.

बर्तानवी राजतंत्र अस्ताचल की ओर ! bartaanavee raajatantr astaachal kee or !

©के. विक्रम राव, नई दिल्ली

–लेखक इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।


 

 

  छह दशकों में पहलीदफा ब्रिटिश हाउस आफ कामंस (लोकसभा) के ग्रीष्मकालीन सत्र को महारानी एलिजाबेथ कल (10 मई 2022) संबोधित नहीं कर पायीं। वे 96—वर्ष की हैं। स्वास्थ्य भी क्षीण हो चला। नतीजन युवराज चार्ल्स ने मां का भाषण प्रथम बार संसद में पढ़ा। वे 73—वर्ष के हैं तथा विश्व के सबसे बुजुर्ग युवराज हैं। वे बादशाह बनने के लिये प्रतीक्षारत हैं। महारानी के महाप्रस्थान पर।

 

लंदन में मंगलवार को हुयी इस चर्चित राजनीतिक घटना पर यूरोपीय मीडिया तथा आम बहस में वंशानुगत राजतंत्र को निर्वाचित जनतंत्र में ढालने का सदियों पुराना संघर्ष ताजा हो गया है। कहावत भी बन गयी थी कि दुनिया में अंतत: पांच ही राजे—रानी बचेंगे। चार ताश के ढेर में तथा पांचवां ब्रिटेन में। अब उसके भी ढाने के लक्षण दिख रहे हैं। हालांकि राजपक्षधर जन इसे कठिन मानते हैं। सोशलिस्ट जन इस संभावना के दावों में यकीन करते हैं।

 

यदि गत वर्ष तक नेता संसदीय विपक्ष तथा सोशलिस्ट श्रमिक पुरोधा रहे जेरेमी कार्बिन का संघर्ष उनकी लेबर पार्टी की एकजुटता संजोये रख पता तो यह मुहिम कारगर हो जाती। मगर विश्वभर में समाजवादी कभी भी आंतरिक फूट से उबर नहीं पाते हैं। विघटन उनकी फितरत रहती है। जेरेमी कार्बिन गांधीवादी हैं। वे आज भी लंदन की सड़कों पर साइकिल चलाते दिख जाते हैं। यदि लेबर पार्टी चुनाव जीतती तो कार्बिन प्रधानमंत्री बन जाते। वे पड़ोस के विभाजित आयरलैण्ड का एकीकरण चाहते हैं। ईराक और यूक्रेन युद्ध के सख्त विरोधी रहे। सेवाग्राम आश्रम आये थे 2015 में तथा अंतर्राष्ट्रीय गांधी शान्ति पुरस्कार से नवाजे गये। उनकी राय में यह बादशाही पद सार्वजनिक धन का सरासर दुरुपयोग है। लोकतंत्र में आम आदमी पर एक मखौल है। भारी बोझ है।

 

गौर करें कार्बिन के कुछ पहलुओं पर, उनके निजी जीवन से। फैशन के लिए मशहूर लन्दन में वे सूट पहनते हैं जिसपर सिलवटें दिखतीं हैं। टाई सदैव नहीं बांधते हैं। सारे सांसदों में उनके शासकीय खर्चें और भत्ते के बिल सबसे कम राशि के है। उनके पास मोटरकार नहीं है। सार्वजनिक बस अथवा साइकिल पर सवारी करते हैं। उन्होंने रेस्त्रां श्रृंखला मैकडोनल्ड पर मुकदमा ठोका था क्योंकि जीवदया के दर्शन की वह अवमानना करता है। इसीलिए ब्रिटेन द्वारा एशियाई देशों का कुत्ते के डिब्बाबन्द गोश्त के निर्यात के विरूद्ध आन्दोलन उन्होंने चलाया था। ”महात्मा गांधी के प्राणी मात्र के प्यार ने मेरे मर्म को छुआ है”, वे बोले। वे पशु-अधिकारों की रक्षा के हरावल दस्तें में हैं। अहिंसा में उनकी दृढ़ आस्था है। उनका मत था कि गांधीजी को कितना भी पढ़ो फिर भी कम ही जानोगे। विशाल साहित्य है।

 

दलितों को वे दुनिया का सर्वाधिक पीड़ित समुदाय मानते हैं। आश्चर्य व्यक्त करते हैं कि गांधी के भारत में आज भी दलितों का शोषण अनवरत है। अन्तर्राष्ट्रीय दलित एकजुटता समिति के वे अध्यक्ष हैं। सामाजिक न्याय पर उनका उद्बोधन (9 जनवरी 2014) यादगार था। गांधी के सत्याग्रह तकनीक का उन्होंने भरपूर प्रयोग किया जब लन्दन— स्थित दक्षिण अफ्रीका के उच्चायोग दूतावास के सामने 1984 में कार्बिन ने रंगभेद नीति के विरूद्ध विशाल प्रदर्शन किया था। जेल में कैद भी हुए थे। सादगी इस कदर उन पर हावी है कि कार्बिन ने अपनी पत्नी क्लाडिया को तलाक दे दिया क्योंकि उसने अपने बेटे का महंगे स्कूल में दाखिला कराया था। कार्बिन की जिद थी कि साधारण म्युनिसिपल स्कूल में बेटा पढ़े।

