.

शरीर में ठंडक घोल देगा पान-गुलकंद शरबत, ताजगी भरा करेंगे महसूस, इस सीजन जरूर करें ट्राय | Pan-Gulkand Sharbat

Pan-Gulkand Sharbat : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Paan-Gulkand syrup can be very effective to refresh the body in summer. As the heat increases, the demand for beverages that give freshness and coolness to the body also increases. The name of Pan-Gulkand Sharbat is also included in this list. Sharbat made of paan and gulkand is not only healthy but it also has a very unique taste.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : गर्मियों में शरीर को तरोताजा करने के लिए पान-गुलकंद का शरबत काफी कारगर हो सकता है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जाती है शरीर को ताजगी और ठंडक देने वाले पेय पदार्थों की मांग भी बढ़ने लगती है. इसी फेहरिस्त में पान-गुलकंद शरबत का नाम भी शामिल है. पान और गुलकंद से बना शरबत न सिर्फ हेल्दी होता है बल्कि ये काफी यूनिक टेस्ट लिए भी होता है. (Pan-Gulkand Sharbat)

Pan-Gulkand Sharbat

इसका स्वाद काफी पसंद किया जाता है. गर्मी के दिनों में घरों में कई तरह के शरबत बनाए जाते हैं. आप चाहें तो इस बार पान-गुलकंद शरबत की रेसिपी को भी ट्राई कर सकते हैं.

 

पान-गुलकंद का शरबत पीने से शरीर को हाइड्रेट रखने में भी मदद मिलती है. इसे बनाना काफी सरल है और हर उम्र के लोग पान-गुलकंद शरबत का स्वाद पसंद करते हैं. आपने अगर कभी इस शरबत को नहीं बनाया है तो हमारी बताई विधि आपके लिए काफी मददगार हो सकती है. (Pan-Gulkand Sharbat)

 

पान-गुलकंद शरबत बनाने के लिए सामग्री

 

  1. पान के पत्ते – 10
  2. गुलकंद – 4 टेबलस्पून
  3. ठंडा दूध – 4 कप
  4. बादाम – 7-8
  5. पिस्ता – 7-8
  6. शहद – 2 टेबलस्पून
  7. आइस क्यूब्स – 1/2 कप
अगर आप भी ऐसे पीते है पानी तो हो जाइये सावधान | Water Facts
READ

 

पान-गुलकंद शरबत बनाने की विधि

 

पान-गुलकंद शरबत बनाने के लिए सबसे पहले पान के पत्ते लें और उसे कुछ देर पानी में डालकर अच्छी तरह से धोएं. इसके बाद पत्तों के पीछे का डंठल तोड़ दें और पत्तों के हाथों से टुकड़े कर लें. अब पत्तों के मिक्सर जार में डालें और उन्हें ब्लेड कर पेस्ट तैयार कर लें. (Pan-Gulkand Sharbat)

 

पेस्ट बनाने के लिए जार में 1-2 टेबलस्पून पानी मिला सकते हैं. पान के पत्तों का पेस्ट तैयार होने के बाद उसे एक बाउल में निकालकर अलग रखें. इसके बाद ड्राई फ्रूट्स (बादाम, पिस्ता) के बारीक टुकड़े काट लें.

 

अब एक बड़ा बर्तन लें और उसमें पान के पत्तों का पेस्ट डाल दें. अब पेस्ट में 4 कप ठंडा दूध डालकर चम्मच से अच्छी तरह से इसे घोल दें. अब इस मिश्रण में गुलकंद, शहद और बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स को मिक्स करें. कुछ देर तक चम्मच से शरबत को चलाते रहने के बाद बर्तन को फ्रिज में कुछ देर के लिए रख दें, जिससे शरबत अच्छे से ठंडा हो सके. (Pan-Gulkand Sharbat)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

200 रुपए से भी कम में मिलेगा 15 महीने की वैलिडिटी. | BSNL Plan
READ

 

ये खबर भी पढ़ें:

एक ही दिन में दिखेंगे 3 सूर्य ग्रहण, 100 साल बाद लगने जा रहा है हाईब्रिड सूर्यग्रहण | Solar Eclipse 2023

 

Related Articles

Back to top button