.

बच्चों का अगर न लगता हो पढ़ाई में मन तो करें ये वास्तु उपाय, स्टडी रूम में रखें ये चमत्कारी पौधे, फिर दिखेगा कमाल | Vastu Tips

Vastu tips : नई दिल्ली | [Tools] | Due to the fickle nature of children, they keep on playing every moment. It is usually heard that no matter how hard you try, the child does not feel like studying. But have you ever tried to know about it in detail. Why is this happening after all and if you have looked into all the aspects. Have also spoken to a child psychiatrist. Tried to understand the child’s school teacher or even the child by talking to him. But if you have not been able to reach any result, then you can adopt the Vastu remedies mentioned here. This can be very helpful in your child’s study.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बच्चों का स्वभाव चंचल होने से वे हर घड़ी खेलकूद ही करते रहते हैं। अमूमन ही यह सुनने में आता है क‍ितनी ही कोशिश कर लो बच्‍चे का पढ़ने में मन ही नहीं लगता। लेक‍िन आपने कभी इस बारे में व‍िस्‍तार से जानने की कोश‍िश की है। आख‍िर ऐसा क्‍यों हो रहा है और अगर आपने सारे पहलुओं पर गौर कर ल‍िया है। क‍िसी चाइल्‍ड साइकाट्रिस्ट से भी बात कर ली है। बच्‍चे के स्‍कूल टीचर या फिर बच्‍चे से भी बात करके उसे समझने का प्रयास क‍िया है।

 

लेक‍िन क‍िसी पर‍िणाम पर नहीं पहुंच सके हैं तो यहां बताए गये वास्‍तु के उपायों को अपना सकते हैं। यह आपके बच्‍चे की स्‍टडी में काफी हेल्‍पफुल हो सकती है। (astu Tips)

 

सबसे ज्यादा इस प्लांट की डिमांड

 

गार्डेन ग्राम की तन्वी प्रकाश कहती हैं कि उनके पास वास्तु प्लांट और मेडिसिनल प्लांट उपलब्ध हैं. लेकिन वह कहती हैं कि हर प्लांट के अलग-अलग मतलब होते हैं. उन्होंने कहा कि लकी बंबू प्लांट की दोनों वैरायटी उनके पास हैं. यह सबसे ज्यादा पॉपुलर चॉइस है. यह ऑफिस और घर में भी लगा सकते हैं. साथ ही इसको फैनसुई की दृष्टि से भी लकी प्लांट माना जाता है. जिससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. (astu Tips)

 

प्लांट्स पॉट

 

तन्वी प्रकाश कहती हैं की मेरे पास प्लांट पॉट भी उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास चिड़ियों की छोटी-छोटी मूर्तियां भी हैं. आप प्लांट लगाने के बाद गमलों पर सजाने के लिए इन मूर्तियों को रख सकते हैं. इससे आपके प्लांट काफी सुंदर और आकर्षक लगेंगे. (astu Tips)

 

धनकुबेर का पौधा

 

इसके अलावा धनकुबेर का पौधा बहुत ही सुंदर है. इस पौधे को देखते ही आपके मन की परेशानी दूर हो जाएगी. टेंशन खत्म हो जाएगी. साथ ही साथ आसपास की हवा भी साफ और शुद्ध रहेगी. इन पौधों को देखने के बाद काफी सुकून भी मिलता है. काम करने में भी काफी मन लगता है. घर में वृद्धि और धन संपदा बनी रहती है. (astu Tips)

 

एल्युमीना प्लांट

 

एल्युमीना प्लांट को नासा ने एयर पियूरिफायर प्लांट घोषित किया है. इसे घर में रखना अच्छा माना जाता है. उन्होंने कहा कि वियतनाम में लोग अपने घरों के प्रवेश द्वार पर इसे लगाते हैं, जिससे सकारात्मक हमेशा ऊर्जा बनी रहती है. (astu Tips)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

Vastu Tips

ये खबर भी पढ़ें:

एंड्राइड 14 वर्जन के साथ मिल मिल रहे है ये धांसू स्मार्टफ़ोन, यहाँ देखें लिस्ट | Smartphones With Android 14 OS


Back to top button