.

अब बिजली का बिल हो जायेगा आधा! सरकारी सब्सिडी का उठाएं फायदा, आज ही करें ये काम, यहां देखे पूरी डिटेल | Electricity Bill

Electricity Bill : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Electricity consumption is increasing in India and green energy has become the most attractive option. According to one figure, 92 per cent of the new power added in India in 2022 was based on solar and wind alone. Green energy is thus becoming almost the only source of energy in the country.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारत में बिजली की खपत बढ़ रही है और ग्रीन एनर्जी सबसे आकर्षक विकल्प बन गया है। एक आंकड़े के मुताबिक, 2022 में भारत में जोड़ी गई 92 फीसदी न्यू पॉवर अकेले सोलर और एयर पर आधारित थी। हरित ऊर्जा इस प्रकार देश में ऊर्जा का लगभग एकमात्र स्रोत बनता जा रहा है। (Electricity Bill)

 

सौर पैनल से बचाएं अपनी कमाई-

 

वहीं निवेशक भी पैसा लगाने और रिटर्न पाने के लिए इस सेक्टर में तेजी से निवेश कर रहे हैं। ऐसा कहना है लूम सोलर के सहसंस्थापक अमोल आनंद का। उनका कहना है कि उन्होंने ग्रीन एनर्जी के तहत ऐसे काफी सारे प्रोडक्टस बनाएं हैं जो आम आदमी के खर्च को काफी हद तक बचा सकते हैं और तो और इसके साथ ही लोग सरकार से भारी सब्सिडी भी पा सकते हैं। (Electricity Bill)

 

ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं-

 

जहां देश में बेरोजगारी का संकट छाया हुआ है ऐसे में सरकार की कुछ ऐसी योजनाएं भी हैं जो यदि आम आदमी तक पहुंच जाए तो वह सुख-चैन के साथ अपना सुखद जीवन बिता सकता है। अमोल आनंद बताते हैं कि भारत सरकार लगातार हरित ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। निश्चित तौर पर यह हरित क्रांति का युग है। उनका कहना कि यह योजना न केवल उपभोक्ता के लिए है बल्कि देश का कोई भी नागरिक डिस्ट्रीब्यूटर बनकर उनके साथ जुड़कर लाभ कमा सकता है। (Electricity Bill)

 

प्रत्येक शहर में उनका एक डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त है। बेहद कम निवेश के साथ अपने व्यापार की शुरुआत की जा सकती है। सरकारी मदद के अलावा बैंक भी हाथ बढ़ा रहे हैं। इसमें कोई भी व्यक्ति एक महीने में 30 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक कमा सकता है। (Electricity Bill)

 

सौर पैनलों में भी सुपर SHARK Bi-Facial Solar Panel-

 

यह लूम सोलर द्वारा निर्मित सौर पैनलों की सुपर हाई-दक्षता में से एक है। शार्क बायफेशियल एक सोलर पैनल है जो आगे और पीछे से बिजली पैदा करता है। यदि शार्क बायफेशियल सोलर पैनल को ऐसी जगह स्थापित किया जाता है जो प्रकृति में रिफ्लेक्टिड होती है, जैसे कि घास, आरसीसी छत, सफेद पेंट और जमीन से 1.5 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित होने पर इसमें 7- 20% अतिरिक्त उत्पादन हो सकता है। (Electricity Bill)

 

SHARK सोलर पैनल जर्मनी के प्योर मोनोपर्क सोलर- टेक्नोलॉजी से बने हैं। यह सामने/पीछे से बिजली उत्पन्न करता है और ग्राहक से केवल सामने की तरफ बिजली के लिए शुल्क लिया जाता है। यह उच्चतम वाट क्षमता वाला सौर पैनल है, जो स्टेबलिस लागत जैसे स्टैंड, सिविल वर्क, वायर, कनेक्टर आदि की लागत को कम करता है। (Electricity Bill)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Electricity Bill

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सावधान! अब बिना OTP मांगे ठग कर रहे है खाता खाली, एक छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी | Online Payment Alert

 


Back to top button