 

राजतंत्र के स्थान पर जनमत आधारित लोकतंत्र के पक्षधर कार्बिन ने ब्रिटिश राजतंत्र बादशाहत को कभी नहीं स्वीकारा। उनके लिए इंग्लिश राष्ट्रगान घृणास्पद है। उन्होंने ”गाड सेव दि क्वीन” (ईश्वर महारानी की रक्षा करे) को दुहराने से इनकार कर दिया। उनकी संसदीय सदस्यता खतरे में थी, क्योंकि उन्होंने पारम्परिक शपथ लेने से मना कर दिया था। ऐसी ही घटना द्वितीय युद्धकाल (1944) में लखनऊ के सिनेमाघरों में हो चुकी है। फिल्म की समाप्ति पर तब ब्रिटिश राष्ट्रगान बजता था, जो सारे दर्शकों को अनिवार्यता (सजा के भय से) खड़े होकर सुनना पड़ता था।

 

तब हजरतगंज के मेफयर हाल में कुछ अमेरिकी सैनिक जो यूपी में तैनात थे ने एक दफा खड़े नहीं हुए। दरवाजे की ओर बढ़े, बाहर निकलने के लिये। इस पर एक ब्रिटिश सैनिक ने रोष व्यक्त किया। अमेरिकी सैनिक ने जवाब दिया: ” तुम्हारे बादशाह को जापान और जर्मनी के विरुद्ध दुनिया भर में हम ही बचा रहे है। इस सिनेमा हाल में तुम उन्हें बचाओ।”

 

यूं दो हजार वर्षों से राजतंत्र रहा, ब्रिटेन 1628 सालभर के लिये में गणराज्य बन गया था। फौजी कमाण्डर ओलिवर क्रामवेल ने संगीन की नोक पर ब्रिटिश हाउस आफ कामंस के सांसदों को सदन से खदेड़ा था और बादशाह चार्ल्स प्रथम का सर कलम कर दिया था। क्रामवेल शुचिता और न्यायप्रिय थे और भ्रष्ट सांसदों को हटाकर धर्मनिष्ट, सदाचारी राष्ट्र बनाना चाहते थे।

 

मगर कट्टरवादी ईसाईयों ने चार्ल्स द्वितीय का दोबारा राज्याभिषेक कर दिया। क्रामवेल के शव को कब्र से निकालकर फांसी पर लटकाया गया। यूं संसद तथा बादशाह के बीच रक्तिम तकरार ब्रिटेन में सदियों से चली आई है। अभी भी अधिकतर इतिहासप्रेमी जनता वहां राजतंत्र की समर्थक है। हालांकि मुखर लोग युवराज चार्ल्स के निजी ऐय्याशी जीवन तथा उनके विवादित विवाह के कारण फिर से राजतंत्र का विरोध तेज कर रहें हैं। चार्ल्स की बीवी डायना मशहूर परनरगामी रही थी। सड़क दुर्घटना में मरी, जब प्रेस फोटोग्राफर उसका पीछा कर रहे थे। फिर चार्ल्स को विवाहेतर रिश्ते होने के बावजूद उसे पत्नी नहीं बना पाये।

 

प्रजा अपने राजा की सेक्स संबंधी कमजोरी को बर्दाश्त नहीं कर सकती। इस परिवेश में सबल बादशाह हेनरी अष्टम जो मुगल बादशाह हुमायूं का समकालीन था, का नमूना है। उसने अपने रनिवास की एक प्रोटेस्टेन्ट दासी एनीबोलीन से विवाह करने के लिये ब्रि​टेन से पोप का नियंत्रण खत्म कर डाला। अपने साम्राज्य में कैथोलिक धर्म को खत्म कर प्रोटेस्टेन्ट आस्था लाद दी। सैन्यशक्ति से धार्मिक विद्रोहियों का दमन किया।

 

अब इस पृष्टभूमि के सिलसिले में देखें ब्रिटेन का साम्राज्य भी सदियों तक उपनिवेशों के बल चलता रहा। फिलवक्त 73—वर्षीय चार्ल्स का राजयोग कमजोर है। उनकी तकदीर के सितारे फीके पड़ गये। वे शायद ही बादशाह बन पाये क्योंकि 96—वर्षीया मां एलिजाबेथ अभी सैकड़ा बनाने की आस में है। एक चौका लगाकर। आबे हयात पिया है, शायद !

 


 

 

Towards the British Monarchy

 

 

For the first time in six decades, Queen Elizabeth could not address the summer session of the British House of Commons (Lok Sabha) yesterday (10 May 2022). She is 96-years old. Health also deteriorated. As a result, Crown Prince Charles read his mother’s speech in Parliament for the first time. He is 73-years-old and is the oldest crown prince in the world. He is waiting to become the emperor. At the Queen’s Grand Departure.

