.

जेल से छूटते ही आंध्रप्रदेश के ज्वेलरी दुकान में की बड़ी चोरी, साढ़े 3 करोड़ के गहनों के साथ छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार l ऑनलाइन बुलेटिन

कवर्धा l (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) l प्रदेश के कवर्धा (कबीरधाम) पुलिस ने अंतर्राज्यीय ‘ज्वैलथीफ’ को साढ़े 3 करोड़ रुपये के सोने की ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी आदतन अपराधी है और उस पर जिला बदर की कार्रवाई भी हो चुकी है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजती है और जेल से छूटने के बाद वह फिर चोरी करता है। हर बार आरोपी बड़ी वारदात को अंजाम देता है और पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है। उसने अब तक 12 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।

 

दुर्ग रेंज के आईजी ओपी पाल व कवर्धा एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले का खुलासा किया। आईजी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कवर्धा जिले के पूर्व अंतर्राज्यीय आदतन अपराधी एवं जिला बदर रह चुका लोकेश श्रीवास की गतिविधियां संदिग्ध है। वह एक सूटकेश लेकर शहर में घूम रहा है।

 

23 फरवरी को लोकेश श्रीवास के घर पर दबिश दी गई। लोकेश के घर से एक झोले में भारी मात्रा में सोने के गहने बरामद किए गए। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उक्त सोने के गहनों को आंधप्रदेश के विजयनगरम जिला के एक ज्वलेरी शॉप से चोरी किया है। जब्त गहनों का वजन 6 किलो 400 ग्राम है, जिसका बाजार मूल्य 3 करोड़ 50 लाख रुपये आकी गई है।

 

बड़े-बड़े ज्वेलरी दुकानों को बनाया निशाना

 

आरोपी कवर्धा, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव सहित ओडिशा के ज्वेलरी दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। आरोपी लोकेश श्रीवास ने 2019 में भिलाई के एक ज्वेलरी दुकान से ढाई करोड़ रुपये के गहने चोरी किए थे। वहीं 2020 में थाना बड़ापारा, जिला बेरहमपुर (ओडिशा) के एक ज्वेलरी शॉप में लगभग 1.5 करोड़ रुपये के गहनों की चोरी कर चुका है।

 

12 अपराध दर्ज, सिर्फ सोने की ही चोरी

 

आरोपी ज्वेलरी शॉप से सिर्फ सोना ही चोरी करता है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेजती है और वह जेल से छूटते ही फिर चोरी के काम में लग जाता है। कवर्धा, राजनांदगांव, दुर्ग-भिलाई सहित दूसरे प्रदेश में उस पर 12 अपराध दर्ज है।

 

अकेले ही चोरी की घटना को देता है अंजाम

 

लोकेश श्रीवास इतना शातिर है कि वह अकेले ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। पिछले तीन-चार साल में उसने बड़े ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देने में सफल भी रहा। हर बार वह गहनों को चुराता है, लेकिन उसे खपाने के पहले पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है। हर बार पकड़े जाने के बाद भी उसने इस काम को नहीं छोड़ा है।

 

कवर्धा पुलिस ने 2019 में लोकेश को जिला बदर भी किया था। आईजी ने बताया कि आरोपी से 6 किलो 400 ग्राम सोने के जेवर जब्त किए गए हैं। आंध्र प्रदेश पुलिस को सूचना दी गई है। वहीं आरोपी से पूछताछ भी जा रही है। 


Back to top button