बिहार बंद का असर: इंटरनेट सेवा की बंद, रेलवे ने रद्द की 315 ट्रेनें; UP में फिर बवाल, आंदोलन को खाप पंचायत का समर्थन bihaar band ka asar: intaranet seva kee band, relave ne radd kee 315 trenen; up mein phir bavaal, aandolan ko khaap panchaayat ka samarthan
नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | अग्निपथ स्कीम के विरोध में आज बिहार में बंद बुलाया गया है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी की ओर से इस बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद का मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और जीतनराम मांझी के दल ‘हम’ ने भी समर्थन प्रदान किया है। इस बीच ऐहतियात के तौर पर बिहार के अधिकांश जिलों में मोबाइल इंटरनेट को ही बंद कर दिया गया है ताकि अफवाहों को रोका जा सके। बता दें कि मोदी सरकार के अग्निपथ स्कीम के विरोध का आज लगातार चौथा दिन है और लगातार उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में भारी विरोध जारी है।
वहीं हरियाणा में किसान आंदोलन जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। किसान नेताओं का कहना है कि सेना में आखिर किसानों के बच्चे ही जाते हैं। ऐसे में वे अपने बच्चों के लिए लड़ेंगे और आंदोलन करेंगे। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, जीतनराम मांझी की हम, आरजेडी व अन्य राजनीतिक पार्टियां आग्निपथ के विरोध में आंदोलन को दे रहीं समर्थन। इस मामले में देश की सबसे चर्चित पंचायत खाप पंचायत ने भी युवाओं को खुला समर्थन देने का ऐलान किया है।
अब इस विरोध में राजनीतिक दलों के उतरने से इसकी व्यापकता और बढ़ने की संभावना है। शु्क्रवार को बिहार में कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों को फूंक दिया था। इसके अलावा यूपी के बलिया में भी एक ट्रेन की कुछ बोगियों को जला दिया गया था। वहीं तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर तो उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी और इसमें एक शख्स की मौत हो गई थी। आइए जानते हैं, अग्निपथ के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों और बिहार बंद का अभी तक का हर अपडेट…
यूपी के जौनपुर में रोडवेज बस को फूंका
जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित बर्गर पुल व लाला बाजार के बीच सैकड़ों की संख्या में युवक सड़क पर उतरे। अग्निपथ को लेकर उनका विरोध प्रदर्शन जारी है। एक रोडवेज बस को फूंक दिया। दो रोडवेज बसों में पथराव कर तोड़फोड़ किया। मछली शहर व सिकरारा पुलिस के ऊपर पथराव किया। जिसमें 2 सिपाही जख्मी हो गए। पुलिस के वाहन को भी युवाओं ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
बिहार बंद को लेकर रेलवे ने रद्द की 315 ट्रेनें
ट्रेनों में आगजनी और रेल परिसरों में शुक्रवार को हुए उपद्रव को देखते हुए रेलवे ने 18 जून को कुल 315 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें पूर्व मध्य रेलवे के अलग अलग स्टेशनों से खुलती हैं, गुजरती हैं या फिर इनका समापन बिहार के स्टेशनों पर होता है। दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, कोलकाता जाने वाले हजारों यात्री पटना में फंसे हैं। ट्रेनों के रद्द होने से ज़रूरी यात्रा करने वाले लोगों को काफी समस्या आ रही है।
कांग्रेस का जंतर-मंतर पर सत्याग्रह कल
कांग्रेस ने सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ का विरोध करने का ऐलान किया है। पार्टी के सभी सांसद, कार्य समिति के सदस्य और अन्य पदाधिकारी रविवार को जंतर-मंतर पहुंचकर सत्याग्रह करेंगे। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भी सोमवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
अलीगढ़ में पूछताछ के लिए 30 हिरासत में
अग्निपथ स्कीम के विरोध में अलीगढ़ में शुक्रवार को हिंसक आंदोलन हुआ था। इस दौरान उपद्रवियों की भीड़ ने टप्पल थाना क्षेत्र में स्थित जट्टारी चौकी में आग लगा दी थी। इसके अलावा बड़े पैमाने पर वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी और पत्थर भी फेंके गए थे। अब ऐसे उपद्रवियों की अलीगढ़ पुलिस ने तस्वीरें जारी की हैं। यही नहीं शुक्रवार की रात को ही पुलिस ने तीस लोगों को हिरासत में लिया था और उनसे पूछताछ की जा रही है।
बिहार के 15 जिलों में इंटरनेट पर 2 दिन की रोक
बिहार के 15 जिलों में 2 दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बिहार बंद के दौरान किसी तरह की अफवाह को रोकने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।
