.

पहली ही फिल्म से हिट हुई थीं अजय देवगन की ये हीरोइन, फिर हुआ कुछ ऐसा, अब नहीं मिल रहा काम | Bollywood News

Bollywood News : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Actress Madhu says she decided to quit the film industry at the peak of her career in the 90s because she was unhappy with the roles she was getting. The actress, who has made a mark with her performances in films in different languages like ‘Roja’, ‘Yoddha’, ‘Zalim’ and ‘Yashwant’, says Hindi films in the 90s were dominated by action stories and heroes.(Bollywood News)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अभिनेत्री मधु ने कहा कि उन्होंने 90 के दशक में अपने करियर के चरम पर फिल्म उद्योग छोड़ने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वह मिल रही भूमिकाओं से नाखुश थीं। ‘रोजा’, ‘योद्धा’, ‘जालिम’ और ‘यशवंत’ जैसी विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री ने कहा कि 90 के दशक में हिंदी फिल्मों में एक्शन कहानियों और नायकों का बोलबाला था। (Bollywood News)

 

वर्ष 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के साथ रूपहले पर्दे पर पदापर्ण करने वाली मधु ने कहा,”मुझे अजय देवगन की मां का किरदार निभाने में कोई रूचि नहीं है और यह एक संभावित परिदृश्य है।”मधु (54) ने चेन्नई में आयोजित प्राइम वीडियो के ‘मैत्री: फीमेल फर्स्ट कलेक्टिव’ के एक सत्र के दौरान कहा, ‘हम दोनों ने एक साथ फिल्म जगत में शुरुआत की थी और हम हमउम्र हैं। (Bollywood News)

 

‘ मधु ने कहा, ”90 के दशक के दौरान, हर तरफ एक्शन फिल्मों और नायकों की बात होती थी और मेरी भूमिकाओँ में मुख्य रूप से नृत्य करना, कुछ प्रेम भरी लाइनें बोलना और माता-पिता के साथ आंसू बहाना शामिल था। मैनें नृत्य करने का आनंद लिया, लेकिन मैंने महसूस किया किया कि ”रोजा” जैसी फिल्म के बाद ऐसी भूमिकाओं को निभाने को लेकर मैं नाखुश थी।” अभिनेत्री ने कहा कि जब वह हिंदी सिनेमा में काम कर रही थीं तो वह अक्सर ‘असंतोष की भावना’ से जूझती थीं और अंत में इसी वजह से उन्होंने फिल्म जगत को छोड़ दिया। (Bollywood News)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Bollywood News

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(Bollywood News)

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

केक खाते हैं तो देख लीजिये कैसे बनता है ? शुरू से लेकर आखिरी तक हर प्रक्रिया, यहां देखें वीडियो | Cake Making Video

 


Back to top button