.

आवेदन आमंत्रित…वॉक इन इंटरव्यू 2 एवं 3 मई को…देखे डिटेल | CG Minor Instructor Recruitment

LCG- Minor Instructor Recruitment: Application invited : रायपुर | [जॉब बुलेटिन] | Football training centers are being started in Kasdol in the district under the Khelo India scheme by the Ministry of Sports and Youth Affairs and Sports Authority of India, Government of India. For which 1 temporary instructor is to be appointed for the training center. Eligibility for the selected coach: International player in football or representation in senior category National Open Championship (organized by Football Federation) or representation and training work in inter-university football competition. The selected football coach will be given a salary of Rs 25 thousand per month as per the prevailing rules of the government.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारत सरकार खेल मंत्रालय और युवा कार्य एवं भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया योजना के तहत जिले में फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र कसडोल, बलौदाबाजार में प्रारंभ किये जा रहे है। जिसके लिए प्रशिक्षण केन्द्र के लिए 1 अस्थायी रूप से प्रशिक्षक नियुक्त किया जाना है। (CG- Minor Instructor Recruitment)

 

चयनित प्रशिक्षक के लिए योग्यता फुटबॉल में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी या सीनियर वर्ग की नेशनल ओपन चैम्पियनशिप (फुटबॉल महासंघ द्वारा आयोजित) में प्रतिनिधित्व या अंतर विश्व विद्यालयीन फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व एवं प्रशिक्षण कार्य का अनुभव होना चाहिए.

 

चयनित फुटबाल प्रशिक्षक को प्रतिमाह 25 हजार रूपये का वेतन शासन के प्रचलित नियमानुसार प्रदान किया जायेगा।

 

चयनित प्रशिक्षक को राज्य सरकार के किसी भी मद से वेतन भुगतान नहीं होगा और न ही चयनित प्रशिक्षक राज्य सरकार या स्थानीय प्रशासन वेतन की मांग कर सकेगा। (CG- Minor Instructor Recruitment)

 

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 2 मई एवं 3 मई 2023 को दोपहर 2 बजे कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी,खेल एवं युवा कल्याण विभाग आर.टी.ओ. परिसर बलौदाबाजार-भाटापारा में किया जायेगा। (CG- Minor Instructor Recruitment)

 

इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग, आर.टी.ओ. परिसर बलौदाबाजार-भाटापारा में 26 अप्रैल 2023 तक जमा कर सकते है।

 

अधिक जानकारी हेतु जिले के वेबसाईट एचटीटीपीएस//बलौदाबाजार डॉट जीओव्ही डॉट इन से आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते है।

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

कोरोना के बढ़ते केस देख मई में फिर से भारत में लगेगा लॉकडाउन? रोजाना मिलेंगे 15000 नए मरीज | Corona Update in India


Back to top button