.

Big news : ITR Filing : टैक्स पेयर्स के लिए व‍ित्‍त मंत्री का बड़ा ऐलान, मिडिल क्लास वालों के लिए बड़ी खुशखबरी…

ITR Filing: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Modi government has taken a big step regarding relief from income tax. In Udupi, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman said that the Modi government has provided many tax benefits to the middle class. Under this, those earning up to Rs 7.27 lakh every year will not have to pay any tax. He said, the government has not spared any section of the society. He said that some people had doubted this when it was decided to provide income tax exemption for income up to Rs 7 lakh in the Union Budget for the year 2023-24.(ITR Filing)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आयकर से राहत को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. उडुपी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार ने म‍िड‍िल क्‍लॉस को कई टैक्‍स बेन‍िफ‍िट प्रदान किए हैं. इसके तहत हर साल 7.27 लाख रुपये तक की आमदनी वालों को क‍िसी प्रकार का टैक्‍स नहीं देना होगा. उन्‍होंने कहा, सरकार ने समाज के किसी भी वर्ग को नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा कुछ लोगों ने इस पर संदेह क‍िया था जब साल 2023-24 के केंद्रीय बजट में 7 लाख रुपये तक की आमदनी के ल‍िए आयकर छूट प्रदान करने का फैसला क‍िया गया था.(ITR Filing)

 

7 लाख रुपये से ज्‍यादा की कमाई का क्या होगा ?

 

लोगों को संदेह इस बात को लेकर था कि 7 लाख रुपये से ज्‍यादा की कमाई का क्या होगा. इसके बाद हम एक टीम के रूप में बैठे और ड‍िटेल में गए. हमने यह पता लगाया क‍ि आप प्रत्येक अतिरिक्त 1 रुपये के लिए किस स्तर पर टैक्‍स का भुगतान करते हैं. उदाहरण के लिए 7.27 लाख रुपये के लिए, अब आप क‍िसी प्रकार का टैक्‍स नहीं देते. केवल 27,000 रुपये पर ही ब्रेक ईवन आता है. इसके बाद आप टैक्स देना शुरू करते हैं.(ITR Filing)

 

50000 रुपये का स्‍टैंडर्ड ड‍िडक्‍शन भी

 

न‍िर्मला सीतारमण ने कहा अब आपके पास 50,000 रुपये का स्‍टैंडर्ड ड‍िडक्‍शन भी है. न्‍यू टैक्‍स र‍िजीम के तहत यह शिकायत थी कि कोई स्‍टैंडर्ड ड‍िडक्‍शन नहीं है. यह अब दिया गया है. हम भुगतान में सरलता लाए हैं. सरकार की उपलब्धियों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) का कुल बजट 2013-14 के 3,185 करोड़ रुपये की तुलना में 2023-24 के लिए बढ़कर 22,138 करोड़ रुपये हो गया है.(ITR Filing)

 

बजटीय आवंटन में करीब सात गुना की बढ़ोतरी

 

उन्होंने कहा नौ साल के दौरान बजटीय आवंटन में करीब सात गुना की बढ़ोतरी हुई है. यह एमएसएमई सेक्‍टर को सशक्त बनाने के लिए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है. सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए सार्वजनिक खरीद नीति योजना के तहत, 158 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों द्वारा की गई कुल खरीद का 33 प्रतिशत एमएसएमई से किया गया है. यह अब तक का सबसे ज्‍यादा आंकड़ा है.(ITR Filing)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

ITR Filing

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

OnePlus ने लॉन्च किया दो धांसू 5G फोन! बैटरी और कैमरा दोनों ही दमदार, जाने स्पेसिफिकेशन और कीमत | OnePlus Nord 3 5G and Nord CE 3 Launched

 


Back to top button