.

ATM में डेबिट कार्ड से निकालते हैं कैश ? तो जान लीजिये ये जरुरी नियम, नहीं तो… | ATM Cash Withdrawal

ATM Cash Withdrawal : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Since the introduction of ATM facility, people rarely go to the bank to withdraw money. When they also need cash, they immediately take their ATM card and reach the ATM machine near them. But every bank gives its customers the facility to withdraw money from ATMs for free up to a limited limit during a month, which depends on the type of savings account chosen by the customer.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : ATM की सुविधा आने के बाद से लोग पैसे निकालने के लिए बेहद कम ही बैंक जाते हैं. जब उन्हें भी कैश की जरुरत पड़ती है, तुरंत ही अपना ATM कार्ड लेकर अपने आस-पास लगे ATM मशीन पर पहुंच जाते हैं. लेकिन हर बैंक अपने कस्टमर्स को एक महीने के दौरान सीमित लिमिट तक ही ATM से फ्री में पैसे निकालने की सुविधा देते हैं, जो कस्टमर की तरफ से चुने गए सेविंग अकाउंट के प्रकार पर निर्भर करता है. (ATM Cash Withdrawal)

 

जब भी कोई कस्टमर किसी महीने में अपना ATM उपयोग करने की लिमिट को पार कर जाता है तो बैंक फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल किसी भी तरह के ट्रांजेक्शन पर फीस लगाते हैं. इसके अलावा अगर कस्टमर किसी दूसरे बैंक के ATM से ट्रांजेक्शन करता है तब ट्रांजेक्शन फीस और दूसरे बैंक का ATM उपयोग करने का चार्ज अलग-अलग होता है. (ATM Cash Withdrawal)

 

पिछले साल जून में, RBI ने बैंकों को एक महीने में फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट के बाद हर ट्रांजेक्शन पर 21 रुपये तक चार्ज करने की परमिशन दी थी. अब इस साल 10 जून को RBI की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, कस्टमर हर महीने में अपने बैंक के ATM से फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल सहित कुल पांच फ्री ट्रांजेक्शन के लिए पात्र हैं. जबकि दूसरे बैंकों के ATM से फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट मेट्रो सिटी में तीन और नॉन-मेट्रो सिटी में पांच है. (ATM Cash Withdrawal)

 

फ्री ट्रांजेक्शन के बाद होने वाले हर ट्रांजेक्शन पर कस्टमर फीस की अधिकतम लिमिट 20 रुपये है. लेकिन बैंकों को हाई इंटरचेंज फीस की भरपाई करने और लागत में सामान्य बढ़ोतरी को देखते हुए हर ट्रांजेक्शन पर कस्टमर फीस को 21 रुपये तक बढ़ाने की अनुमति है. (ATM Cash Withdrawal)

 

SBI ATM विड्रॉल चार्ज :

 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 25000 रुपये तक के अमाउंट के लिए SBI ATM पर हर महीने पांच फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा प्रदान करता है. इस लिमिट के बाद बैंक हर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए SBI ATM पर 10 रुपये+GST और अन्य बैंक ATM पर 20 रुपये+GST फीस चार्ज करता है. (ATM Cash Withdrawal)

 

PNB ATM विड्रॉल चार्ज :

 

पंजाब नेशनल बैंक अपने कस्टमर्स को PNB ATM पर हर महीने पांच फ्री ट्रांजेक्शन देता है, जिसके बाद हर ट्रांजेक्शन पर बैंक 10 रुपये+टैक्स ट्रांजेक्शन फीस के रूप में चार्ज करता है. जबकि, पीएनबी अन्य बैंक ATM पर मेट्रो सिटी में तीन और नॉन-मेट्रो सिटी में पांच फ्री ट्रांजेक्शन की अनुमति देता है. इस लिमिट के बाद बैंक कस्टमर के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर 21 रुपये+टैक्स और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर 9 रुपये+टैक्स चार्ज करता है.

 

HDFC बैंक ATM विड्रॉल चार्ज

 

HDFC बैंक भी अपने ATM पर पांच फ्री ट्रांजेक्शन देता है. जबकि, अन्य बैंकों के ATM पर यह लिमिट मेट्रो सिटी के लिए तीन और नॉन-मेट्रो सिटी के पांच है. इस लिमिट के बाद बैंक हर फाइनेंशियल विड्रॉल पर 21 रुपये+टैक्स की फीस लेता है.

 

ICICI बैंक ATM विड्रॉल चार्ज :

 

अन्य सभी बैंको की तरह ICICI बैंक भी अपने ATM पर पांच और दूसरे बैंकों के ATM पर तीन या पांच ट्रांजेक्शन फ्री प्रोवाइड करता है. इसके बाद बैंक कस्टमर के हर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये और नॉन-फाइनेंशियल टांजैक्शन पर 8.50 रुपये चार्ज करता है.

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

ATM Cash Withdrawal

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर मिल रही सब्सिडी, जाने कैसे, यहां देखें अप्लाई करने का पूरा तरीका | Solar Panel Yojana

 


Back to top button