.

My Bill – My Right : 5 किलो चीनी खरीदने पर मिल सकते हैं 1 करोड़, जानें क्या है सरकार की योजना, ऐसे मिलेगा लाभ | मेरा बिल- मेरा अधिकार

My Bill – My Right : नई दिल्ली | [सरकारी योजना] | To make the common man aware and to prevent tax evasion, the central government is going to start the “Mera Bill Mera Adhikar” campaign. Under this campaign, you can win prizes up to Rs 1 crore by making a purchase of Rs 200. You just have to do one thing, whatever goods you buy from the market, you have to take a firm bill from the shopkeeper. Now you have to upload this bill as proof on my bill my rights app. After this its lottery will be drawn. Under this campaign, you can win a prize of up to one crore rupees. For example, if you have bought five kilos of sugar from a shop, then you will have to take a bill for it and show this bill to the government. After this, lucky draw will be announced by the government through lottery. In this you can win up to one crore rupees.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आम व्यक्ति को जागरूक करने और टैक्स चोरी को रोकने के लिए केंद्र सरकार “मेरा बिल मेरा अधिकार” अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान के तहत आप 200 रुपए की खरीददारी करके एक करोड़ रुपए तक का पुरस्कार जीत सकते हैं। बस आपको एक काम करना होगा, आप बाजार से जो भी सामान खरीदें उसका पक्का बिल आपको दुकानदार से लेना होगा। अब इस बिल को प्रमाण के रूप में आपको मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप पर अपलोड करना होगा। इसके बाद इसकी लॉटरी निकाली जाएगी। इस अभियान के तहत आप एक करोड़ रुपए तक प्राइज जीत सकते हैं। उदाहरण के लिए आपने किसी दुकान से पांच किलो चीनी खरीदी है तो अपको इसका बिल लेना होगा और इस बिल को सरकार को दिखाना होगा। इसके बाद सरकार की ओर से लॉटरी के माध्यम से लक्की ड्रा की घोषणा की जाएगी। इसमें आप एक करोड़ रुपए तक जीत सकते हैं। तो आइये इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं…

 

क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार योजना

 

केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी चोरी को रोकने के उद्देश्य से मेला बिल मेरा अधिकार योजना एक सितंबर से शुरू की जा रही है। इस योजना में प्राइज जीतने के लिए आपको अपनी हर खरीद के साथ बिल लेना जरूरी होगा। अब इन बिलों के आधार पर ही आपको प्राइज के लिए चुना जाएगा। पुरस्कार लॉटरी द्वारा निकाले जाएंगे। इस स्कीम में एक करोड़ रुपए तक के पुरस्कार जीतने का मौका सरकार की ओर से दिया जा रहा है। (My Bill – My Right)

 

क्यों शुरू की जा रही है मेरा बिल मेरा अधिकार योजना

 

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू करने के पीछे सरकार का सबसे बड़ा मकसद जीएसटी की चोरी करने वाले लोगों पर लगाम लगाना है ताकि राजस्व को होने वाली हानि को रोका जा सके। इसके लिए सरकार मेरा बिल मेरा अधिकार योजना लेकर आ रही है ताकि लोगों को अपने द्वारा बाजार से सामान की खरीद का पक्का बिल मिले ताकि प्रत्येक सामान पर लगने वाला जीएसटी सरकार को प्राप्त हो सके। अक्सर देखने में आता है कि अधिकांश दुकानदार ग्राहकों को बिना बिल के सामान बेच देते हैं। इससे दुकानदार और ग्राहक को दोनों को लाभ होता है। दुकानदार को सामान पर लगने वाला जीएसटी नहीं लेना पड़ता जिससे ग्राहक को समान सस्ता मिल जाता है और दुकानदार का सामान बिना बिल के बिक जाता है, जबकि इससे सरकार को हर माह करोड़ों रुपए का चूना लगता है। ऐसे में सरकार ने आमजन को इस अभियान में शामिल किया है ताकि हर ग्राहक की बिल लेने की आदत बने जिससे दुकानदार जीएसटी की चोरी नही कर पाएं। (My Bill – My Right)

 

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना से क्या होगा लाभ

 

केंद्र सरकार की ओर एक सितंबर से शुरू हो रही इस योजना से यह लाभ होगा कि हर ग्राहक को अपने द्वारा खरीदे गए सामान का बिल मांगने की आदत हो जाएगी जिससे ग्राहक गलत वस्तु दुकानदार द्वारा दिए जाने पर अपने अधिकार का उपयोग कर सकेगा। इसकी शिकायत उपभोक्ता मंच में कर सकेगा और ठगी से बच सकेगा। इस काम में यह बिल प्रमाण के रूप में प्रस्तुत किया जा सकेगा। वहीं दुकानदार सरकार को करोड़ रुपए की जीएसटी का चूना नहीं लगा पाएंगे जिससे सरकार को होने वाली राजस्व की हानि रूकेगी।

 

सबसे पहले कहां शुरू की जा रही है यह योजना

 

