.

बच्चों के पुराने खिलौने ये चीजों से बनाए खूबसूरत प्लांटर, हर कोई करेगा तारीफ़, ऐसे कर सकते है तैयार | Planter Together With Children

Planter Together With Children : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Those who are fond of gardening always need pots. Many times you must have bought expensive pots from the market, sometimes you must have ordered online, but have you ever tried to make beautiful pots from waste materials at home. If you have not done it yet, then you should start now because the pots made of waste materials are more beautiful than the ones available in the market.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : गार्डनिंग का शौक रखने वालों को गमलों की जरूरत पड़ती ही रहती है। कई बार आप मार्केट से जाकर महंगे गमले खरीद कर लाते होंगे, तो कभी ऑनलाइन ऑर्डर करते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी घर पर बेकार पड़े सामान से सुदंर पॉट बनाने की कोशिश की। अगर अभी तक नहीं की है, तो अब आप शुरू कर दीजिए क्योंकि बेकार पड़ी चीज़ों से बनी गमले मार्केट से भी सुंदर होते हैं। (Planter Together With Children)

 

हम आपको बताते है कि कैसे आप घर पर बेकार पड़ी चीजों से DIY पॉट या प्लांटर बना सकते है, जो दिखने में खूबसूरत लगेंगे और आपकी बचत भी हो जाएगी साथ ही बेकार पड़ी चीजों का इस्तेमाल भी हो जाएगा। आप पुराने जूतों से लेकर अंडे की ट्रे तक, प्लास्टिक की बोतल से लेकर कैन तक पुरानी बेकार हो चुकी चीज़ों को गमले की शक्ल देकर उनमें छोट-छोटे पौधे लगा सकते है। इससे घर की पुरानी चीजों का इस्तेमाल तो होगा, घर के लुक में भी बदलाव आएगा।आइए जानते हैं कैसे तैयार करें गमले। (Planter Together With Children)

 

पुरानी साइकिल से

 

बच्चों की या अपनी पुरानी साइकिल का आप क्या करते हैं? ज्यादातर लोग इसे कबाड़ समझ कर फेंक ही देते होंगे। आप इससे भी प्लांटर बना सकते हैं। जी हां, साइकिल का प्लांटर बेहद आर्टिस्टिक लगता है। आप बस साइकिल को अपने पसंदीदा लेकिन ब्राइट कलर से पेंट करें और उसे गार्डन में सजा दें। अब अपनी पसंद के गमले इस पर टांग दे या जहां जैसी जगह मिलें, रख दें। बेहद खूबसूरत प्लांट है साइकिल प्लांटर। (Planter Together With Children)

 

कोकोनट शेल्स का ऐसे करें इस्तेमाल

 

कोकोनट शैल्स को भी आप डिफरेंट लुक देकर उनमें प्लांट्स लगा सकते हैं। ये देखने में अलग और खूबसूरत लुक देते हैं। इसके लिए आओ नारियल के शेल को पहले अलग अलग रंगो में रंग लें या फिर इसमें आप कोई इमोजी पेंट कर लें। और फिर इसमें छोटे छोटे प्लांट लगा लें। ये बेहद ही अट्रैक्टिव दिखेंगे। (Planter Together With Children)

 

पुराने ड्रम से बनाएं गमले

 

इसके अलावा हम घर पर रखे पुराना ड्रम से भी गमले बना सकते है, इसे पेंट करें, डिजाईन बनाये और अपने घर के गार्डन पर या गेट के बहार रखें और इसमें खूबसूरत गमले लगाएं.

 

कोल्ड ड्रिंक की बोतल का इस्तेमाल

 

हम सभी जानते हैं कोल्ड ड्रिंक के बोतलें हमारे यहाँ सबसे ज्यादा यूज की जाती हैं पार्टी हो शादी हो या कोई भी त्यौहार हम कोल्ड ड्रिंक सबसे ज्यादा इस्तमाल करते हैं, मगर आपको पता नहीं की हम इन कोल्ड ड्रिंक्स के बोतलों पर बहुत अच्छे-अच्छे फूल पौधे लगा सकते हैं और सबसे अच्छी बात है कि यह कभी ख़राब नहीं होती है, इसके लिए आप बॉटल को थोढ़ा सा डेकोरेट कर दें और देखें कितना खूबसूरत गमला तैयार है। (Planter Together With Children)

 

अंडे की ट्रे में लगाएं हर्ब्स

 

आप अंडे के ट्रे जिसे अक्सर आप इस्तेमाल के बाद फेंक देते है, उसे भी अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर गमले के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है उसमे आप हर्ब्स के पौधे लगा सकती है, यही नहीं आप अंडे के खाली शेल में भी पौधे लगा सकती है क्योंकि ये शेल पौधों को पोषण देने का काम करती है। (Planter Together With Children)

 

पुराने खिलौनों को बनाएं प्लांटर्स

 

आप बच्चों के खिलौनों को या तो फेंक देते है या स्क्रेप में डाल देते है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा इसके इस्तेमाल आप इंडोर प्लांटस लगाने के लिए कर सकती है, बस इस बात को ध्यान में रखिए की उसमे मिट्टी भरने की पर्याप्त जगह हो ताकि उसे प्लांटर यानी गमले के रूप में परिवर्तित किया जा सके, आपका घर ऐसे प्लांटर से बेहद खूबसूरत लगेगा। (Planter Together With Children)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Planter Together With Children

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बड़ी खबर! पुलिस कॉन्स्टेबल के 62000 पदों पर जल्द होगी भर्ती, डिटेल्स जारी | Police Constable Recruitment 2023

 


Back to top button