.

आषाढ़ पूर्णिमा : शाक्य रानी महामाया की कोख में Bodhisatva ने किया गर्भ धारण …

Buddha
डॉ. एम एल परिहार

©डॉ. एम एल परिहार

परिचय- जयपुर, राजस्थान.


Bodhisatva : That night Suddhodana and Mahamaya came in contact. Queen Mahamaya fell asleep and saw a wonderful dream in her deep sleep. Saw that she was sleeping on the bed and suddenly four gods came and picked her up along with the bed and took her to the Himavant Pradesh (Himalayas). He placed the bed under a huge shal tree and stood nearby. Then the goddesses of these gods also came. She took Mahamaya to Mansarovar, got her bathed in the lake. Decorated with clothes, ornaments, garlands of flowers and fragrant substances, it is decorated in such a way that it can welcome some divine consciousness.

 

नलाइन बुलेटिन डॉट इन : Bodhisatva : उस समय खेती एवं पशुपालन ही प्रमुख व्यवसाय थे. हर वर्ष वर्षा शुरू होने के बाद आषाढ़ महीने में खेतों की जुताई बुवाई शुरू होती थी. सात दिन का आषाढ़ महोत्सव पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया जाता था जिसमें प्रजा के साथ राज परिवार के सदस्य भी उत्साह से शामिल होते थे. वे भी अपने खेतों पर हल चलाते थे.(Bodhisatva)

 

एक बार रानी महामाया ने इस उत्सव को बहुत भव्य रूप से मनाने का तय किया लेकिन इस बार सुरा मेरय पेय आदि नशीली चीजों के प्रयोग पर पूरी तरह से रोक लगाई.

 

शाक्य राज्य कपिलवस्तु को दुल्हन की तरह सजाया गया. फूल मालाओं की महक और तरह तरह की सुगंधों से नगर सरोबार हो गया. नगरवासी आषाढ़ महोत्सव के हर्ष, उल्लास व उमंग में मगन थे.(Bodhisatva)

 

महोत्सव का सातवां दिन आषाढ़ पूर्णिमा का दिन था. रानी महामाया प्रातः काल जल्दी जागी. सुगंधित जल से स्नान किया. सुंदर व श्रेष्ठ वस्त्र और आभूषण धारण किए. सोने की चार लाख अशर्फियां दान की. स्वादिष्ट भोजन किया, व्रत संकल्प लिया और रात में भव्य रुप से सजाए गए अपने शाही शयनकक्ष में चली गई.(Bodhisatva)

 

उस रात शुद्धोदन और महामाया का संपर्क हुआ. रानी महामाया सो गई और उन्होंने गहरी निद्रा में एक अद्भुत स्वप्न देखा. देखा कि वह शय्या पर सो रही है और अचानक चार देवता आये और बिस्तर सहित उन्हें उठाकर हिमवंत प्रदेश (हिमालय) ले गये. उन्होंने शय्या को एक विशाल शाल वृक्ष के नीचे रखा और पास ही खड़े हो गये. फिर इन देवताओं की देवियां भी आ गई. वे महामाया को मानसरोवर ले गई, सरोवर में स्नान करवाया. वस्त्र, आभूषण, फूलों की माला और सुगंधित पदार्थों से सुशोभित कर ऐसा सजाया कि वह किसी दिव्य चेतना का स्वागत कर सके.

 

उसी समय सुमेध नामक बोधिसत्व उनके सामने प्रकट होकर बोले,” मैंने इस पृथ्वी पर अंतिम बार जन्म धारण करने का निश्चय किया है. क्या आप मेरी माता बनना स्वीकार करोगी?(Bodhisatva)

 

महामाया ने उत्तर दिया, ” हां, अवश्य. बड़ी प्रसन्नता से तुम्हारी माता बनूंगी. …और उसी समय रानी महामाया की आंख खुल गई.

 

दूसरे दिन सुबह महामाया ने स्वप्न का पूरा विवरण राजा शुद्धोदन को सुनाया. राजा भी विचार करने लगे कि रानी के स्वप्न का क्या अर्थ हो सकता है? उनकी जिज्ञासा बढ़ी तो स्वप्न के प्रसिद्ध आठ व्याख्याकारों को बुलवाया. उनके सम्मान में सुगंधित फूल बिछवाए. सोने चांदी के बर्तनों में स्वादिष्ट व्यंजन खिलाएं, नए वस्त्र और गायें दान दी.(Bodhisatva)

 

स्वप्न व्याख्याकार बहुत प्रसन्न हुए. राजा शुद्धोदन ने स्वप्न के बारे में उन्हें बताया और उसकी व्याख्या कर अर्थ बताने के लिए आग्रह किया. स्वप्न के बारे में सुनकर सभी विद्वानों ने एकमत होकर राजा को बताया, ” महाराज ! आप चिंता न करें, रानी महामाया ने गर्भधारण किया है और उनकी कोख से एक पुत्र का जन्म होगा. यदि वह राजकुमार महलों में रहेगा तो चक्रवर्ती सम्राट बनेगा और यदि गृह त्याग कर सन्यासी होगा तो वह बुद्ध बनेगा तथा संसार में अज्ञान के अंधकार का नाश कर, मानव के दुखों को दूर करने का मार्ग बताकर जगत का कल्याण करेगा.

 

दस माह बाद पहले प्रसव के लिए अपने पीहर देवदह जाते समय रास्ते में लुम्बिनी वन में रानी महामाया की कोख से एक शिशु का जन्म हुआ जिसका नाम सिद्धार्थ रखा गया.(Bodhisatva)

 

 

भवतु सब्बं मंगलं… सबका मंगल हो…. सभी प्राणी सुखी हो. 

 

Buddha
डॉ. एम एल परिहार

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Bodhisatva

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

प्यार, शादी और धोखा…, हंसती खेलती चल रही थी जिंदगी; लेकिन प्रेमिका ने किया कुछ ऐसा, भीख मांगने को मजबूर हुआ प्रेमी- दिल दहला देगा वीडियो | Betrayal of Girlfriend

 


Back to top button