केंद्र सरकार की ओर से मेरा बिल मेरा अधिकार के नाम से एक इनवॉयस प्रोत्साहन योजना शुरू की जा रही है। जिसे सबसे पहले पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में असम, गुजरात और हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेशों पुडुचेरी, दादरा व नगर हवेली और दमन व दीव से शुरू किया जाएगा। यदि यहां ये सफल होता है तो इसे अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा। (My Bill – My Right)

 

कितना होगा इनवॉयस का न्यूनतम मूल्य

 

उपरोक्त जगहों के जीएसटी पंजीकृत आपूर्तिकर्ताओं द्वारा उपभोक्ताओं को जारी किए गए सभी बी2बी इनवॉयस इस योजना के लिए उपयुक्त पात्र होंगे। लकी ड्रॉ में शामिल किए जाने इनवॉक्स का न्यूनतम मूल्य 200 रुपए रखा गया है यानी आपको कम से कम एक बार में 200 रुपए का समान तो खरीदना होगा जिसका बिल भी लेना होगा।

 

कितना होगा इनवॉयस का अधिकतम मूल्य

 

लकी ड्रॉ में शामिल होने के लिए आप एक महीने में अधिकतम 25 बिल अपलोड कर सकते हैं। एक बिल कम से कम 200 रुपए की खरीदारी का होना चाहिए।

 

पुरस्कार के लिए कहां करना होगा इन बिलों को अपलोड

 

आप इन इनवॉयस को आईओएस और एंड्रॉइड पर उपलब्ध मोबाइल एप्लीकेशन मेरा बिल मेरा अधिकार पर अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसके वेब पोर्टल ‘web.merabill.gst.gov.in’ पर भी इसे अपलोड कर सकते हैं। आपको अपलोड किए गए प्रत्येक इनवॉयस के लिए एक पावती संदर्भ संख्या (एआएन) सृजित की जाएगी जिसका उपयोग पुरस्कारों के ड्रॉ के लिए किया जाएगा। विजेताओं का चयन नियमित अंतराल जो मासिक या तिमाही हो सकता है पर बेतरतीब या रैंडम ड्रॉ की विधि द्वारा किया जाएगा। (My Bill – My Right)

 

कौन ले सकता है योजना में हिस्सा

 

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में भारत के सभी निवासी भाग ले सकते हैं। चाहे उनका राज्य या केंद्र शासित प्रदेश कोई भी क्यों न हो, वे इस योजना के तहत पुरस्कार जीत सकते हैं।

 

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत दिए जाने वाले पुरस्कारों का विवरण

 

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत 10,000 रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। योजना के तहत दिए जाने वाले पुरस्कारों का विवरण इस प्रकार से है (My Bill – My Right)

 

 

अवधि पुरस्कारों की संख्या पुरस्कार की राशि (रुपए में)
मासिक 800 10,000 रुपए
मासिक 10 10,00,000 रुपए
तिमाही (बंपर ड्रॉ) 2 1,00,00,000 रुपए

 

 

  • उरोपक्त पुरस्कारों के लिए पिछले महीने के दौरान जारी किए गए सभी बी2बी इनवॉयस जो अगले महीने की 5 तारीख तक संबंधित एप्लीकेशन पर अपलोड किए जाएंगे, वे ही मासिक ड्रॉ के लिए पात्र माने जाएंगे।
  • वहीं बंपर पुरस्कार के लिए पिछले 3 महीनों में अपलोड (बंपर ड्रॉ के महीने की 5 तारीख तक) किए गए सभी इनवॉयस के लिए तिमाही ड्रॉ निकाला जाएगा।

 

इन वॉयस अपलोड करते समय आपको क्या-क्या वितरण करना होगा अपलोड

 

मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप पर बिल अपलोड करते समय आपको आपूर्तिकर्ता का जीएटीआईएन, इनवॉयस संख्या, इनवॉयस की तिथि और इनवॉयस का मूल्य के साथ ही ग्राहक का राज्य अथवा केद्र शासित प्रदेश की जानकारी अपलोड करनी होगी। ध्यान रहे निष्क्रिय या नकली जीएसटीआईएन वाले डुप्लीकेट अपलोड और इनवॉयस को सिस्टम अस्वीकार कर देगा। विजेताओं को अलर्ट अथवा सूचना केवल ऐप या वेब पोर्टल पर एसएमएस अथवा पुश नोटिफिकेशन के माध्यम से दी जाएगी। वहीं पुरस्कार विजेता व्यक्ति से अनुरोध किया जाएगा कि वे उन्हें सूचित करने की तारीख (एसएमएस/ऐप/वेब पोर्टल नोटिफिकेशन की तिथि) से 30 दिनों की अवधि के अंदर ऐप अथवा वेब पार्टल के माध्यम से कुछ अतिरिक्त जानकारी जैसे- पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण आदि उपलब्ध कराए ताकि उक्त बैंक खाते के जरिये उन्हें जीते हुए पुरस्कार को उन तक भेजा जा सके। यह योजना एक साल की अवधि तक के लिए चलाई जाएगी।

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

My Bill - My Right
My Bill – My Right

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

SBI ने अपने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट! यह नया वायरस आपके खाते को कर सकता है खाली, हो जाये सावधान | SBI Alert


Back to top button