सिर्फ 4000 रुपये में घर लायें ये शानदार बाइक, साथ ही मिलेगा कैशबैक, जाने कीमत और फीचर… New Bike Offers
New Bike on EMI: नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | Great offers are available on buying a new bike this month. People thinking of buying a bike with a finance plan can take advantage of this offer. Customers will get benefits like low down payment and cashback. Bikes and scooters are widely used in India for daily commuting. Two-wheeler has become a big necessity in the present times. Now India is also known as the biggest bike market in the world.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : इस महीने नई बाइक खरीदने पर शानदार ऑफर मिल रहा है. फाइनेंस प्लान के साथ बाइक खरीदने की सोच रहे लोग इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. कस्टमर्स को कम डाउन पेमेंट और कैशबैक जैसे फायदे मिलेंगे. इंडिया में रोजमर्रा आने-जाने के लिए बाइक और स्कूटर का काफी इस्तेमाल होता है. मौजूदा समय में टू-व्हीलर एक बड़ी जरूरत बन गया है. अब तो भारत दुनिया की सबसे बड़ी बाइक मार्केट के तौर पर भी जाना जाता है. (New Bike on EMI)
अगर आप भी नया टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है. दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी होंडा शानदार ऑफर लाई है, जिसके तहत लोन पर बाइक या स्कूटर लेना काफी आसान हो गया है. जापानी कंपनी काफी कम डाउन पेमेंट पर बाइक और स्कूटर ऑफर कर रही है. होंडा ने हाल ही में Honda SP160 को भी लॉन्च किया है. (New Bike on EMI)
कंपनी इंडिया में अपनी मार्केट को और मजबूत करना चाहती है. इंडिया की टू-व्हीलर कंपनियों को टक्कर देने के लिए कंपनी बिक्री बढ़ाना चाहेगी. वहीं, इस महीने मिल रहे कम डाउन पेमेंट और कैशबैक के साथ कंपनी को ज्यादा बिक्री का फायदा मिल सकता है. आइए इन ऑफर्स की डिटेल्स देखते हैं. (New Bike on EMI)
होंडा बाइक-स्कूटर ऑफर
होंडा ने अगस्त 2023 के लिए आकर्षक ऑफर्स जारी किए हैं. 31 अगस्त तक ही आप इनका फायदा उठा सकते हैं. ऑफर की बात करें तो कस्टमर्स मात्र 3,999 रुपये देकर नई बाइक या स्कूटर घर ले जा सकते हैं. कंपनी काफी आसान फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है. टू-व्हीलर के लिए लोन की दर 9.99 फीसदी से शुरू है. (New Bike on EMI)
5000 रुपये तक कैशबैक
कंपनी बिना हाइपोथिकेशन के बाइक और स्कूटर खरीदने का चांस दे रही है. इसके अलावा नया टू-व्हीलर खरीदने पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक भी ऑफर में शामिल है. हालांकि, इन सभी चीजों का फायदा नियम एवं शर्तों के साथ मिलेगा. इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप एक समय पर दो ऑफर्स का फायदा एक साथ नहीं उठा सकते हैं. (New Bike on EMI)
कम बजट वालों के लिए आसानी
इंडियन मार्केट में जापानी टू-व्हीलर कंपनी Honda CB200X, Honda SP125, Honda Shine 125, Hona Unicorn जैसी बाइक की बिक्री करती है. इनके अलावा Honda Activa और Honda Dio जैसे स्कूटर जापानी कंपनी की फेहरिस्त में शामिल हैं. बजट की कमी है, तो बाइक या स्कूटर को फाइनेंस के साथ खरीदा जा सकता है. (New Bike on EMI)
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें:
MBBS सीट मांग रही इस लड़की की चालाकी देख कोर्ट भी रह गया दंग, लगाया भारी भरकम जुर्माना… | NEET UG