.

WhatsApp और SMS के जरिए होगी गैस सिलेंडर की बुकिंग | GAS Cylinder New Booking System

GAS Cylinder New Booking System : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Now everyone can book gas cylinder sitting at home through WhatsApp. Explain that the government oil companies have given the facility of WhatsApp and SMS for domestic gas refilling for the customers. Consumers of Bharat Gas, Indian Gas and HP Gas can easily order cooking gas sitting at home. And you can take advantage of the facility.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अब सभी लोग घर बैठे वाट्सअप के जरिए गैस सिलेंडर बुक का सकते है। बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों ने ग्राहकों के लिए घरेलू गैस रिफलिंग ले लिए WhatsApp और SMS की सुविधा दी है। भारत गैस, इंडियन गैस अरु एचपी गैस के उपभोक्ता घर बैठे आसानी से रसोई गैस आर्डर कर सकते है। और सुविधा का लाभ उठा सकते है। (GAS Cylinder New Booking System)

GAS Cylinder New Booking System

इंडेन गैस सिलेंडर कैसे बुक करें

 

इंडेन गैस के ग्राहक 7588888824 पर बुकिंग कर सकते हैं। सबसे पहले अपने मोबाइल पर नंबर सेव करें। फिर WhatsApp खोलें। सेव किए गए नंबर को खोले और रजिस्टर्ड नंबर से Book या REFILL लिखकर भेजें। अब आपको ऑर्डर पूरा होने की सूचना मिलेगी। रिप्लाई में सिलेंडर बुकिंग की डिलीवरी की तारीख भी लिखी होगी। गैस बुकिंग की स्थिति जानने के लिए आपको STATUS और ऑर्डर नंबर लिखकर उसी नंबर पर भेजना होगा। (GAS Cylinder New Booking System)

 

एचपी के ग्राहक सिलेंडर कैसे बुक करें

 

एचपी के ग्राहक नंबर 9222201122 नंबर को सेव कर लें। इस नंबर को सेव करने के बाद WhatsApp पर जाकर Saved नंबर को ओपन करें। अब एचपी गैस सिलेंडर नंबर पर Book लिखकर भेजें। जैसे ही आप अपने रजिस्टर्ड नंबर से बुक लिखकर भेजेंगे। ऑर्डर की डिटेल आ जाएगी। इसमें सिलेंडर की डिलीवरी डेट समेत पूरी जानकारी होगी । (GAS Cylinder New Booking System)

 

भारत गैस के सिलेंडर बुकिंग के लिए

 

भारत गैस के ग्राहक WhatsApp नंबर 1800224344 से सिलेंडर बुक कर सकते है। इसके अलावा वेबसाइट https://my.ebharatgas.com/bharatgas/Home/Index पर जाकर कुकिंग गैस घर पर मंगवा सकते हैं ।

 

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

थर्मल पॉवर प्लांट में इतने पदों पर निकली है भर्ती, देखिए डिटेल | Job Alert

 


Back to top button