.

Baby Walkers : छोटे बच्चों को जल्दी चलाने की कोशिश पड़ रही भारी, बेबी वॉकर पैरों की हड्डी को कर रहा टेढ़ा, जानें डाक्टर की राय…

Baby Walkers :

 

Baby Walkers : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : चलने के पैटर्न में बदलाव : डॉक्टर का कहना है कि जिन शिशुओं को वॉकर के साथ प्रशिक्षित किया गया है, उनमें चलने के पैटर्न में स्थायी गड़बड़ी की आशंका बहुत अधिक होती है। क्योंकि छोटे बच्चों के पैरों की हड्डियां काफी नरम होती हैं। ऐसे में दबाव या बोझ पड़ने से उनमें दिक्कत आ सकती है। (Baby Walkers)

 

बेबी वॉकर नौनिहालों के पैरों की हड्डी को टेढ़ा कर रहा है। मजबूती के बजाए हड्डियों और मांसपेसियों को कमजोर बना रहा है। वहीं बिना सहारे चलने की आदत पर भी लगाम कसता है। केजीएमयू पीडियाट्रिक आर्थोपैडिक्स विभाग की ओपीडी इन परेशानियों के साथ बच्चे लाए जा रहे हैं। पीडियाट्रिक आर्थोपैडिक्स विभाग की प्रत्येक ओपीडी में 100 से 125 बच्चे हड्डी से जुड़ी बीमारियों के साथ आ रहे हैं। (Baby Walkers)

एक साल में 20 हजार से ज्यादा बच्चे ओपीडी में देखे जा रहे हैं। बहुत से बच्चों के पैरों की ऐंड़ी व घुटने में समस्या देखने को मिल रही है। बीमारी की वजह जानने के लिए डॉक्टर जांच करा रहे हैं। छह से आठ माह के बीच बच्चों के पैरों में ऐंड़ी संबंधी परेशानी की वजह वॉकर पाई गई है। ऐसे बच्चों की संख्या करीब 25 है।

 

हो रहा मांसपेसियों का विकास बाधित

माता-पिता बच्चा जल्द चल सके। इसके लिए बच्चे को वॉकर देते हैं। बच्चा उसमें बैठकर पैरों के सहारे एक से दूसरे स्थान की ओर जाते हैं। पीडियाट्रिक आर्थोपैडिक्स विभाग के अध्यक्ष डॉ. विकास वर्मा का कहना है कि 11 माह से पहले बच्चे को बहुत चलाने के प्रयास नहीं करने चाहिए। वॉकर तो बच्चों को देना ही नहीं चाहिए। (Baby Walkers)

 

वॉकर के सहारे चलने से शरीर का पूरा बोझ ऐंडी, घुटनों समेत दूसरे जोड़ों पर पड़ता है। इससे हड्डियों में विकार पनपने का खतरा बढ़ जाता है। मांसपेसियों की वृद्धि और विकास बाधित होता है। उन्होंने बताया कि ऐंडी टेढ़ी हड्डी व घुटनों संबंधी परेशानी के बहुत कारण हो सकते हैं। सिर्फ वॉकर को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।(Baby Walkers)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot। n में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button