.

सेक्स एजुकेशन पर आधारित है अक्षय कुमार की फिल्म ! अक्षय के लिए हो सकती है मुसीबत, सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट देने से डर रहा ! जाने | Akshay Kumar’s OMG 2 Based on Sex Education

Akshay Kumar’s OMG 2 Based on Sex Education : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Akshay Kumar’s upcoming film OMG 2 is a film based on sex education. When the people of the censor board saw this, after the film was over, all the members stood up and clapped, but instructed the makers of the film to cut 20 scenes. Even after doing so many cuts, the censor board said to give ‘A’ certificate to the film. The makers of OMG 2 are upset with the censor board about this. They say that if we cut 20 scenes from the film, what will be worth watching in it? The message that the film wants to convey will not be shown at all.(Akshay Kumar’s OMG 2 Based on Sex Education)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म OMG 2 सैक्स एजुकेशन पर बेस्ड फिल्म है. जब सेंसर बोर्ड के लोगों ने इसे देखा तो फिल्म खत्म होने के बाद सभी मेंबर्स ने खड़े होकर तालियां बजाईं लेकिन फिल्म का मेकर्स को 20 सीन काटने के निर्देश दे दिए. इतना कुछ कांट-छांट करने के बाद भी सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट देने की बात कही. OMG 2 के मेकर्स सेंसर बोर्ड से इसी बात को लेकर ख़फ़ा हैं. उनका कहना है कि अगर हम फिल्म से 20 सीन काट देंगे तो उसमे देखने लायक बचेगा ही क्या? फिल्म जो सन्देश देना चाहती है वो तो दिखा ही नहीं पाएंगे। (Akshay Kumar’s OMG 2 Based on Sex Education)

 

OMG 2 पर 20 कट्स लगे

 

दरअसल OMG 2 एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है, जिसमे सैक्स एजुकेशन को लेकर डीप मैसेज दिया गया है. लेकिन फिल्म में कुछ ऐसे सीन हैं जो लोगों की भावनाओं को आहत कर सकते हैं. क्योंकी इस फिल्म में भगवान का भी एंगल जुड़ा हुआ है. एक तरफ अक्षय कुमार भगवान शिव का रोल कर रहे हैं तो इसी दिन में मास्टरबेशन (हस्तमैथुन) जैसे सीन हैं. सेंसर बोर्ड को डर है कि लोग आस्था और सैक्स एजुकेशन को एक साथ नहीं देख पाएंगे। (Akshay Kumar’s OMG 2 Based on Sex Education)

 

सेसंर बोर्ड के लोगों को फिल्म बड़ी पसंद आई है और ऐसा टॉपिक चुनने के लिए अक्षय कुमार की तारीफ हुई है मगर डर इसी बात का है कि क्या देश की जनता ऐसा कंटेंट देखने के लिए मेंटली तैयार है? जाहिर सी बात है भारत में सैक्स एजुकेशन देना जरूरी है लेकिन इसे Taboo माना जाता है. यही वजह भी है कि नव युवक गलत रास्ते में चल पड़ते हैं. स्कूलों में नहीं तो कम से कम फिल्म देखकर ही भटके हुए युवा कुछ सीख सकेंगे। (Akshay Kumar’s OMG 2 Based on Sex Education)

 

बात यहीं आकर अटक जाती है कि क्या लोग ऐसी फिल्म को स्वीकार कर पाएंगे? जिसमे शिव का मॉर्डन स्वरुप हो और मुद्दा सैक्स एजुकेशन से जुड़ा हो? अगर इस फिल्म को OTT में रिलीज किया जाता तो कोई सीन काटने की जरूरत नहीं पड़ती। Jio Cinema इस फिल्म के लिए 90 करोड़ देने को तैयार था. लेकिन अक्षय कुमार ने इसे थिएटर में रिलीज करने की जिद पकड़ ली और रिलीज डेट भी ऐसी चुनी कि मेकर्स को Gadar 2 से भिड़ना पड़ा.(Akshay Kumar’s OMG 2 Based on Sex Education)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Akshay Kumar's OMG 2 Based on Sex Education

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

बड़ी खबर ! 10वीं और 12वीं में 75 फीसदी अटेंडेंस जरुरी, वरना नहीं दे सकेंगे बोर्ड की परीक्षा | Board Exams 2024

 


Back to top button