.

Ajjaks CG : 14 अप्रैल से नि:शुल्क कोचिंग क्लास का होगा भव्य शुभारंभ, अजाक्स की बैठक में सर्व सम्मति से लिया गया निर्णय, पंजीयन प्रारंभ….

Ajjaks CG :

 

 

Ajjaks CG : बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : माता कर्मा जयंती अवसर पर अजाक्स के तत्वावधान डॉ. अंबेडकर ज्ञान केंद्र बिलासपुर अंतर्गत प्रतिभावान निर्धन छात्रों के लिए नि:शुल्क कोचिंग को लेकर अभियंता भवन बिलासपुर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरूआत महामानव गौतम बुद्ध व विश्वरत्न डॉ. बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के छाया चितत्र पर माल्यार्पण कर किया गया। बैठक में श्री लक्ष्मण भारती अजाक्स प्रांताध्यक्ष, श्री जितेंद्र कुमार पाटले जी प्रांतीय संगठन सचिव, श्री संजीव खुदशाह जी सर्व अनुसूचित जाति समाज प्रदेश उपाध्यक्ष, डाँ. अमित मिरी प्रांतीय सचिव मुख्य रूप से उपस्थित थे। (Ajjaks CG)

 

Ajjaks CG

बैठक में बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों रायपुर, महासमुंद, नैला-जांजगीर सहित आसपास के गांवों, तहसील व ब्लॉक मुख्यालय से बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की और अपने-अपने विचार रखे और नि:शुल्क कोचिंग संचालन को लेकर अपने-अपने विचार रखे। जिन्हें संस्था ने सहर्ष स्वीकार किया। इसके साथ ही उपस्थित बुद्धिजीवियों ने आर्थिक सहयोग की घोषणा की। (Ajjaks CG)

Ajjaks CG

बता दें कि सर्व अनुसूचित जाति समाज द्वारा डॉ. अंबेडकर ज्ञान केंद्र अंतर्गत प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग शुरू किया जा रहा है। इस नि:शुल्क कोचिंग का संचालन करने भवन, फर्नीचर, इलेक्ट्रिसिटी, इंटरनेट, ट्यूटर सहित विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए समाजिक सहयोग हेतु बैठक का आयोजन किया गया था।(Ajjaks CG)

Ajjaks CG

बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवियों व गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभावान निर्धन छात्रों की जरूरतों को समझा और आगे आकर मुक्त हस्त से दान की घोषणा की व कोचिंग संचालन को लेकर विभिन्न निर्णय भी लिए गए। बैठक में आर्थिक सहयोग की घोषणा होने के साथ ही इसे शुरू करने को लेकर भी तिथि तय की गई। बैठक में यह तय किया गया कि इस माह के 14 तारीख से कोचिंग का शुभारंभ किया जाएगा। नि:शुल्क कोचिंग के लिए पंजीयन शुरू हो गया है। पंजीयन के लिए आप दिए गए मोबाइल नंबर 9893455115 अथवा 8889935635 पर संपर्क कर सकते हैं। अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव नि:शुल्क कोचिंग के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह खबर जरूर पहुंचाए और सहयोग करें।(Ajjaks CG)

Ajjaks CG

आज माता करमा जयंती के पुण्य अवसर पर अजाक्स के तत्वावधान में संचालित कोचिंग सेंटर डाँ.अंबेडकर ज्ञान केंद्र बिलासपुर के सफल संचालन हेतू बिलासपुर के बैठक में विद्वतजनों के साथ उपस्थित हुआ। उक्त बैठक में श्री लक्ष्मण भारती अजाक्स प्रांताध्यक्ष, जितेंद्र कुमार पाटले प्रांतीय संगठन सचिव, डाँ. अमित मिरी प्रांतीय सचिव, श्री एसआर निराला जी प्राचार्य शासकीय जमुना प्रसाद महाविद्यालय बिलासपुर, श्री अशोक भार्गव सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर, श्री कमल डहरिया जी सेवानिवृत प्राचार्य सेजेस मस्तूरी, ईंजीनियर बिंदा प्रसाद एसडीओ, आरपी गंधर्व, राहुल देव भारद्वाज ब्लॉक अध्यक्ष मस्तूरी, महेतरू मधुकर, दिलीप भूषण कुर्रे, उमेश महिलानी, श्री देशलहरे, सेवानिवृत सहायक कमिश्नर नगर निगम, सीएल निराला एसडीओ, सुरेश दिवाकर, मनोज वर्मा, मृणाल शतरंज, रामलाल वर्मा, अनिल प्रबल, दिनेश लहरे, कुणाल रामटेक, आरती गंधर्व, अश्वनी कुमार कांत, कुलदीप जांगड़े, राधेश्याम टंडन, कमलेश खाण्डे, बलराम मधुकर, सचिन खुशान, गजराम कंजूर, गणेश कोशले, एस के टण्डन, केआर सागर, टीसी रत्नाकर, सीएल निराला, गोवर्धन सिंह मरावी दुलरवा सिंह मधुकर, दिलेन्द्र टोटघरे, शिवचरण, अजीत कुमार केलुटा, वीपी एक्का, वीके डहरिया, भीष्म पितामह बंजारे एवं अन्य बुद्धिजीवी उपस्थित रहें।

 

देखें वीडियो:

 

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button