बिहार बंद में ट्रक और बस में लगाई आग
अग्निपथ स्कीम के विरोध में लगातार चौथे दिन आज आंदोलन हो रहा है। इस बीच बिहार में बुलाया गया बंद भी हिंसक साबित हुआ है। जहानाबाद में बिहार बंद के दौरान टेहटा ओपी के बाहर सड़क पर खड़ी पुलिस द्वारा जब्त ट्रक और बस में उपद्रवियों ने लगाई आग। स्टेशन के पास भी किया हंगामा। डीएम, एसपी घटनास्थल पर पहुंचे।
लखनऊ में बढ़ाई सुरक्षा, भारी पुलिस बल तैनात
अग्निपथ योजना के विरोध प्रदेश के कई शहरों में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुये लखनऊ में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के आदेश शुक्रवार रात रेलवे, बस स्टेशन, हास्टल व स्टेडियम के पास पुलिस बल की चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही सभी थानेदारों को अलर्ट कर दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस डयूटी लगा दें।
सेना में जाने की तैयारी कर रहे राकेश की पुलिस की गोली से मौत
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर पुलिस फायरिंग में मारे गए दामोदर राकेश के परिजनों ने कहा कि हमारा बेटा सेना में जाने का बहुत इच्छुक था। 18 साल के राकेश की पुलिस की गोली से मौत हो गई। दरअसल शुक्रवार को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर भीषण उपद्रव मचा था और उसे कंट्रोल करने के लिए फायरिंग करनी पड़ी थी। इस बीच तेलंगाना सरकार ने दामोदर राकेश के परिजनों को 25 लाख रुपये की सहायता राशि और किसी परिजन को नौकरी देने का ऐलान किया है।
हरियाणा में किसान आंदोलन जैसे हालात
हरियाणा के रोहतक में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय के बाहर शुक्रवार को किसानों ने प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी कर रहे थे। भारतीय किसान यूनियन के अलावा खाप पंचायतों ने भी इस नए भर्ती सिस्टम का विरोध करने का फैसला लिया है। बड़ी संख्या में युवा और छात्र ट्रैक्टरों और जीपों में भरकर भाजपा कार्यालय पहुंचे और उसका घेराव कर प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी दिन भर अनशन करते रहे और अग्निपथ स्कीम का विरोध किया। उनके अलावा खाप पंचायतों ने भी इस लड़ाई में उतरने का फैसला लिया है।
आंदोलन को भारतीय किसान यूनियन और खापों का समर्थन
हरियाणा के रोहतक में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय के बाहर शुक्रवार को किसानों ने प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी कर रहे थे। भारतीय किसान यूनियन के अलावा खाप पंचायतों ने भी इस नए भर्ती सिस्टम का विरोध करने का फैसला लिया है। बड़ी संख्या में युवा और छात्र ट्रैक्टरों और जीपों में भरकर भाजपा कार्यालय पहुंचे और उसका घेराव कर प्रदर्शन किया। शुक्रवार को प्रमुख किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि यह योजना किसानों के लिए दूसरा झटका है। आखिर किसके बच्चे सैनिक होते हैं। हमारे ही बच्चे सेना में जाते हैं। हम उनके लिए लडा़ई लड़ेंगे।
यमुना एक्सप्रेसवे जाम करने वाले गिरफ्तार
केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। यमुना एक्सप्रेसवे पर कई युवा उतरे और कुछ समय के लिए यातायात बाधित किया, जिसके बाद गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने 225 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और 15 को गिरफ्तार किया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून को अग्निपथ योजना शुरू की थी। योजना का अनावरण करते हुए, सरकार ने कहा था कि साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए शामिल किया जाएगा, जबकि उनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा के लिए शामिल किया जाएगा। उन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा।
आआ 20 जून को जंतर-मंतर पर करेगी प्रदर्शन
देश के कई राज्यों में मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। अब आम आदमी पार्टी ने भी प्रदर्शन का ऐलान किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ राजधानी के जंतर मंतर पर 20 जून को संयुक्त आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘अग्निपथ योजना के विरोध में 20 जून को सुबह 11 बजे दिल्ली के जंतर मंतर पर संयुक्त आंदोलन किया जाएगा।’
कुछ लोग नहीं समझ रहे- केंद्रीय मंत्री
अग्निपथ स्कीम के विरोध को लेकर केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरण का कहना है कि इसे सही मंशा से लाया गया था, लेकिन कुछ लोग समझ नहीं पा रहे हैं। इसी के चलते इसका विरोध हो रहा है।
भाजपा की सहयोगी ‘हम’ भी विरोध में
