.

सावधान! अब बिना OTP मांगे ठग कर रहे है खाता खाली, एक छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी | Online Payment Alert

Online Payment Alert : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | On one hand, where technology is making our life easier, on the other hand, this technology is also becoming a noose around people’s neck in many ways. However, at present we will only talk about cyber fraud. You must have heard how the OTP received on the phone was asked from such and such a person and as soon as the OTP was given, the money was lost from his account.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : एक तरफ जहां टेक्नोलॉजी हमारा जीवन आसान कर रही है तो दूसरी ओर यही टेक्नोलॉजी कई तरीकों से लोगों के गले का फंदा भी बन रही है. बहरहाल हम फिलहाल केवल साइबर ठगी की बात करेंगे. आपने सुना ही होगा कि कैसे फलाने व्यक्ति से फोन पर आया ओटीपी मांगा गया और ओटीपी देते ही उनके खाते से पैसे उड़ गए. (Online Payment Alert)

 

अब चूंकि ये बात फैल चुकी है और लोग पहले से अधिक सतर्क हो गए हैं तो ठगों ने नया तरीका ढूंढ लिया है. नए तरीके में बैंक से लिंक आपके यूपीआई खाते को टारगेट किया जा रहा है. कई लोगों के साथ हो चुके ऐसे वाकये को आपके लिए भी जानना जरूरी है ताकि आप इसका शिकार न हो. (Online Payment Alert)

 

अगर कोई भी अनजान व्यक्ति आपसे फोन पर इस तरह का काम करने को कहे तो तुरंत फोन काट दें और नंबर को रिपोर्ट कर दें. इससे आप खुद को तो सुरक्षित तो करेंगे ही और भी लोगों की मदद कर पाएंगे. टेक्नोलॉजी में जैसे-जैसे उन्नति हो रही है लोगों को घर बैठे मिलने वाली सुविधाएं भी बढ़ती जा रही हैं. लेकिन जैसे हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं इस सिक्के के भी हैं. (Online Payment Alert)

 

एक तरफ जहां टेक्नोलॉजी हमारा जीवन आसान कर रही है तो दूसरी ओर यही टेक्नोलॉजी कई तरीकों से लोगों के गले का फंदा भी बन रही है. बहरहाल हम फिलहाल केवल साइबर ठगी की बात करेंगे. आपने सुना ही होगा कि कैसे फलाने व्यक्ति से फोन पर आया ओटीपी मांगा गया और ओटीपी देते ही उनके खाते से पैसे उड़ गए. अब चूंकि ये बात फैल चुकी है और लोग पहले से अधिक सतर्क हो गए हैं तो ठगों ने नया तरीका ढूंढ लिया है. (Online Payment Alert)

 

नए तरीके में बैंक से लिंक आपके यूपीआई खाते को टारगेट किया जा रहा है. कई लोगों के साथ हो चुके ऐसे वाकये को आपके लिए भी जानना जरूरी है ताकि आप इसका शिकार न हो. अगर कोई भी अनजान व्यक्ति आपसे फोन पर इस तरह का काम करने को कहे तो तुरंत फोन काट दें और नंबर को रिपोर्ट कर दें. इससे आप खुद को तो सुरक्षित तो करेंगे ही और भी लोगों की मदद कर पाएंगे. (Online Payment Alert)

 

ठग से सामना

 

इसके बाद राहुल ने उससे कहा कि वह समझ चुका है कि आप कोई कस्टमर केयर नहीं बल्कि एक ठग हैं. साथ ही राहुल ने उसे ये भी बताया कि उसने इस घटना की एक वीडियो बना ली है. ये सुनते ही ठग गुस्सा हो गया और वीडियो डिलीट करने की धमकी दी. इसके बाद फोन काट दिया. (Online Payment Alert)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Online Payment Alert

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ईसीजी तकनीशियन के 241 पदों में निकली सीधी भर्ती, 12वी पास योग्यता | Rajasthan ECG Technician Bharti 2023

 


Back to top button