.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छात्रा ने पूछा- आपको गर्मी की छुट्‌टी मिलती है क्या mukhyamantree bhoopesh baghel se chhaatra ne poochha- aapako garmee kee chhut‌tee milatee hai kya

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को सरगुजा संभाग के लुंड्रा विधानसभा के दौरे पर रहे। मुख्यमंत्री सहनपुर गांव के स्कूल में पहुंच गए। बच्चों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताया कि वे कभी सरगुजा से बाहर नहीं गए हैं। हम सभी नई राजधानी देखना चाहते हैं। तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों को नवा रायपुर दिखाने के साथ मुख्यमंत्री निवास में चाय पीने और जंगल सफारी घुमाने का वायदा भी किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा कलेक्टर को इन बच्चों को नई राजधानी स्थित मंत्रालय के साथ ही जंगल सफारी और मुख्यमंत्री निवास घुमाने की व्यवस्था करने को कहा है।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने बीच देखकर बच्चे गदगद हो गए। बच्चों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल-जवाब भी किए। स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 9वीं की छात्रा ने सीएम से बहुत ही भोले अंदाज में पूछा कि सर आपको हमारी तरह गर्मी की छुट्टी मिलती है क्या? इस पर सभी हंस पड़े। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें गर्मी की छुट्टी नहीं मिलती है। वे सभी मौसम गर्मी, सर्दी, बरसात में काम करते हैं।

 

राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने लोगों से मिलते हैं। इसी की जानकारी लेने आज सहनपुर आए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों को बताया कि भेंट-मुलाकात अभियान में राशन दुकान, पंचायत कार्यालय, स्वामी आत्मानंद स्कूल, थाना आदि का निरीक्षण करते हैं। साथ ही आमजनों, श्रमिकों किसानों, जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करते हैं।

 

बच्चों ने गाया सरगुजिया गीत

 

स्कूल पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत में बच्चों ने सरगुजिया बोली में गीत गाया। मुख्यमंत्री ने बच्चों द्वारा एक सुर में सुनाए गए गीत ’’चल तो भैय्या रे सहनपुर ले… सीएम से मिलब रे…. सीएम से मिलब रे…’’ की प्रशंसा की और गीत की रचना के बारे में पूछा। बच्चों ने उन्हें बताया कि यह गीत उनकी शिक्षिका ने सिखाया है। इस पर मुख्यमंत्री ने सरकारी योजनाओं से संबंधित गीत लिखने पर शिक्षिका को बधाई दी और बच्चों की तारीफ भी की।

 

बता दें कि इससे पहले सरगुजा के राजपुर में सीएम भूपेश बघेल ने हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा के टॉपर बच्चों को हेलीकाप्टर राइड करने का ऐलान किया है। वहीं आज लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के बच्चों को नई राजधानी, मुख्यमंत्री निवास और जंगल सफारी घुमाने का वायदा किया।

 

अन्नदाता खुश हैं, खुशहाल हैं

 

 

भेंट मुलाकात के लिए सीएम भूपेश बघेल की जन चौपाल सहनपुर गांव के आम पेड़ के नीचे लगी। सीएम ने युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए धौरपुर में शासकीय महाविद्यालय खोलने, राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए धौरपुर में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की। इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे अन्नदाता खुश हैं, खुशहाल हैं, इस बात की मुझे बहुत खुशी है।

 

किसानों को उनके उत्पादन का वाजिब रेट मिले, इसलिए छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 9 हजार और 10 हजार रुपये प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी दे रहे हैं। कोदो-कुटकी, रागी और लघु वनोपज भी हम समर्थन मूल्य में खरीद रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि सब्जियों के रेट अप-डाउन होते हैं। सब्जी उत्पादक किसानों को नुकसान न हो, उन्हें सब्जियों का सही मूल्य मिले, इसलिए कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है।


The student asked Chief Minister Bhupesh Baghel – do you get summer vacation

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | Chief Minister Bhupesh Baghel Tuesday on the tour Lundra assembly Sarguja division. He reached the school Shnpur village. Children told Chief Bhupesh Baghel that they have never been out of Surguja. We want to see all the new capital. Chief Minister Bhupesh Baghel the children also promised to rotate tea and desert safaris in his residence with the show New Raipur. Chief Bhupesh Baghel said the Sarguja collector to arrange these children move to the new capital as well as desert safaris and Chief Minister’s residence.

 

Chief Bhupesh Baghel have been seeing children overwhelmed their midst. Children were also questioning the chief minister Bhupesh Baghel. School reading Class 9th student asked a very simple manner by CM Sir, you have to leave us like heat What? This would all laugh. Chief Bhupesh Baghel said while answering children’s questions that they would not summer vacation. They work in all seasons summer, winter, rainy.

 

Meet people seek information on the implementation of the government’s plans. Taking this information was coming Shnpur. Chief Bhupesh Baghel observe the ration shop interaction campaign told the children, Panchayat Office, owner Atmanand school, police station etc. As well as crowd-source, workers also met with farmers representatives.

 

 Children sang songs Srgujia

 

School children arrived at the reception chief Bhupesh Baghel sang in Srgujia bid. He then finds the song ‘pronounced in unison by children taking Brother Ray Shnpur … CM Milb Ray …. CM Milb Ray … “admired” and asked about the composition of the song. The children told him that the song was taught by his teacher. The chief minister also lauded congratulated children and teachers on writing songs related to government schemes.

 

Please tell before CM Bhupesh Baghel Sarguja Rajpur announced to the helicopter ride to the topper children of high school and higher secondary examination. Be the new capital of the children Lundra constituency today, his residence and promised to turn desert safari.

 

Breadbasket are happy, joyful

 

Mass Choupal CM Bhupesh Baghel Visit meeting was under common tree Shnpur village. CM to open public college Durpur giving big gift to young people, announced the opening of SDM office Durpur to dispose of revenue cases. That during Bhupesh Baghel said happy our breadbasket, are happy, it made me very happy.

 

Farmers are paying a reasonable rate found, so state in the Rajiv Gandhi farmers justice Scheme 9 thousand and 10 thousand acres per input subsidies for their production. We are also buying Kodo-Kutki, Ragi and minor forest produce in support price.

 

He said that the rate up-down vegetables. Vegetable producers to avoid damage to the farmers, they found the true value of vegetables, so there should be a system of cold storage. Chhattisgarh government is constantly working in this direction.

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट 

 

 


Back to top button