 

The centuries-old struggle to convert hereditary monarchy to elected democracy has been renewed in the European media and general debate over this political event that took place in London on Tuesday. There was also a saying that in the end only five kings and queens will be left in the world. Four in a pile of cards and a fifth in Britain. Now the signs of its degeneration are showing. Although the royalists consider it difficult. Socialists believe in the claims of this possibility.

 

If the struggle of Jeremy Corbyn, leader of the Parliamentary Opposition and Socialist Labor leader until last year, had been known to preserve the solidarity of his Labor Party, then this campaign would have been effective. But socialists in the world can never recover from internal divisions. Dissolution is their nature. Jeremy Carbyn is a Gandhian. He is still seen cycling on the streets of London.  If the Labor Party had won the election, Corbyn would have become Prime Minister. They want the reunification of neighboring divided Ireland. Iraq and Ukraine were strongly opposed to the war. Came to Sevagram Ashram in 2015 and was awarded the International Gandhi Peace Prize. In his opinion, this imperial position is a sheer misuse of public money. In a democracy, there is a mockery of the common man. is a heavy burden.

 

Let’s look at some aspects of Carbin, from his personal life. In London, famous for fashion, they wear suits that show folds. Ties are not always tied. His government expenses and allowances bills are the lowest among all the MPs. He doesn’t have a motorcar. Ride on a public bus or bicycle. He had sued the restaurant chain McDonald’s because it contemptuous the philosophy of Jivadaya.

 

That is why he started a movement against the export of canned dog meat by Britain to Asian countries. “Mahatma Gandhi’s mere love of beings has touched my heart”, he said. They are in the vanguard of defending animal rights. He firmly believes in non-violence. He was of the opinion that no matter how much you read Gandhiji, you would know little. There is a vast literature.

 

They consider Dalits to be the most oppressed community in the world. Expresses surprise that even today in Gandhi’s India the exploitation of Dalits continues unabated. He is the chairman of the International Dalit Solidarity Committee. His speech on social justice (9 January 2014) was memorable. He made full use of Gandhi’s Satyagraha technique when in 1984 in front of the High Commission Embassy of South Africa in London, Corbyn held a huge demonstration against the apartheid policy. He was also imprisoned in jail. Simplicity overwhelms them so much that Carbin divorces his wife, Claudia, because she has enrolled his son in an expensive school. Karbin’s insistence was that the son should study in an ordinary municipal school.

 

Carbin, who favored public opinion based democracy in place of monarchy, never accepted the British monarchy. To them the English national anthem is disgusting. He refused to repeat “Gad save the Queen” (May God protect the Queen). His parliamentary membership was in danger as he refused to take the traditional oath. A similar incident happened in the theaters of Lucknow during the Second War (1944). The British national anthem was then played at the end of the film, which all the audience had to listen to while standing (for fear of punishment).

 

Then in the Mayfair Hall of Hazratganj, some American soldiers who were posted in UP did not stand up once. Head to the door, to exit. On this a British soldier expressed his anger. The American soldier replied: “We are protecting your king against Japan and Germany all over the world.” You save them in this cinema hall.

 

Thus remained a monarchy for two thousand years, Britain had become a republic in 1628 for a year. Military Commander Oliver Cromwell had expelled the members of the British House of Commons from the House on the tip of the bayonet and beheaded King Charles I. Cromwell was upright and just and wanted to remove corrupt parliamentarians and create a righteous, virtuous nation.

 

But fundamentalist Christians re-consecrated Charles II. Cromwell’s body was taken out of the grave and hanged. In this way, the bloody dispute between Parliament and the emperor has gone on for centuries in Britain. Still, most of the history-loving people there are supporters of the monarchy. However, vocal people are intensifying their opposition to the monarchy again due to the personal lavish life of Prince Charles and their disputed marriage. Charles’ wife, Diana, was a famous promiscuity. She died in a road accident when press photographers were following her. Then despite having an extramarital affair with Charles, he could not make her a wife.

 

The subjects could not tolerate the sexual weakness of their king. In this setting, there is a specimen of the strong emperor Henry VIII, who was a contemporary of the Mughal emperor Humayun. He ended the papal control of Britain in order to marry Anibole, a Protestant maidservant of his residence. He abolished Catholicism and imposed Protestant faith in his empire. Religious rebels were suppressed with military power.

 

Now in relation to this background, the British Empire also continued to run on the strength of the colonies for centuries. At present, the Raja Yoga of 73-year-old Charles is weak. The stars of his fortune have faded. He could hardly become the king because 96-year-old mother Elizabeth is still in the hope of making a hundred. By hitting a boundary. Abe Hayat drank, maybe!

 

 

जी हाँ, मैं jee haan, main

 

 

 


Back to top button