.

दो दिन बाद है बिहार बीएड एग्जाम, 1.85 लाख उम्मीदवार होंगे शामिल | LNMU Bihar BEd CET

नई दिल्ली | [करियर बुलेटिन] | 1.85 lakh applied candidates for B.Ed will appear in this exam on 8th April. The entrance test will be conducted in 11 cities across the state. The exam will be held from 11 am to 1 pm. The joint entrance examination of two-year BEd and Shiksha Shastri (CET-BEd-2023) is to be held on Saturday. Those who have not yet downloaded the admit card can download it by visiting biharcetbed-lnmu.in. The applications for this entrance exam ran from February 20 to March 15.

 

Online Bulletin Dot In :  बीएड के लिए 1.85 लाख आवेदन करने वाले उम्मीदवार 8 अप्रैल को इस परीक्षा में शामिल होंगे।  प्रवेश परीक्षा का आयोजन राज्य भर के 11 शहरों में होगा। परीक्षा सुबह 11 से एक बजे तक होगी। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री (सीईटी-बीएड-2023) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा  शनिवार को होनी है। जिसने अभी एडमिट कार्ड डाउनलोज नहीं किए हैं वो biharcetbed-lnmu.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं। इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 20 फरवरी से 15 मार्च तक चले थे। प्रवेश परीक्षा में 120 ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल आएंगे। क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 33 फीसदी मार्क्स आने चाहिए। एससी, एसटी, ईडब्लूएस के लिए न्यूनतम मार्क्स 30 फीसदी है।

परीक्षा में स्टूडेंट्स को दो एडमिट कार्ड लेकर जाने हैं। एडमिट कार्ड में लिखी सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें।  परीक्षा के दिन सुबह नौ बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना है। 10.30 के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा।  एक एडमिट कार्ड परीक्षक अपने पास रखेंगे और एक साइन करके आपको देंगे। अगर एक कॉपी लेकर आए तो परीक्षा में एंट्री नहीं दी जाएगी। दोनों कॉपियों पर परीक्षक के साइन होने चाहिए। इसके बाद एक एडमिट कार्ड की कॉपी स्टूडेंट को वापस कर दी जाएगी।

सोशल मीडिया :

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, ऑटो सेक्टर, गैजेट्स, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

रिटायरमेंट के बाद 5 साल और नौकरी कर सकेंगे प्रोफेसर, जानें क्या है दिल्ली विश्वविद्यालय की योजना | Delhi University


Back to top button