.

30 हज़ार रुपये सस्ता हुआ सरिया ! हाथ से निकलने ना दे मौका | TMT Saria Price

TMT Saria Price : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | If you are also planning to build a house, then now is a good time. Actually, there has been a big drop in the prices of Steel-Sariya. Meaning if you buy it now, then your construction cost will be reduced.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर आप भी घर बनाने का प्लान कर रहे हैं, तो अभी अच्छा मौका है. दरअसल, Steel-Sariya की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. मतलब अगर आप अभी इसे खरीदते हैं, तो आपका कंस्ट्रक्शन की कॉस्ट में होने वाले खर्च कम हो जाएगा. (TMT Saria Price)

TMT Saria Price

घर बनवाने में सबसे अहम रोल निभाने वाले सरिया की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. महीने भर में ही सरिया की कीमतें अलग-अलग शहरों के हिसाब से 100 रुपये से 1000 रुपये तक बढ़ गई हैं. हालांकि, बीते साल की समान अवधि की तुलना में अभी भी सरिया बेहद सस्ता मिल रहा है. यानी अपना घर बनवाने का अच्छा मौका है. आइए जानते हैं इनकी कीमतों में बीते महीनेभर में कितना अंतर आया है… (TMT Saria Price)

 

घर बनवाने में सरिया का अहम रोल

 

घर तैयार कराना लोगों के लिए महंगा सौदा साबित होता जा रहा है. जमीन खरीदने से लेकर इस पर घर बनवाने पर मोटा पैसा खर्च करना पड़ता है. ऐसे में लोग कस्ट्रक्शन कॉस्ट को कम करने की आस में बिल्डिंग मैटेरियल के दाम (Building Materials Price) घटने का इंतजार करते हैं. लेकिन जरूरी नहीं कि उनका ये इंतजार उन्हें फायदा ही पहुंचाए. House Construction में अन्य बिल्डिंग मैटेरियल्स के साथ ही सरिया (Sariya) पर भी मोटा खर्च होता है. (TMT Saria Price)

 

1000 रुपये तक महंगा हुआ सरिया

 

मार्च 2023 की तुलना में अप्रैल का महीना घर बनवाने का प्लान बना रहे लोगों के लिए ज्यादा खर्चीला साबित हो रहा है. दरअसल, House Construction में अहम रोल निभाने वाले सरिया की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. नए वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले एक्सपर्ट आशंका जता रहे थे कि स्टील की कीमतों में जल्द बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. अब सरिया की कीमतों में दिल्ली से कानपुर तक और गोवा से नागपुर तक वृद्धि देखने को मिल रही है. (TMT Saria Price)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

शरीर में ठंडक घोल देगा पान-गुलकंद शरबत, ताजगी भरा करेंगे महसूस, इस सीजन जरूर करें ट्राय | Pan-Gulkand Sharbat

 


Back to top button