.

कार में भी हेलमेट पहनना अब हुआ जरुरी ? नहीं तो कटेगा भारी भरकम चालान, यहां पढ़ें पूरी खबर | Traffic Challan

Traffic Challan : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Integrated Traffic Management System has been established here. This hi-tech method will not even accept anyone’s recommendation. That is because there will be no one to stop you for violating the rules. But now this hi-tech system is becoming a headache for the people. According to the report of Bhupendra Yadav associated with Aaj Tak, the woman lives in Zeta-1 of Greater Noida. Teacher in government school. Her name is Shailja Chowdhary. Shailja got the information about the challan on July 7 through e-challan.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : ट्रैफिक विभाग की अजब-गजब कहानी उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से सामने आई है. यहां नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कार चला रही महिला को ‘हेलमेट’ न पहनने पर एक हजार रुपये का चालान कर दिया. दरअसल कहानी की शुरुआत होती है सिस्टम सुधारने से. दरअसल जनपद गौतमबुद्ध नगर की यातायात पुलिस ने ट्रैफिक के नियमों को न मानने वाले व तोड़ने वालों के लिए हाईटेक रास्ता ढूंढ़ निकाला है. (Traffic Challan)

 

यहां इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की स्थापना की गई है. ये हाईटेक तरीका किसी की सिफारिश भी नहीं मानेगा. वो इसलिए की नियम के उल्लंघन पर आपको कोई टोकने वाला नहीं होगा. लेकिन अब यह हाईटेक सिस्टम लोगों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. आजतक से जुड़े भूपेंद्र यादव की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ग्रेटर नोएडा के जीटा-1 में रहती हैं. सरकारी स्कूल में टीचर हैं. उनका नाम शैलजा चौधरी है. शैलजा को चालान की जानकारी 7 जुलाई को ई-चालान के जरिए मिली. (Traffic Challan)

 

शैलजा का कहना है कि 7 जुलाई की शाम जब वह घर के कामकाज में व्यस्त थीं, तभी उनके मोबाइल पर ट्रैफिक पुलिस का एक मैसेज आया. लेकिन जैसे ही उन्होंने मैसेज खोला तो उसमें एक बाइक की फ़ोटोज थीं और चालान 27 जून की सुबह 8:30 बजे का है. शैलजा उस बाइक को नहीं जानती जो फ़ोटोज में थी, क्योंकि उनके पास केवल एक i20 कार है. (Traffic Challan)

 

दरअसल शैलजा की गाड़ी के नंबर और बाइक का नंबर लगभग एक जैसा ही है. इसलिए उनको गलत चालान भेज दिया गया. इसे नोएडा ट्रैफिक पुलिस की बड़ी लापरवाही बताया जा रहा है. शैलजा का वीडियो भी इस मामले में सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा, “मैं शैलजा चौधरी. ग्रेटर नोएडा में रहती हूं. मेरे पास i20 कार है जो मेरे नाम पर रजिस्टर है. जिसका नंबर है UP16CE67… 7 जुलाई 2023 को मुझे परिवहन विभाग की तरफ से 1000 रुपए का चालान मिला. चालान में लिखा था कि आपने हेलमेट नहीं पहना था. (Traffic Challan)

 

ये चालान 27 जून 2023 का था. लेकिन ये चालान किसी बाइक का था. चालान के साथ परिवहन विभाग ने मुझे बाइक की फ़ोटोज भी भेजी थीं. परिवहन विभाग ने मुझे ये गलत चालान भेज दिया है. चालान की वजह से हम सभी लोग परेशान हैं. मेरा परिवहन विभाग से अनुरोध है कि इस चालान को खत्म करें.”शैल्जा ने आगे बताया कि जिस बाइक का चालान आया है, उसका नंबर UP16CE6353 है. और ये बाइक उनके नाम पर रजिस्टर नहीं है. (Traffic Challan)

 

न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान ट्रैफिक पुलिस डिप्टी कमिश्नर प्रीती यादन ने कहा कि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) अपने आप वाहन के नंबर पढ़ लेता है. लेकिन कभी-कभी, सिस्टम नंबर को गलत तरीके से भी पढ़ सकता है. उन्होंने कहा, डिप्टी कमिश्नर प्रीती यादव ने आगे बताया कि ट्रैफिक पुलिस को ईमेल के माध्यम से कई शिकायतें मिलती हैं. उनको सुलझाने के प्रयास उनकी तरफ से किए जाते हैं. हालांकि बेहतर होगा कि इस सिस्टम को सुधारा जाए. (Traffic Challan)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Traffic Challan

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी में आई बम्पर भर्तियां, आवेदन फॉर्म शुरू | National Investigation Agency Bharti 2023

 


Back to top button