.

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के तीसरे वनडे मैच के दौरान मधुमक्खियों का हमला, मैदान पर लेट गए खिलाड़ी और अंपायर, देखें वायरल Video | newsforum

नई दिल्ली | श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान मधुमक्खियों ने मैदान पर ऐसा हमला किया, जिसके चलते गेंदबाज, बल्लेबाज, फील्डर्स और अंपायर तक को मैदान पर ही लेटना पड़ गया। श्रीलंकाई पारी के दौरान 38वें ओवर का खेल जारी था। श्रीलंका के बल्लेबाज वनिंदु हसरंगा और एशेन बंडारा क्रीज पर थे और एंडरसन फिलिप गेंदबाजी कर रहे थे, तभी अचानक ढेरों मधुमक्खियों ने धावा बोल दिया और सभी खिलाड़ी और अंपायर अपनी-अपनी जगह ही मैदान पर लेट गए।

 

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 14 मार्च को एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को वेस्टइंडीज ने पांच विकेट से जीत सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 274 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज ने 48.3 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 276 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

वेस्टइंडीज की ओर से डैरेन ब्रावो ने 102 रनों की पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा शाई होप ने 64 और कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 53 रनों की पारी खेली। शाई होप ने इस सीरीज में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए, सबसे ज्यादा 258 रन बनाए और उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

ऐक्शन मोड में पीएम मोदी- बंगाल पर बना रेमल चक्रवात का साया, कुछ ही देर में टकराएगा भयंकर तूफान
READ

Back to top button