.

पड़ोसी देश ईरान से जारी तनाव के बीच पाकिस्तान की सेना हाई अलर्ट मोड में, ईरान पर हमला कर घबराया पाकिस्तान!

नई दिल्ली
ईरान से जारी तनाव के बीच पाकिस्तान की सेना हाई अलर्ट पर है. ईरान पर जवाबी कार्रवाई करने के बाद पाकिस्तान ने कहा है कि उसकी सेना हाई अलर्ट पर है और ईरान के किसी भी दुस्साहस का मजबूती से जवाब दिया जाएगा.

रॉयटर्स ने पाकिस्तानी सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया है कि पड़ोसी देश ईरान से जारी तनाव के बीच पाकिस्तान की सेना बेहद अलर्ट है. पाकिस्तानी सेना ने यह भी कहा है कि आज सुबह ईरान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर उसके हमले काफी प्रभावी रहे. सेना ने ड्रोन, रॉकेट और स्टैंड-ऑफ हथियारों का इस्तेमाल करते हुए लक्षित निशानों पर सटीक हमले किए. इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा था कि उसकी सेना ने ईरान में छिपे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ‘मार्ग बार सरमाचर’ चलाया था. पाकिस्तान ने दावा किया गया है कि इस ऑपरेशन में कई आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.

ईरान ने पाकिस्तान को समन भेजा
पाकिस्तान की ओर से ईरान पर की गई एयरस्ट्राइक पर ईरान ने पाकिस्तान को समन भेजा है. ईरान की सरकारी टीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ईरान ने पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलें की कड़ी निंदा की है. साथ ही पाकिस्तान से तत्काल स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में की गई एयरस्ट्राइक में सात लोगों की जान गई है. ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने कहा है कि तेहरान में मौजूद पाकिस्तान के सबसे सीनियर डिप्लोमैट और पाकिस्तान के डी’ अफेयर्स (d’affaires) इंचार्ज को स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया गया है.

ईरान में पाकिस्तान का ‘ऑपरेशन मार्ग बार सरमाचर’
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए बताया था कि ईरान में उसकी सेना ने ऑपरेशन मार्ग बार सरमाचर लॉन्च करते हुए कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है. बयान के मुताबिक, पाकिस्तान ने ईरान के सिएस्तान-ओ-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन लॉन्च किया था.
इससे पहले ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एयरस्ट्राइक की थी. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी मेहर के मुताबिक, ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मौजूद जैश उल-अदल के आतंकवादी समूह के ठिकानों को निशाना बनाया था.

पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई को उचित ठहराया
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसने ईरान में पल रहे आतंकियों को लेकर कई बार ईरान से बातचीत की थी. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. हमने यह कार्रवाई ईरान में पल रहे पाकिस्तानी मूल के आतंकियों द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ बड़े पैमाने पर आतंकी गतिविधियों की खुफिया जानकारी के बाद की है. यह कार्रवाई सभी खतरों को ध्यान में रखते हुए अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने के लिए की गई है.

हालांकि, पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि वह ईरान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का पूरा सम्मान करता है. आज की कार्रवाई का एकमात्र मकसद पाकिस्तान का राष्ट्रीय हित था, जो पाकिस्तान के लिए सर्वोपरि है. इससे समझौता नहीं किया जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में पाकिस्तान सदस्य देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता सहित संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों और उद्देश्यों का पालन करता है. इन सिद्धांतों और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप पाकिस्तान अपने वैध अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए किसी भी परिस्थिति में अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर आंच नहीं आने देगा.

ईरान को अपना भाई बताते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान के लोग ईरान और ईरानी लोगों के प्रति बहुत सम्मान और स्नेह का भाव रखते हैं. आतंकवाद के खतरे सहित अन्य चुनौतियों को भी सामना करने में भी हमने हमेशा बातचीत और सहयोग पर जोर दिया है. दोनों देश इस मुद्दे को आपस में सुलझाने का प्रयास जारी रखेंगे.


Back to top button