.

Audio वायरल; ‘तुम स्मार्ट हो, मुझे अच्छी लगती हो, घर आ जाओ’, शिवपुरी DEO ने लेडी टीचर संग किया फ्लर्ट, हुए सस्पेंड | ऑनलाइन बुलेटिन

भोपाल | [मध्य प्रदेश बुलेटिन] | शिवपुरी में डीईओ (जिला शिक्षा अधिकारी) संजय श्रीवास्तव और एक महिला टीचर की फोन पर बातचीत का एक ऑडियो (Audio) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वायरल ऑडियो में डीईओ संजय श्रीवास्तव और महिला टीचर के बीच हुई बातचीत के दौरान पूरे रंगीन मिजाज वाले अंदाज में उसे ऑफर पर ऑफर देते सुनाई दे रहे हैं। कभी वह महिला की खूबसूरती की तारीफ करते हैं तो कभी उसके फोटो मंगाने और उसे घुमाने ले जाने, चाय पर घर बुलाने जैसी बातचीत कर रहे हैं।यह वायरल ऑडियो शिवपुरी से भेापाल तक और विपक्ष से सत्ता के गलियारों तक शिक्षा विभाग की पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता हुआ दिख रहा है।

 

इस वायरल ऑडियो में डीईओ संजय श्रीवास्तव अपने अधीन आने वाले एक स्कूल की महिला टीचर संग फ्लर्ट करते हुए और पद की गरिमा को खूंटी पर टांग कर तबादला प्रक्रिया का खुद मखौल उड़ाते नजर आ रहे हैं। महिला टीचर के खुद के तबादले के प्रश्न पर डीईओ कह रहे हैं कि मैंने तो तुम्हें खुद तबादले का ऑफर किया था।

 

ऑनलाइन (online) प्रक्रिया अपनी जगह है, यहां आम जनता के लिए सिस्टम अलग है और मंत्री का सिस्टम अलग। इतना ही नहीं, डीईओ इस ऑडियो में यह तक कह रहे हैं कि कल ही मंत्री जी के यहां से फोन आया था और एक नाम बढ़ाया है। हमने कल 30 सितंबर को ही सब सूची फाइनल करके आगे भेज दी थी।

 

कुल मिलाकर डीईओ की यह चर्चा आने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व सरकार और विभाग के निष्पक्ष पारदर्शी, सिफारिश व भ्रष्टाचार मुक्त तबादला सिस्टम की कलई खोलने वाला है।

 

वायरल ऑडियो में डीईओ संजय श्रीवास्तव और महिला टीचर के बीच हुई बातचीत के दौरान पूरे रंगीन मिजाज वाले अंदाज में उसे ऑफर पर ऑफर देते सुनाई दे रहे हैं। कभी वह महिला की खूबसूरती की तारीफ करते हैं तो कभी उसके फोटो मंगाने और उसे घुमाने ले जाने, चाय पर घर बुलाने जैसी बातचीत कर रहे हैं। इसी दौरान टीचर से डीईओ खुद यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैं हूं ना, तुम तो स्कूल से जल्दी घर लौट आया करो, गांव के मोड़ी-मोड़ा हैं, सब चलता है।

 

इतना ही नहीं, शहर में पोस्टिंग के बाद बीच में जब चाहे तब घर आने, ट्यूशन पढ़ाने जैसी छूट का ऑफर भी डीईओ इस ऑडियो में देते सुने जा सकते हैं। हद तो तब हो गई, जब इस ऑडियो के एक अंश में बेहद गोपनीय जिले के क्लर्क संवर्ग और चपरासियों के ट्रांसफर की सूची फाइनल होने की जानकारी साहब अपने अधीनस्थ इस टीचर को यह कह कर बता रहे हैं कि यह बेहद गोपनीय है, इस बारे में मैंने अपनी पत्नी को भी नहीं बताया।

 

वायरल ऑडियो में डीईओ, टीचर को पहले तो ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि तुम मेरी खास हो, इसलिए मैंने तो तुम्हें खुद प्रपोजल दिया था, लेकिन तुम नहीं आईं। इस पर टीचर निवेदन कर रही है तो डीईओ कहते हैं तुम ऑनलाइन (online) फार्म भरो, शहर के क्रमांक-2 स्कूल में सामाजिक विज्ञान विषय के लिए भर दो मैं देख लूंगा।

 

डीईओ ने किया आरोपों से इनकार

 

विभाग के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो इस ऑडियो के बाद हाल ही में उस महिला टीचर पर बेहद मेहरबानी दिखाई गई है और शहर के एक विद्यालय में अटैच करने की चर्चा भी है। वहीं, डीईओ शिवपुरी संजय श्रीवास्तव का कहना है कि मैं तो कभी किसी से बात करता ही नहीं हूं। वह बातचीत किसकी है, मैं समझ नहीं पा रहा हूं। वह ऑडियो मेरा नहीं है, किसका है मैं दिखवाता हूं।

 

डीईओ संजय श्रीवास्त को किया गया सस्पेंड

 

जिले के शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव का विवादित ऑडियो वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। इसे लेकर लोक शिक्षण संचालनालय से आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें लिखा है कि शिक्षिका से ट्रांसफर संबंधी अमर्यादित बातचीत पूर्णता अशोभनीय है। यह कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होकर गंभीर कदाचरण पदीय गरिमा के विपरीत एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है।

 

डीईओ ने किया आरोपों से इनकार

 

विभाग के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो इस ऑडियो के बाद हाल ही में उस महिला टीचर पर बेहद मेहरबानी दिखाई गई है और शहर के एक विद्यालय में अटैच करने की चर्चा भी है। वहीं, डीईओ शिवपुरी संजय श्रीवास्तव का कहना है कि मैं तो कभी किसी से बात करता ही नहीं हूं। वह बातचीत किसकी है, मैं समझ नहीं पा रहा हूं। वह ऑडियो मेरा नहीं है, किसका है मैं दिखवाता हूं।

डीईओ संजय श्रीवास्त को किया गया सस्पेंड

 

जिले के शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव का विवादित ऑडियो वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। इसे लेकर लोक शिक्षण संचालनालय से आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें लिखा है कि शिक्षिका से ट्रांसफर संबंधी अमर्यादित बातचीत पूर्णता अशोभनीय है। यह कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होकर गंभीर कदाचरण पदीय गरिमा के विपरीत एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है।

 

ये भी पढ़ें:

महज 200 रुपये के लिए दिवाली मनाने घर आ रहे शख्स को GRP जवानों ने ट्रेन से धक्का देकर उतारा मौत के घाट, 2 जवान गिरफ्तार | ऑनलाइन बुलेटिन

 

 


Back to top button