.

रायगढ़ में बड़ा ट्रेन हादसा… रेलवे स्टेशन के पास 2 मालगाड़ी में टक्कर.. आधा दर्जन से अधिक डिब्बे क्षतिग्रस्त l ऑनलाइन बुलेटिन

रायगढ़ | (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) | रायगढ़ जिले के जामगांव के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। जामगांव रेलवे स्टेशन के पास हुए ट्रेन एक्सीडेंट में 7 बोगियां पटरी से उतर कर पलट गई। हादसे में किसी के हताहत होने को खबर नहीं है। हादसा इतना भीषण था कि मालगाड़ी के कई डब्बे पटरी से उतर गए। मुंबई हावड़ा मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। फिलहाल रेलवे पुलिस व रेलवे प्रबंधन के मौके पर मौजूद है।

 

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के जामगांव रेलवे साइडिंग से रेल हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दो मालगाड़ीयां आपस में टकराने के बाद डिरेल हो गई है। लेकिन राहत की बात यह है कि हादसे में जनहानि नही हुई है।

 

वहीं इस घटना के बाद यात्री ट्रेनें बाधित हो गई है। कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है। बताया गया कि हादसा इतना भीषण था कि मालगाड़ी के कई डब्बे पटरी से उतर गए। मुंबई हावड़ा मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है कोई हताहत नहीं हुई है लेकिन भारी संख्या में माल का नुकसान हुआ है घटना रायगढ़ के निकट जामगांव रेलवे स्टेशन के पास की है।

 

घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर रवाना हो गए। घटना के कारणों की विस्तृत रूप से जांच की जा रही है। रेलवे के कर्मचारियों की ओर से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को पटरी से हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने पूर्व विधायक समेत तीन नेताओं को बहुजन समाज पार्टी से निकाला बाहर | ऑनलाइन बुलेटिन
READ

Back to top button