.

केन्द्रीय कर्मचारियों को एकसाथ म‍िलेगा इन 3 भत्‍तों का फायदा, साथ ही DA में भी होगी बढ़ोत्तरी.. | 7th Pay Commission

Ll7th Pay Commission DA Hike : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Good news for central employees, now they will get the benefit of 3 allowances at once. The dearness allowance of the employees is to be increased once again by the central government. The increased dearness allowance will be applicable from July 1. But with the increase in dearness allowance, the employees will get many benefits. This will bring a bumper hike in his salary. Actually, along with increasing the dearness allowance from the government side, other allowances also increase. Employees and pensioners will start getting its benefits from July 2023. However, no announcement has been made regarding this yet.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, अब एक साथ मिलेगा 3 भत्तो का लाभ. केंद्र सरकार की तरफ से एक बार फ‍िर कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता बढ़ाया जाना है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्‍ता 1 जुलाई से लागू होगा. लेक‍िन महंगाई भत्‍ते में इजाफे के साथ ही कर्मचार‍ियों को कई तरह का फायदा होगा. इससे उनकी सैलरी में बंपर हाइक आएगा. दरअसल, सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ ही अन्‍य भत्‍तों में भी इजाफा होता है. कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका फायदा जुलाई 2023 से मि‍लना शुरू होगा. हालांक‍ि इसको लेकर अभी घोषणा नहीं की गई है. (7th Pay Commission DA Hike)

 

पीएफ और ग्रेच्युटी में भी उछाल आएगा :

 

कर्मचार‍ियों को 1 जुलाई से ज‍िन भत्‍तों का फायदा म‍िलेगा, उनमें ट्रैवल अलाउंस और सिटी अलाउंस शामिल हैं. इसके अलावा महंगाई भत्‍ता बढ़ने पर प्रोविडेंट फंड और ग्रेच्युटी में भी उछाल आएगा. कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता 42 से बढ़कर 46 फीसदी होने की उम्‍मीद है. जानकारों का कहना है DA बढ़ने का असर ट्रैवल अलाउंस (TA) पर भी पड़ेगा. (7th Pay Commission DA Hike)

 

कर्मचार‍ियों और पेंशनर्स की मौज हो जाएगी

 

केंद्रीय कर्मचारियों को रिटायरमेंट बेनिफिट भी म‍िलने की उम्‍मीद है. महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने से उनकी सैलरी, प्रोविडेंट फंड और ग्रेच्‍युटी भी बढ़ेगी. दरअसल, पीएफ और ग्रेच्‍युटी की गणना बेस‍िक सैलरी+महंगाई भत्‍ते के आधार पर होती है. डीए बढ़ने पर इन भत्‍तों में बढ़ोतरी होना तय है. इस बदलाव के बाद केवल कर्मचार‍ियों ही नहीं, पेंशनर्स की भी मौज हो जाएगी. इससे उनके महंगाई राहत (DR) में बदलाव आएगा. (7th Pay Commission DA Hike)

 

महंगाई राहत बढ़कर 46 फीसदी होने की उम्‍मीद

 

महंगाई भत्‍ते के साथ महंगाई राहत भी ल‍िंक होता है. कर्मचारी की सेवान‍िवृत्‍त‍ि के बाद यह महंगाई राहत के तौर पर म‍िलता है. महंगाई राहत भी 42 प्रत‍िशत से बढ़कर 46 फीसदी होने की उम्‍मीद है. इससे कर्मचार‍ियों की मंथली पेंशन बढ़कर आएगी. डीए की बढ़ोतरी का ऐलान स‍ितंबर से हो सकता है. लेक‍िन यह म‍िलना 1 जुलाई से शुरू होगा. इस बारे में अभी तक सरकार की तरफ से क‍िसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है. (7th Pay Commission DA Hike)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ के इस जिले में इन पदों पर निकली सरकारी नौकरी भर्ती, 26 मई तक कर सकते है आवेदन | CG JOB NEWS


Back to top button