.

व्हाट्सएप के इस नए फीचर से क्रिएट कर सकते हैं कम्यूनिटी ग्रुप, एकसाथ 5000 लोगों को भेज सकेंगे मैसेज | whatsapp technology

whatsapp technology : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | WhatsApp is the most used social media platform across the world. To make it useful for the users, the company keeps updating updates continuously. In this sequence, the company has launched a new cool feature, detailed information of which is being given here. This will give users a feeling of newness and will get an opportunity to create many options.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : दुनिया भर में सबसे ज्यादा उसे किया जाने वाला व्हाट्सएप सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इसे यूजर्स के लिए यूजफुल बनाने कंपनी लगातार अपडेट लेट रहती है। इसी क्रम में कंपनी ने एक नया धांसू फीचर लॉन्च किया है, जिसकी विस्तृत जानकारी यहां दी जा रही है। इससे यूजर्स को नएपन अहसास होगा और कई ऑप्शन को क्रिएट करने का मौका मिलेगा.(whatsapp technology)

 

वॉट्सऐप का कम्यूनिटी फीचर मुख्य रूप से ग्रुप्स के लिए होता है. इसकी मदद से यूजर्स सब ग्रुप्स, मल्टीपल थ्रेड्स, अनाउंसमेंट चैनल जैसे कई ऑप्शन को क्रिएट करने का मौका मिलेगा. ऐप पर एक कम्यूनिटी बनाकर आप एक तरह से ग्रुप्स जैसे की स्कूल या ऑफिस के एक से ज्यादा ग्रुप्स को ऐड कर सकते हैं.(whatsapp technology)

 

इस तरह से क्रिएट कर सकते हैं कंयूनिटी ग्रुप (WhatsApp Community)

 

  • स्टेप 1- अपने डिवाइस पर व्हाट्सएप खोलें.
  • स्टेप 2- न्यू चैट पर टैप करें और फिर न्यू कम्युनिटी चुनें.
  • स्टेप 3- अब Get Started पर टैप करें.
  • स्टेप 4- समुदाय का नाम, डिटेल और प्रोफोइल फोटो डाले. ध्यान दें कि कम्युनिटी के नाम की निमिट 24 कैरेक्टर्स हैं.
  • स्टेप 5- आप कैमरा आइकन पर टैप करके एक विवरण और एक समुदाय आइकन भी जोड़ सकते हैं.
  • स्टेप 6- अब, मौजूदा ग्रुप्स को जोड़ने या एक नया ग्रुप बनाने के लिए अगला टैप करें.
  • स्टेप 7- अपने कम्युनिटी में ग्रुप जोड़ना समाप्त करने के बाद, बनाएं पर टैप करें.(whatsapp technology)

 

इन बातों का रखें ध्यान

 

वैसे आप चाहें तो दूसरे ग्रुप्स को भी अपनी कम्युनिटी में जुड़ने के लिए इनवाइट कर सकते हैं. ऐसे में ग्रुप एडमिन पर निर्भर करता है कि वो आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करता है या नहीं. कम्युनिटी एडमिन चाहे तो किसी ग्रुप या फिर किसी यूजर को कम्युनिटी से रिमूव भी कर सकता है.(whatsapp technology)

 

वहीं ग्रुप एडमिन के पास किसी मैसेज को अपने ग्रुप मेंबर्स के लिए डिलीट करने की सुविधा भी होगी. अगर कोई यूजर चाहे, तो ग्रुप छोड़ने के बाद भी कम्युनिटी का हिस्सा रह सकता है. उसे कम्युनिटी पर शेयर की गई अनाउंसमेंट की जानकारी मिलेगी.(whatsapp technology)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

whatsapp technology

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन | मुस्कुराते रहना…

 


Back to top button