.

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न का हार्ट अटैक से निधन, 52 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा l ऑनलाइन बुलेटिन

नई दिल्ली l (नेशनल बुलेटिन) l ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। फॉक्स क्रिकेट ने इसकी जानकारी दी है। पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। उनके निधन की खबर से पूरे क्रिकेट जगत में शौक की लहर है। वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट चटकाए थे। उनके नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 194 मैचों में 293 विकेट दर्ज हैं। प्रथम श्रेणी उनके नाम 1319 विकेट झटके थे।

 

वॉर्न ने 1992 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने करीब 16 साल तक क्रिकेट के मैदान पर अपना राज किया। वह 1999 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मेंबर भी थे। फाइनल में उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। वह 1993 से 2003 तक पां बार एशेज सीरीज जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे थे।

 

 

 

 

फॉक्स स्पोर्ट ने शेन वॉर्न की मैनेजमेंट एजेंसी के हवाले से बताया कि शेन वॉर्न थाईलैंड के एक विला में थे, जहां वह सुबह बेहोशी की अवस्था में पाए गए़। इसके बाद मेडिकल टीम की पूरी कोशिशों के बाद भी उन्हें होश में नहीं लाया जा सका। ऐसा माना जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से शेन वॉर्न का निधन हुआ है। बयान में आगे कहा गया है कि शेन वॉर्न थाईलैंड के कोह सामुई द्वीप में थे और वहां अपने विला में रह रहे थे। शेन वॉर्न के परिवार ने निजता का सम्मान करने की अपील की है।

 

महान स्पिनरों में से एक वॉर्न ने शुक्रवार को ही एक एक ट्वीट भी किया था, जिसकी भी स्टोरी उन्होंने लगाई। गुरुवार की रात को सोने से पहले उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक इंस्टा स्टोरी लगाई थी, जिसमें उन्होंने विला की स्टोरी लगाई थी। ये विला थाईलैंड का है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “गुड नाइट फ्रॉम समुजानाविल्लास को समुई।” वहीं, एक अन्य इंस्टा स्टोरी में उन्होंने अपने एक ट्वीट की फोटो लगाई, जिसमें 12 घंटे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉड मार्श के निधन पर शोक व्यक्त किया था।


Back to top button