती मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय महासचिव पीएल महिपाल प्रांतीय संगठन सचिव जितेन्द्र पाटले संभागीय उपाध्यक्ष डा मोहन शेंडे एवं तीज राम राज जी उपस्थित कोचिंग प्राप्त करने के लिये 200 एसटी एससी और 60 बीपीएल पंजीकृत हो चुके है। जोकि 1 फ़रवरी से ही क्लास में पढाई दो पालियों में शुरू कर देंगे प्रथमतया यह कोचिंग व्यापम आधारित परीक्षाओं के लिए और NEET तथा JEE के लिये होगी आगे इसका विस्तार CG PSC एवं UPSC के लिये भी किया जायगा।(Ajaks GPM)

Ajaks-GPM

कार्यक्रम की अध्यक्षता जेपी पुष्प प्राचार्य डाइट एवं महासचिव अजाक्स ने किया । कार्यक्रम में अजाक्स के नरेश पात्रे धरम भार्गव फ़ूल सींग कँवर सुपेत मरावी जे पी पैंकरा अजय चौधऱी संचालक श्रीमति शाँति पेन्द्रो जीपीएम जिले के अजाक्स के साथी गण डाइट शिक्षा संस्थान के समस्त छात्राध्यापक गण अजाक्स परिवार द्वारा स्थापित किये जा रहे कोचिंग संस्थान में न्यूनतम वेजेस में पढ़ाने वाले शिक्षक गण तथा इस पुनीत कार्य कोचिंग कार्य के लिये पंजीकृत सभी विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।(Ajaks GPM)

Ajaks-GPM

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button