बिहार में अग्निपथ स्कीम की गठबंधन सरकार की भी अग्निपरीक्षा ले रहा है। एक तरफ भाजपा के साथ सरकार चला रही जेडीयू ने इस मसले पर पुनर्विचार की बात कह दी है तो वहीं गठबंधन का ही हिस्सा जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ ने बंद का समर्थन करते हुए मोदी सरकार की योजना का खुला विरोध किया है।
यूपी में अब तक 260 युवा गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को अग्निपथ स्कीम के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वाले 260 युवाओं को अरेस्ट किया गया है। बलिया में प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रेन के खाली डिब्बे को आग के हवाले कर दिया और अलीगढ़ में एक पुलिस चौकी फूंक दी गयी। हिंसक प्रदर्शन के मामले में प्रदेश में अब तक 260 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में कुछ नौजवानों के एक समूह ने अलीगढ़-पलवल राज्यमार्ग पर स्थित जट्टारी पुलिस चौकी में आग लगा दी। इसके अलावा उन्होंने पुलिस के एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। कुमार ने बताया कि प्रदेश में 17 जगहों से धरना प्रदर्शन की सूचना आई। हिंसक घटनाओं के मामले में वाराणसी में तीन तथा फिरोजाबाद, अलीगढ़ और गौतम बुद्ध नगर जिलों में एक-एक मुकदमा दर्ज किया गया है। वारदात ग्रस्त पांच जिलों में कुल 260 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यमुना एक्सप्रेसवे जाम, 225 पर केस दर्ज
अग्निपथ विरोध प्रदर्शन के दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे जाम करने वाले 15 गिरफ्तार। इसके अलावा पुलिस ने 225 लोगों पर हिंसा का मामला दर्ज किया है। इससे पहले कल बलिया में भी 100 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया गया था।
विरोध का आज चौथा दिन, बिहार बना है केंद्र
अग्निपथ स्कीम के विरोध का आज चौथा दिन है। सेना में भर्ती की नई योजना के विरोध का बिहार गढ़ बनता दिख रहा है। बुधवार से ही सूबे के कई जिलों में आंदोलन चल रहे हैं और कई जगहों पर तो कुछ उपद्रवियों ने जमकर उत्पात भी मचाया है।
बिहार बंद को वीआईपी और ‘हम’ का भी समर्थन
अग्निपथ स्कीम के विरोध में आरजेडी ने आज बिहार बंद बुलाया है। ऐसे में किसी भी अफवाह से बचने के लिए सरकार ने ज्यादातर जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगा दी है।
कोचिंग सेंटरों की भूमिका की भी जांच
पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वालों से कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा। वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिह्नित किया गया है। अशांति उत्पन्न करने वालों की पहचान की जा रही है। 8 प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल पर कुछ कोचिंग सेंटरों के वीडियो फुटेज और व्हाट्सएप मैसेज मिले हैं। हम उस आधार पर कोचिंग सेंटरों की भूमिका की भी जांच कर रहे हैं। जिन कोचिंग संस्थानों की संलिप्तता होगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा को इस चुनाव में भारी नुकसान के आसार
हरियाणा में 19 जून को होने वाले नगर निकाय चुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन को अग्निपथ के विरोध के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। नई भर्ती योजना का विरोध राज्य के अधिकतर हिस्सों में फैल गया है। इसके साथ ही गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए चुनौती बढ़ती जा रही है। भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर भी रहेगी। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) भी सत्ता पक्ष को कड़ी चुनौती पेश कर रही है।
Bihar Bandh Effect: Internet service stopped, Railways canceled 315 trains; Uproar again in UP, support of Khap Panchayat to the movement
New Delhi | [National Bulletin] | A bandh has been called in Bihar today in protest against the Agneepath scheme. This bandh has been called by RJD, the party of former Chief Minister Lalu Prasad Yadav. Mukesh Sahni’s party VIP and Jitan Ram Manjhi’s party ‘Hum’ have also supported this bandh. Meanwhile, mobile internet has been switched off in most districts of Bihar as a precautionary measure to stop rumours. Let us inform that today is the fourth consecutive day of protest against the Agneepath scheme of the Modi government and heavy protests are going on in many states of the country including Uttar Pradesh, Jharkhand, Madhya Pradesh, Rajasthan and Haryana.
