BJP की बैठक में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के नेता, PM का संदेश- परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ है संघर्ष bjp kee baithak mein shaamil hue chhatteesagadh ke neta, pm ka sandesh- parivaaravaad kee raajaneeti ke khilaaph hai sangharsh
रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | राजस्थान की राजधानी जयपुर में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हो रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ भाजपा के दिग्गज नेता भी पहुंचे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व CM डॉ. रमन सिंह, भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय और भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय बैठक में शामिल हुए हैं। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बड़ी नसीहत भी दी। कहा, वंशवाद और परिवारवाद के कीचड़ में हमने कमल खिलाया है। हमारा मंत्र सबका साथ, सबका विकास है और इसी को आगे बढ़ाना है।
आजादी के बाद देश को वंशवाद और परिवारवाद ने कितना नुकसान किया है। परिवारवादी पार्टियों ने देश में भ्रष्टचार, धांधली, भाई-भतीजावाद को आधार बनाकर देश का बहुमूल्य समय बर्बाद कर दिया। वंशवाद और परिवारवाद के कीचड़ में हमने कमल खिलाया है। हमारा मंत्र सबका साथ, सबका विकास है और इसी को आगे बढ़ाना है।
पीएम ने कहा कि हम सभी लोगों को विकास के मुद्दे पर डटे रहना है। कोई कितना भी भटकाने की कोशिश कर ले, हमें उनके जाल में नहीं फंसना हैं। हमें वंशवाद, परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ संघर्ष करना ही है। उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को वाणी पर नियंत्रण रखने की नसीहत दी।
प्रधानमंत्री ने कहा, जुबान को इधर-उधर फिसलने नहीं देना है। कोर मुद्दों पर काम करना है। हमें कभी भी भटकना नहीं है। आपको देश के विकास के विषयों पर ही टिके रहना है। मंच पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे दिखे।
जयपुर जाने से एक दिन पहले डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस के चिंतन शिविर को चिंता शिविर बताया था। उन्होंने कहा था कि 3 नेताओं की बंद मुट्ठी में पूरा संगठन है।
सत्ता वापसी पर फोकस
हाईलेवल मीटिंग में भाजपा नेताओं को विधानसभा चुनाव-2023 और लोकसभा चुनाव-2024 के टास्क दिए जाएंगे। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय होगी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 2023 में चुनाव वाले राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान के नेताओं से सत्ता वापसी पर चर्चा करेंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा नेताओं को अलग-अलग सत्रों में आयोजित चर्चा में भाग लेना है। बैठक में संगठन को और मजबूत करने पर मंत्रणा होगी। बैठक में पीएम के संबोधन से यह साफ हो गया है कि छत्तीसगढ़ में परिवारवाद नहीं चलेगा और साफ-सुधरे छवि वालों को 2023 में टिकट मिलेगा।
पीएम के चेहरे पर लड़ेंगे चुनाव
छत्तीसगढ़ में लगातार हार, सरकार को आक्रमक रूप से घेरने और संगठन में गुटबाजी को दूर करने पर मंत्रणा होगी। छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का विरोधी गुट सक्रिय है, वैसे ही राजस्थान में वसुंधरा राजे का विरोधी गुट भी सक्रिय है। दोनों राज्यों में अभी कांग्रेस की सरकार है।
गुटबाजी को देखते हुए दोनों राज्यों में सीएम फेस को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय नेता कह चुके हैं कि चुनाव पीएम मोदी और कमल के फूल पर ही लड़ा जाएगा। दोनों ही राज्यों में भाजपा की सत्ता में वापसी को लेकर रणनीति बनेगी। उसके बाद प्रदेश के नेता जिला, मंडल और बूथ स्तर तक कार्ययोजना तैयार करेंगे।
Chhattisgarh leaders attended BJP meeting, PM’s message is a struggle against family politics
Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | A meeting of BJP national office bearers is being held in Jaipur, the capital of Rajasthan, in which veteran leaders of Chhattisgarh BJP have also reached. BJP’s National Vice President and former CM Dr. Raman Singh, BJP’s state in-charge D. Purandeshwari, State President Vishnu Dev Sai and BJP Organization General Secretary Pawan Sai have attended the meeting. Addressing the office bearers in the meeting, PM Narendra Modi also gave a big advice. Said, We have fed lotus in the mud of dynasty and familyism. Our mantra is Sabka Saath, Sabka Vikas and this has to be taken forward.
After independence, how much damage has been done by dynasty and familyism to the country. Familial parties have wasted the valuable time of the country on the basis of corruption, rigging, nepotism in the country. We have fed lotus in the mud of dynasty and familism. Our mantra is Sabka Saath, Sabka Vikas and this has to be taken forward.
The PM said that we all have to stand firm on the issue of development. No matter how much someone tries to mislead, we should not fall into their trap. We have to fight against dynasty politics, family politics. He exhorted the leaders and workers to control their speech.
The Prime Minister said, the tongue should not be allowed to slip here and there. Work on core issues. We should never go astray. You have to stick to the issues of development of the country. BJP National President JP Nadda, Former Chhattisgarh CM Dr. Raman Singh, Former Rajasthan CM Vasundhara Raje were seen on the stage.
A day before leaving for Jaipur, Dr. Raman Singh had described the Congress’s Chintan Shivir as a Chinta Shivir. He had said that the entire organization is in the closed fist of three leaders.
focus on power back
In the high level meeting, BJP leaders will be given the tasks of assembly elections-2023 and Lok Sabha elections-2024. The strategy for the upcoming programs of the organization will be decided in the meeting. BJP President JP Nadda will discuss the return of power in 2023 with the leaders of the election states of Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Rajasthan.
According to party sources, BJP leaders have to participate in the discussions held in different sessions. In the meeting, there will be a consultation on further strengthening the organization. It has become clear from the PM’s address in the meeting that familyism will not work in Chhattisgarh and those with a clean image will get tickets in 2023.
Will fight elections on PM’s face
There will be consultation on continuous defeat in Chhattisgarh, aggressively surrounding the government and removing factionalism in the organization. In Chhattisgarh, the opposition faction of former CM Dr. Raman Singh is active, in the same way, in Rajasthan, the opposing faction of Vasundhara Raje is also active. Congress is presently in government in both the states.
In view of factionalism, the national leaders of BJP have said about the CM face in both the states that the election will be fought only on PM Modi and lotus flower. In both the states, a strategy will be made for the return of BJP to power. After that the state leaders will prepare an action plan up to the district, mandal and booth level.
©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट