.

Artificial Pound Scheme : जानें कृत्रिम तालाब बनाने की विधि, होगी लाखों में कमाई, शानदार है ये कृषि बिजनेस, ऐसे उठाएं लाभ…

Artificial Pound Scheme : नई दिल्ली | [सरकारी योजना] | Fish farming is becoming increasingly profitable business for the farmers. The major reason for which is that the pond is also used for many other purposes. Such as aquaculture, duck farming, fish farming and irrigation. In this way farmers can earn all round by making a pond. This is the reason why many farmers are earning well by manufacturing artificial pounds. In those areas where irrigation facilities are less, the government also gives grants for making ponds. States like Gujarat, Rajasthan, Madhya Pradesh, Bihar, Maharashtra, Uttar Pradesh and Jharkhand are leading in providing grants for pond construction. There is a lot of benefit from the construction of the pond. This is the reason why today, along with the cultivation of common crops, farmers are simultaneously doing works like pisciculture, duck farming, aquaculture by constructing ponds. And for this purpose artificial pond is better than raw pond.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : मत्स्यपालन, किसानों के लिए लगातार मुनाफे वाला बिजनेस बनता जा रहा है। जिसका बड़ा कारण यह है कि तालाब का उपयोग कई अन्य उद्देश्य के लिए भी किया जाता है। जैसे जलीय खेती, बत्तख पालन, मछली पालन और सिंचाई। इस तरह किसान एक तालाब बनाकर चौतरफा कमाई कर सकते हैं। यही वजह है कि आर्टिफिशियल पौंड का निर्माण कर बहुत सारे किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं। उन इलाकों में जहां सिंचाई की सुविधा कम है, वहां तालाब बनाने के लिए सरकार अनुदान भी देती है। तालाब निर्माण के लिए अनुदान देने वाले राज्यों में गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे राज्य अग्रणी है। तालाब के निर्माण से काफी ज्यादा फायदा होता है। यही वजह है कि आज किसान, सामान्य फसलों की खेती के साथ-साथ तालाब निर्माण कर मछलीपालन, बत्तखपालन, जलीय खेती जैसे कार्य भी एक साथ कर रहे हैं। और इस कार्य के लिए कच्चा तालाब की जगह आर्टिफिशियल तालाब ज्यादा अच्छा है। (Artificial Pound Scheme)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन के इस पोस्ट में हम आर्टिफिशियल पौंड के बारे में, तालाब की उपयोगिता, खर्च, लागत, कमाई और इसके लिए चलाई जा रही सब्सिडी योजना के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

 

कैसे बनता है आर्टिफिशियल तालाब

 

आर्टिफिशियल तालाब बनाने की प्रक्रिया सामान्य या कच्चे तालाब की तरह ही है लेकिन इस तालाब में नीचे प्लास्टिक शीट और लाइनिंग देना होता है। बड़ा सा गड्ढा खोदकर प्लास्टिक शीट और लाइनिंग को अच्छी तरह फिक्स करना होता है और प्लास्टिक शीट के ऊपर प्लास्टिक या जूट का जाल बिछाना होता है। प्लास्टिक नेट या जूट का इस्तेमाल करने के बाद तालाब को पानी से भर देना है और इसमें कुछ पाइप को भी छोड़ना है। जिससे पानी में ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि होती है। इस तरह मछलियों का स्वास्थ्य बेहतर हो पाता है। तालाब का गड्ढा 5 से 6 फीट तक होना जरूरी है, ताकि मछलियां, तालाब में सही तरह से अपने काम को पूरा कर सके और पानी में वृद्धि कर सके।(Artificial Pound Scheme)

 

शीट और नेट कहां से लें

 

मछलीपालन में शीट का इस्तेमाल जरूरी है। शीट और नेट अच्छी क्वालिटी का होना जरूरी है ताकि मछली पालन की बाधाओं को दूर कर सकें। मछली पालन के लिए जब भी शीट और नेट की खरीदी करें, आप नज़दीकी कृषि विश्ववद्यालय या नजदीकी मत्स्य पालन विभाग से ही लें। यहां से आप अच्छी क्वालिटी के बेहतरीन प्रोडक्ट की खरीदी कर पाएंगे और उचित रेट में भी इसे प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा बजट के मुताबिक बाजार से शीट और नेट की खरीदारी कर सकते हैं।

 

मछलियों को क्या खिलाएं

 

मछलियों को खिलाने के लिए आप किसी भी एग्रीकल्चर शॉप से मछलियों के लिए चारा की खरीद कर सकते हैं। एग्रीकल्चर शॉप के अलावा आप नजदीकी कृषि विभाग से भी मछलियों के लिए चारा ले सकते हैं। आर्टिफिशियल तालाब में किसानों को मछलियों को खाना भी आर्टिफिशियल तरीके से ही देना होता है। मछलियों को अच्छा और पौष्टिक आहार देने के लिए नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क करके ही चारे की खरीद करें। (Artificial Pound Scheme)

 

तालाब बनाने में खर्च

 

तालाब बनाने में खर्च तालाब के साइज और आयतन पर निर्भर करता है। अगर तालाब छोटा है, तो तालाब बनाने में खर्च करीब 1 लाख रुपए आता है लेकिन अगर तालाब बड़ा और ज्यादा आयतन वाला है तो तालाब बनाने में दो से ढाई लाख रुपए का खर्च आता है।

 

तालाब निर्माण पर कितना अनुदान मिलेगा

 

सरकार, किसानों को तालाब बनाने के लिए अनुदान देती है। ये अनुदान 50 से 90% तक भी दिए जाते हैं। अनुदान की राशि और प्रतिशत आपके राज्य के ऊपर निर्भर करता है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर किसानों को तालाब बनाने में सहायता करती है। (Artificial Pound Scheme)

 

बता दें कि सरकार, तालाब पर अनुदान के अलावा मछलीपालन पर भी भारी अनुदान देती है। योजना की ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय या मत्स्य पालन विभाग कार्यालय में संपर्क करें।

 

कितनी होगी कमाई

 

एक तालाब का निर्माण यदि किसान करते हैं तो इससे उन्हें कई लाभ होंगे। अगर बड़े तालाब का निर्माण करते हैं और उसमें मछलीपालन करते हैं। साथ ही जलीय खेती और बत्तख का पालन भी करते हैं तो इससे किसान को काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है। साथ ही बारिश के मौसम में जल का बड़े स्तर पर संचय हो पाएगा। जल का संचय करके किसान उस जल का उपयोग सिंचाई के लिए, सिंचाई के अलावा मछलीपालन आदि के लिए कर सकते हैं। इस तरह तालाब की खुदाई के बाद एक एकड़ में तालाब की खुदाई करते हैं तो किसान हर साल औसतन 10 से 12 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं।(Artificial Pound Scheme)

 

कैसे अनुदान मिलेगा

 

तालाब निर्माण पर अनुदान लेने के लिए आप अपने राज्य के कृषि विभाग या मत्स्यपालन विभाग की वेबसाइट पर जाएं। भारत के ज्यादातर राज्यों में तालाब निर्माण पर अनुदान दिया जाता है। अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन जानकारी न मिले तो आप अपने नजदीकी किसान सलाहकार, कृषि विभाग कार्यालय या मत्स्यपालन विभाग कार्यालय या एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से इस विषय में जानकारी ले सकते हैं। इससे आपको अपने क्षेत्र में चल रही तालाब निर्माण योजना की सटीक जानकारी मिल जाएगी और उसका लाभ भी मिल जाएगा।

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Artificial Pound Scheme

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

My Bill – My Right : 5 किलो चीनी खरीदने पर मिल सकते हैं 1 करोड़, जानें क्या है सरकार की योजना, ऐसे मिलेगा लाभ | मेरा बिल- मेरा अधिकार


Back to top button