At the same time, a view like a farmer’s movement is being seen in Haryana. Farmer leaders say that only the children of farmers go to the army. In such a situation, they will fight and agitate for their children. Congress, Aam Aadmi Party, Jitan Ram Manjhi’s Hum, RJD and other political parties are supporting the movement against Agneepath. In this matter, the country’s most popular panchayat, the Khap Panchayat, has also announced to give open support to the youth.
Now with the coming of political parties in this protest, its prevalence is likely to increase further. On Friday, protesters torched trains at several places in Bihar. Apart from this, some bogies of a train were also burnt in Ballia, UP. On the other hand, at the Secunderabad railway station in Telangana, the police had to open fire to deal with the miscreants and one person was killed in this. Let us know, every update of the ongoing protests against Agneepath and Bihar Bandh so far…
Railways canceled 315 trains due to Bihar bandh
In view of the arson in trains and disturbances in railway premises on Friday, the Railways has canceled a total of 315 trains on June 18. These trains originate, pass or terminate at different stations of East Central Railway at Bihar stations. Thousands of passengers going to Delhi, Mumbai, Bangalore, Kolkata are stranded in Patna. People traveling for essential journeys are facing a lot of problems due to the cancellation of trains.
Roadways bus burnt in UP’s Jaunpur
Hundreds of youths came on the road between Burger Pul and Lala Bazar located in Sikrara police station area of Jaunpur. Their protest against Agneepath continues. A roadways bus was blown up. Two roadways buses were vandalized by pelting stones. Stones were pelted at Fish City and Sikrara Police. In which 2 soldiers were injured. The youths also damaged the police vehicle.
Congress’s Satyagraha at Jantar Mantar tomorrow
Congress has announced to oppose the new scheme of army recruitment, Agneepath. All the party’s MPs, working committee members and other office bearers will reach Jantar Mantar on Sunday and perform satyagraha. Let us inform that the Aam Aadmi Party has also announced to protest at Jantar Mantar on Monday.
30 detained for questioning in Aligarh
There was a violent agitation in Aligarh on Friday against the Agneepath scheme. During this, a mob of miscreants had set fire to the Jattari post located in the Tappal police station area. Apart from this, vehicles were vandalized on a large scale and stones were also thrown. Now the Aligarh Police has released pictures of such miscreants. Not only this, on Friday night itself, thirty people were detained by the police and they are being interrogated.
2 days ban on internet in 15 districts of Bihar
Mobile internet has been suspended for 2 days in 15 districts of Bihar. The government has taken this decision to prevent any kind of rumor during the Bihar bandh.
Truck and bus set on fire in Bihar bandh
The agitation is going on for the fourth consecutive day today against the Agneepath scheme. Meanwhile, the bandh called in Bihar has also proved to be violent. During the Bihar bandh in Jehanabad, miscreants set fire to the truck and bus seized by the police parked on the road outside Tehta OP. There was a ruckus near the station too. DM, SP reached the spot.
Security beefed up in Lucknow, heavy police force deployed
In view of the protests taking place in many cities of the state against the Agneepath scheme, an alert has been issued in Lucknow. On Friday night, on the orders of Police Commissioner DK Thakur, the vigil of the police force has been increased near the railway, bus station, hostel and stadium. Along with this, all the Thanedars have been alerted to impose police duty at all the major places in their area.
Rakesh, who was preparing to join the army, died of police bullets
Relatives of Damodar Rakesh, who was killed in police firing at Secunderabad railway station, said that our son was very keen to join the army. Rakesh, 18, died of a police bullet. In fact, on Friday, there was a huge disturbance at the Secunderabad railway station and had to be fired to control it. Meanwhile, the Telangana government has announced an assistance of Rs 25 lakh to the family members of Damodar Rakesh and a job to any family member.
Situation like farmer agitation in Haryana
Farmers protested outside BJP’s state headquarters in Haryana’s Rohtak on Friday. It was led by the peasant leader Gurnam Singh Chaduni. Apart from Bhartiya Kisan Union, Khap Panchayats have also decided to oppose this new recruitment system. A large number of youths and students packed in tractors and jeeps reached the BJP office and demonstrated by gheraoing it. Bharatiya Kisan Union leader Gurnam Singh Chaduni continued to fast throughout the day and opposed the Agneepath scheme. Apart from them, the Khap Panchayats have also decided to enter this fight.
Support of Bharatiya Kisan Union and Khaps to the movement
Farmers protested outside BJP’s state headquarters in Haryana’s Rohtak on Friday. It was led by the peasant leader Gurnam Singh Chaduni. Apart from Bhartiya Kisan Union, Khap Panchayats have also decided to oppose this new recruitment system. A large number of youths and students packed in tractors and jeeps reached the BJP office and demonstrated by gheraoing it. On Friday, prominent farmer leader Gurnam Singh Chaduni said that this scheme is another blow to the farmers. After all, whose children are soldiers? Our own children go to the army. We will fight for them.
Arrested for jamming Yamuna Expressway
Protests against the Centre’s Agneepath scheme continued on Friday as well. Several youths descended on the Yamuna Expressway and disrupted traffic for some time, following which the Gautam Buddh Nagar police registered an FIR against 225 protesters and arrested 15. The Agneepath scheme was launched by the Union Defense Minister Rajnath Singh on 14 June. Unveiling the scheme, the government had said that youth in the age group of 17-and-a-half to 21 years would be inducted for a four-year term, while 25 per cent of them would be inducted for regular service later. He will be called ‘Agniveer’.
AAP will protest at Jantar Mantar on June 20
In many states of the country, there is a protest against the Agneepath scheme of the Modi government. Now the Aam Aadmi Party has also announced a demonstration. Delhi Environment Minister Gopal Rai said on Friday that a joint agitation would be organized against the Agneepath scheme at Jantar Mantar in the capital on June 20. He tweeted, ‘A joint movement will be held at Jantar Mantar in Delhi on June 20 at 11 am in protest against the Agneepath scheme.
Some people are not understanding- Union Minister
Regarding the opposition to the Agneepath scheme, Union Minister V. Muraleedharan says that it was brought with the right intention, but some people are not able to understand. That is why there is opposition to it.
BJP’s ally ‘Hum’ is also in protest
The coalition government of Agneepath scheme in Bihar is also being tested. On one hand the JDU, which is running the government with the BJP, has spoken of reconsidering this issue, while Jitan Ram Manjhi’s party ‘Hum’, a part of the alliance, has openly opposed the plan of the Modi government, supporting the bandh.
260 youth arrested so far in UP
In Uttar Pradesh, 260 youths have been arrested for violently protesting against the Agneepath scheme on Friday. In Ballia, protesters torched an empty coach of a train and a police post in Aligarh was torched. So far 260 people have been arrested in the state in connection with the violent protests. ADG (Law and Order) Prashant Kumar said that a group of some youths set ablaze the Jattari police post on Aligarh-Palwal highway in Tappal area of Aligarh. Apart from this, they also set a police vehicle on fire. Kumar said that information about the protest demonstration came from 17 places in the state. In case of violent incidents, three cases have been registered in Varanasi and one each in Firozabad, Aligarh and Gautam Buddha Nagar districts. A total of 260 people have been arrested in the five crime-hit districts.
Yamuna Expressway jam, case registered on 225
15 arrested for jamming Yamuna Expressway during Agneepath protest. Apart from this, the police have registered a case of violence against 225 people. Earlier yesterday in Ballia also more than 100 people were arrested.
Today is the fourth day of protest, Bihar has become the center
Today is the fourth day of protest against Agneepath scheme. Bihar seems to be a stronghold of opposition to the new scheme of recruitment in the army. Since Wednesday, agitations are going on in many districts of the state and in many places some miscreants have also created a ruckus.
VIP and ‘Hum’ also support Bihar Bandh
RJD has called a Bihar bandh today in protest against the Agneepath scheme. In such a situation, to avoid any rumours, the government has banned mobile internet in most of the districts.
Also examine the role of coaching centers
Patna DM Dr. Chandrashekhar Singh has said that those who protest against the Agneepath recruitment scheme will be dealt with strictly as per law. The miscreants have been identified on the basis of the video footage. Those causing the disturbance are being identified. 8 FIRs have been registered. He has told that video footage and WhatsApp messages of some coaching centers have been found on the mobiles of the arrested people. We are also examining the role of coaching centers on that basis. Strict action will be taken against the coaching institutes which will be involved.
BJP likely to suffer huge loss in this election
The BJP-JJP alliance may have to face difficulties due to the opposition of Agneepath in the municipal elections to be held on June 19 in Haryana. Opposition to the new recruitment scheme has spread to most parts of the state. With this, the challenge for the coalition candidates is increasing. There will also be an anti-incumbency wave against the BJP-JJP government. At the same time, the Aam Aadmi Party (AAP) is also presenting a tough challenge to the ruling party.