.

बिलासपुर, पार्षद मोहल्लों में जाकर रहवासियों को टीकाकरण कराने करेंगे प्रेरित bilaasapur, paarshad mohallon mein jaakar rahavaasiyon ko teekaakaran karaane karenge prerit

बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | शहर में कोरोना के बूस्टर डोज के प्रति नागरिक दिलचस्पी नहीं ले रहें है, शहर में अब तक साढ़े 4 लाख लोगों ने बूस्टर डोज़ नहीं लगवाया है,जो चिंता का विषय है। टीकाकरण में तेजी लाने और नागरिकों को प्रेरित करने के संदर्भ में आयोजित बैठक में महापौर, सभापति और निगम कमिश्नर की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ और पार्षदों के साथ चर्चा की गई।

 

बैठक में आज महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरूद्दीन, आयुक्त अजय त्रिपाठी, यूनिसेफ जिला समन्वयक रीमा गांगुली, डीपीएम अनुराग, एमआईसी सदस्य विजय केशरवानी, बजरंग बंजारे, सूरज मरकाम, मनीष गढ़ेवाल, अब्दुल हक, सीमा धृतेश, राजेश सिंह, संध्या तिवारी, राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल, माधुरी पूर्णानंद चंद्रा, भास्कर यादव, विजय ताम्रकार, परदेशी राज, भरत कश्यप, स्वर्णा शुक्ला, श्याम पटेल, लक्ष्मी यादव उपस्थित रहे।

शहर में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के तहत बूस्टर डोज और जिनको पहला या दूसरा टीका नहीं लगा है ऐसे लोगों के टीकाकरण के लिए आज विकास भवन में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें वार्ड के पार्षद भी शामिल रहें. बैठक की अध्यक्षता महापौर रामशरण यादव ने किया।

 

इस अवसर पर महापौर यादव ने कहा की स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ हम जनप्लतिनिधियों का भी दायित्व है की शहर सुरक्षित रहे और शहरवासी स्वस्थ्य,इसके लिए टीकाकरण में तेजी लाते हुए अधिक से अधिक बूस्टर डोज और टीकाकरण के लिए हमें लोगों को प्रेरित करना होगा। अपने अपने वार्डों में पार्षद लोगों को टीका के लिए प्रेरित करें, जन जागरूकता अभियान चलाएं।

इस दौरान पार्षदों ने टीकाकरण के दौरान उत्पन्न होने वाली आम एवं तकनीकी समस्याओं से अवगत कराया,जिसके समाधान के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया। बैठक में महापौर रामशरण यादव ने कहा की प्रशासन और जनप्रतिनिधि प्रयास अभी भी कर रहे हैं पर अपेक्षित परिणाम नहीं निकल रहा इसलिए निगम, स्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधि समन्वय बनाकर इसमें तेजी लाने का प्रयास करें और समस्या आने पर इसकी सूचना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दें जिसका समाधान किया जाएगा।

 

इस अवसर पर महापौर ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा की कोरोना का खतरा कम ज़रूर हुआ है पर पूरी तरह से समाप्त नहीं इसलिए बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं। निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने पार्षदों से इस कार्य में सहयोग की मांग करते हुए कहा की टीकाकरण में शत प्रतिशत सफलता जन प्रतिनिधियों की सहभागिता के बगैर कठिन है, इसलिए आप सभी नागरिकों को बूस्टर डोज के लिए घर से निकलवाएं। निगम की ओर से मुनादी कराई जा रही है, सभी जोन टीम के साथ टीकाकरण में जुटें है।

 

कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग से कहा हर वार्ड में परिस्थिति अलग-अलग है इसलिए रहवासियों की सहूलियत के आधार पर टीका लगाने वाली टीम उपलब्ध हो, कामगार लोग सुबह से काम पर निकल जाते है फिर शाम को लौटते है,ऐसे में वें लोग छूट जा रहे हैं इसलिए स्वास्थ्य विभाग सुबह और शाम को भी टीम उपलब्ध करवाएं। बैठक में मोहल्लों में जाकर हर दस घर को केंद्रित करके वहीं टीका लगाने की रणनीति पर भी चर्चा की गई। इस दौरान पार्षदों ने आवश्यक सुझाव दिए।

 

 

Bilaspur, the councilors will go to the localities and motivate the residents to get vaccinated

 

Bilaspur | [Chhattisgarh Bulletin] | Citizens are not interested in the booster dose of Corona in the city, so far 4.5 lakh people in the city have not got the booster dose, which is a matter of concern. In the meeting held in the context of expediting vaccination and motivating citizens, discussions were held with the Health Department, UNICEF and councilors in the presence of the Mayor, Chairman and Corporation Commissioner.

 

In the meeting today, Mayor Ramsharan Yadav, Chairman Sheikh Naziruddin, Commissioner Ajay Tripathi, UNICEF District Coordinator Reema Ganguly, DPM Anurag, MIC member Vijay Kesharwani, Bajrang Banjare, Suraj Markam, Manish Gadhewal, Abdul Haq, Seema Dhritesh, Rajesh Singh, Sandhya Tiwari, Rajesh Shukla, Sitaram Jaiswal, Madhuri Purnanand Chandra, Bhaskar Yadav, Vijay Tamrakar, Pardeshi Raj, Bharat Kashyap, Swarna Shukla, Shyam Patel, Laxmi Yadav were present.

 

A joint meeting of Municipal Corporation, Health Department and UNICEF was organized at Vikas Bhawan today for booster dose and vaccination of people who have not received the first or second vaccine under the corona vaccination program in the city. In which the councilors of the ward should also be involved. Mayor Ramsharan Yadav presided over the meeting.

On this occasion, Mayor Yadav said that along with the health department, we also have the responsibility of the public representatives that the city should be safe and the citizens of the city healthy, for this, we have to motivate the people for maximum booster dose and vaccination while expediting the vaccination. . Inspire the councilors in their respective wards for vaccination, run public awareness campaigns.

 

During this, the councilors apprised about the common and technical problems arising during vaccination, for which the health department was directed to solve them. In the meeting, Mayor Ramsharan Yadav said that efforts are still being made by the administration and public representatives, but the expected results are not coming out, so the corporation, health department and public representatives should try to expedite it by coordinating and if there is a problem, inform the administration and health department. which will be resolved.

On this occasion, the Mayor appealed to the residents and said that the danger of corona has definitely reduced but not completely eliminated, so booster doses must be applied. Corporation Commissioner Ajay Tripathi, while seeking cooperation from the councilors in this work, said that 100% success in vaccination is difficult without the participation of public representatives, so get all the citizens out of the house for booster dose. Munadi is being made by the corporation, all the zones are busy in vaccination with the team.

 

The commissioner told the health department that the situation is different in every ward, so vaccination teams should be available on the basis of the convenience of the residents, workers leave for work in the morning and then return in the evening. Therefore, the health department should provide the team in the morning and evening also. In the meeting, the strategy of vaccinating there by going to the mohallas and focusing every ten houses was also discussed. During this, the councilors made necessary suggestions.

 

 

 

 

©बिलासपुर से अनिल बघेल की रपट

CG breaking: केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचे मैथ्स टीचर, बिग बी के 11 सवालों का जवाब दे जीते 6 लाख 40 हजार chg braiaking: kebeesee kee hot seet tak pahunche maiths teechar, big bee ke 11 savaalon ka javaab de jeete 6 laakh 40 hajaar

 

 


Back to top button