.

40 घंटे तक के लिए boAt Airdopes 120: बेहतर संगीत अनुभव के लिए आधुनिक वायरलेस इयरबड्स

टेक ब्रांड boAt ने Airdopes 91 लॉन्च करने के बाद अब भारत में नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स, Airdopes 120 को पेश किया है. इसकी कीमत 1,000 रुपये से कम है और ये 10mm ड्राइवर्स, 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ, IPX4 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग और कई अन्य फीचर्स के साथ आते हैं. आइये जानते हैं Airdopes 120 TWS ईयरबड्स की भारतीय कीमत और फीचर्स….

Airdopes 120 की कीमत सिर्फ 899 रुपये रखी गई है और ये 23 मार्च से Amazon पर मिलने शुरू हो जाएंगे. ये तीन रंगों – Ivory White, Active Black और Dawn Blue में उपलब्ध होंगे. साथ ही, Airdopes 120 TWS ईयरबड्स पर 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

boAt की ये Airdopes 120 ईयरबड्स 10mm ड्राइवर के साथ आते हैं जो अच्छी आवाज देते हैं. इनमें Bluetooth 5.3 लगा है. कंपनी का दावा है कि इनमें खास boAt Signature Sound टेक्नोलॉजी है, जिससे म्यूजिक सुनने का मजा दोगुना हो जाता है. इन ईयरबड्स में टच कंट्रोल दिए गए हैं जिससे आप गाने बदल सकते हैं या कॉल रिसीव कर सकते हैं.

साथ ही, ये आपके कान में लगे होने पर ही काम करती हैं, निकालने पर अपने आप बंद हो जाती हैं. कॉल क्वालिटी के लिए इनमें चार माइक्रोफोन हैं और ENx टेक्नोलॉजी भी लगी है. गेम खेलने या वीडियो देखते वक्त आवाज में देरी ना हो, इसलिये इनमें BEAST Mode दिया गया है, जो सिर्फ 65ms की देरी देता है.

कंपनीका दावा है कि Airdopes 120 ईयरबड्स एक बार फुल चार्ज करने पर 40 घंटे तक चल सकती हैं. साथ ही, इनमें Type-C चार्जिंग पोर्ट है जो ASAP फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यानी सिर्फ 5 मिनट चार्ज करने पर आप इन्हें 60 मिनट तक चला पाएंगे. ये ईयरबड्स काफी स्मार्ट हैं. जब आप इन्हें चार्जिंग केस से निकालते हैं तो ये अपने आप आपके फोन से कनेक्ट हो जाती हैं, किसे भी बटन को दबाने की जरूरत नहीं. साथ ही, ये IPX4 रेटिंग के साथ वाटर रेसिस्टेंट हैं, यानी हल्की पानी की फुहारें या पसीना इनको खराब नहीं कर सकता.


Back to top button