शराब पीने से पहले जान ले कितनी देर रहता है इसका असर, जान लें इसके उतारने के भी तरीके | Alcohol Fact
Alcohol Fact : टूल्स | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : नशा न ही करें तो बेहतर है. इसके अलावा, अगर आप हद से ज्यादा नशा करते हैं तो इससे आपको कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में यह जरूरी है कि शराब के शौकीन लोगों को यह पता हो कि इसका नशा कितनी देर तक रहता है और ज्यादा नशा होने की स्थिति में इसे कम करने के लिए क्या क्या उपाय किए जा सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप जो शराब पीते हैं उसका नशा आपको कितनी देर तक रहता है।
शाम होते होते ही शराब के शौकीन लोग चाहे मयखानों में हों या घर पर या फिर किसी पार्टी में, उनका जाम छलकाने का सिलसिला शुरू हो जाता है. बहुत से लोग तो ऐसे होते हैं जो शौकिया तौर पर और बेहद कम मात्रा में ही शराब पीते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बिना किसी बात की परवाह किए बिना बस पीते ही जाते हैं. वो लोग बस पीने में इतना मग्न हो जाते हैं कि इस बीच उन्हें ये भी याद नहीं रहता कि अगले दिन उन्हें ऑफिस जाना है या कोई दूसरा जरूरी काम भी करना है। (Alcohol Fact)
नशा उतरने में इतना समय लगता है
आमतौर पर शराब का नशा उतरने में लगभग 5 से 6 घंटे या उससे भी कुछ ज्यादा का समय लगता है. शराब ज्यादा पी लेने के बाद भले ही उसका नशा थोड़ी जल्दी उतर जाए, लेकिन उसका हैंगओवर भी रहता है जो काफी देर तक रहता है।
हैंगओवर होने की स्थिति में आपको सिर दर्द, एसिडिटी और जी खराब होने जैसी समस्या होती है. आपके लिए यह जान लेना भी जरूरी है कि शराब का नशा भले ही उतर जाए, लेकिन पेशाब और बालों में इसके नशे का असर कई दिन तक रहता है। (Alcohol Fact)
ऐसे उतारें नशा
अगर किसी को शराब का नशा ज्यादा हो गया है तो इसे उतारने के कई तरीके हैं. इसका नशा कम करने के लिए नींबू पानी सबसे बेहतर माना जाता है. इसके अलावा, संतरे खाने या इसका जूस पीने से, नींबू का अचार खाने से भी शराब का नशा या तो उतर जाता है या थोड़ा कम हो जाता है। (Alcohol Fact)
कम पीना ही बेहतर है
अगर आप शराब पीने के शौकीन हैं या कभी-कभार ही पीते हैं तब भी आपको इसे कम मात्रा में लेना चाहिए. जिससे आपके शरीर पर इसका उतना ज्यादा बुरा असर नहीं पड़ेगा साथ ही आप इसे एंजॉय भी कर पाएंगे. साथ ही शराब पीते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि शराब को खाली पेट न पिएं. (Alcohol Fact)
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: