.

रिटायरमेंट के बाद 5 साल और नौकरी कर सकेंगे प्रोफेसर, जानें क्या है योजना …

नई दिल्ली | [करियर बुलेटिन] | Delhi University is planning to give extension of five years post-retirement service to its professors and senior professors. To promote the research culture and keep the research scholars engaged, the university has planned to hire professors for five more years. A senior official of the university gave this information. Presently the retirement age of professors is 65 years and after that no extension is given to teachers.

 

Online Bulletin Dot In : दिल्ली विश्वविद्यालय अपने प्रोफेसरों और सीनियर प्रोफेसरों को रिटायरमेंट के बाद पांच साल का सेवा विस्तार देने की योजना बना रहा है। शोध संस्कृति को बढ़ावा देने और रिसर्च से जुड़े शिक्षाविदों को जोड़े रखने के लिए यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसरों को पांच साल और नौकरी पर रखने का प्लान बनाया है। विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। वर्तमान में प्रोफेसरों की रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष है और इसके बाद शिक्षकों को कोई विस्तार नहीं दिया जाता है।

Teacher Vacancy

विश्वविद्यालय ने रिसर्च से जुड़े शिक्षाविदों  को पुन: रोजगार देने के लिए दिशानिर्देश तैयार किए हैं। अधिकारी ने बताया कि ये गाइडलाइंस सिर्फ उन्हीं प्रोफेसरों पर लागू होंगी जो विश्वविद्यालयों के विभागों, केंद्रों, स्कूलों और संस्थानों में पढ़ाते हैं। यह निर्देश विश्वविद्यालय के कॉलेजों पर लागू नहीं होंगे।

 

प्रोफेसरों को रिटायरमेंट के बाद कॉन्ट्रेक्ट पर नियुक्त किया जाएगा। 14 सूत्रीय दिशानिर्देश को मंजूरी के लिए कार्यकारी परिषद (विश्वविद्यालय की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था) की 10 अप्रैल को होने वाली बैठक में रखा जाएगा।

 

दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि पुनर्नियुक्त प्रोफेसर किसी भी प्रशासनिक पद पर नहीं होंगे। प्रोफेसर/वरिष्ठ प्रोफेसर का पुनर्नियोजन एक शिक्षक के रूप में उनके आचरण, उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड पर निर्भर करेगा। कोई भी शिक्षक 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद इस तरह के पुनर्नियोजन में नहीं रहेगा।

 

इस बीच, शिक्षकों के एक वर्ग ने इन दिशानिर्देशों का यह कहते हुए विरोध किया है कि इससे पक्षपात की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, ऑटो सेक्टर, गैजेट्स, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

30 हजार छात्राओं को मिलेगी स्कूटी, फ्री स्कूटी योजना का ऐसे उठाएं लाभ | Free Scooty Yojana


Back to top button