.

boAt का बड़ा धमाका! एक बार चार्ज करने पर 120 घंटे तक चलेंगे ये नए ईयरबड्स | Boat Nirvana Ion

नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | There are many big electronics companies in the Indian market like realme, oneplus, redmi, mivi, boAt, which are known for their strong performance. In such a situation, the price of boAT Nirvana Ion TWS has been kept at Rs 1,999. Customers can buy it from the company’s website, Amazon, Flipkart, Myntra, Vijay Sales, Croma and Reliance Digital. It has been introduced in white and black color options. People will get 1 year warranty in this.

 

Online bulletin dot in: भारतीय बाज़ार में realme, oneplus, redmi, mivi, boAt जैसे कई बड़े-बड़े इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी है, जो अपने दमदार पेरफोर्मेंस के लिए जाने जाते है. ऐसे में boAT Nirvana Ion TWS की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, विजय सेल्स, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल से खरीद सकते हैं. इसे वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें 1 साल की वारंटी लोगों को मिलेगी. (Boat Nirvana Ion)

Boat Nirvana Ion

फीचर्स की बात करें तो इन नए बड्स में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. साथ ही इन-ईयर डिटेक्शन का फीचर भी दिया गया है. इमसें Bluetooth v5.2 सपोर्ट और HIFI DSP 5 पावर्ड क्रिस्टल बायोनिक साउंड भी दिया गया है. इस डिवाइस में यूजर्स डुअल EQ मोड्स, boAt बैलेंस्ड और सिग्नेचर साउंड जैसे फीचर भी मिलेंगे. इस डिवाइस में एक बीस्ट मोड भी दिया गया है. ये मोड 60ms तक लो-लेटेंसी ऑफर करता है. (Boat Nirvana Ion)

 

boAt Nirvana Ion TWS के केस में 600mAh की बैटरी और बड्स में 70mAh की बैटरी दी गई है. यूजर्स को चार्चिंग केस के साथ टोटल 120 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. वहीं, सिंगल चार्ज में ये बड्स 24 घंटे तक चलेंगे. इस डिवाइस में USB Type-C पोर्ट के जरिए ASAP फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. ये वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटेड है. (Boat Nirvana Ion)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट | CG weather

 


Back to top button