.

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में मिले 279 नए संक्रमित, 1 की मौत l ऑनलाइन बुलेटिन

रायपुर l (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) l छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर देशभर में दहशत और चिंता है। इधर शनिवार को 279 नए केस मिले हैं। वहीं कोरोना से 1 मरीज की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ में अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 1017 पहुंच गई है। शुक्रवार को कुल 23 हजार 590 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें यह नए केस मिले हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर अब 0.75 से बढ़कर 1.18 प्रतिशत हो गई है।

 

छत्तीसगढ़ में लगातार केस बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ में फिलहाल ओमिक्रॉन का 1 भी मामला नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने जांच बढ़ाने और कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का आदेश जारी किया है।

 

स्वास्थ्य विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार शनिवार को रायपुर में सबसे ज्यादा 73 नए केस मिले हैं। इसके बाद बिलासपुर में 58, रायगढ़ में 50, दुर्ग में 24, कोरबा में 16, दुर्ग, जशपुर में 12, जांजगीर-चांपा में 11, पेंड्रा-गौरेला में 7 एवं सूरजपुर में 5 नए केस मिले हैं।

 

वहीं प्रदेश के 9 जिलों में कोरोना के 1 भी केस सामने नहीं आए हैं। 279 नए सक्रिय संक्रमितों को मिलाकर अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1017 पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार को 106 और गुरुवार को 150, शुक्रवार को 190 नए केस मिले थे। पिछले 3 दिनों से प्रदेश में हर दिन 100 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। शनिवार को कोरोना के 9 मरीजों ने होम आइसोलेशन पूरा किया तो वहीं 25 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 13 हजार 601 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख 8 हजार 666 पहुंच गया है।

 

रायपुर में कोरोना ने पसारे पांव, कंटेनमेंट जोन की वापसी

 

छत्तीसगढ़ में फिलहाल ओमिक्रॉन का 1 भी मामला नहीं है, इसके बाद भी सरकार अलर्ट मोड पर है। रायपुर शहर के दर्जनभर इलाकों को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है। 2 से अधिक कोरोना केस सामने आने की वजह से बूढ़ापारा, चौबे कालोनी, आमासिवनी, संतोषी नगर, चंगोराभाठा तथा मोवा में 2 इलाके को प्रतिबंधित किया गया है।

 

कोरोना की संभावित तीसरी लहर और ओमिक्रॉन की रोकथाम के लिए राजधानी को एलर्ट मोड़ पर रखा गया है। जिला प्रशासन द्वारा सख्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। नियम के मुताबिक जिस इलाके में कोरोना के 2 अथवा ज्यादा केस सामने आते हैं, उस इलाके के कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।

 

पूरे प्रदेश में रायपुर के बाद रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग में ज्यादा केस मिल रहे हैं।

 


Back to top button