.

नेचुरल तरीके से बालों को करें स्ट्रेट, घर पर तैयार करें ये हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क | Hair straightening

How to make dahi hair straightening mask : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Your hair adds to your beauty. That’s why in today’s time people are ready to do many experiments with their hair. Hair straightening is one of these experiments. By the way, you can easily find many products for straightening hair in the market. But it is a bit difficult to do at home, so people resort to expensive parlors or treatments.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आपके बाल आपकी सुंदरता में चार-चांद लगते हैं. इसलिए आज के समय में लोग अपने बालों के साथ कई तरह के एक्सपैरिमेंट्स करने को तैयार रहते हैं. इन्हीं एक्सपैरिमेंट्स में से एक है हेयर स्ट्रेटनिंग. वैसे तो बाजार में आपको बालों को स्ट्रेट करके के कई प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन ये घर पर करना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए लोग महंगे पार्लर या ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं. (Hair straightening)

Hair straightening

ऐसे में आज हम आपके लिए दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क लेकर आए हैं. दही में प्रोटीन की अच्छी मात्रा पाई जाती है जोकि आपके बालों को आंतरिक पोषण प्रदान करती है जिससे आपके बाल मजबूत, लंबे, घने और शाइनी बनते हैं. ये होममेड हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क आपके बालों को नेचुरल तरीके से सीधा करने में मदद करता है. साथ ही इससे आप खर्चे और केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स से भी बचे रहते हैं, तो चलिए जानते हैं दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क (How to make dahi hair straightening mask) कैसे बनाएं…. (Hair straightening)

 

दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

 

  1. दही 3 चम्मच
  2. शहद 2 चम्मच
  3. एलोवेरा जेल 1 चम्मच

 

दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क कैसे बनाएं?

 

  • दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
  • फिर आप इसमें 3 चम्मच दही, 2 चम्मच शहद और 1 चम्मच एलोवेरा जेल डाल दें. (Hair straightening)
  • इसके बाद आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
  • फिर आप इस पेस्ट को रातभर सेट होने के लिए रखकर छोड़ दें.
  • अब आपका दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बनकर तैयार हो चुका है. (Hair straightening)

 

कैसे करें इस्तेमाल दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क?

 

  • दही हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क को लगाने के लिए आप सबसे पहले एक ब्रश लें.

 

  • फिर आप इसकी मदद से इस मास्क को अपने बालों में अच्छी तरह से लगा लें. (Hair straightening)

 

  • इसके बाद आप इस मास्क को थोड़ी देर लगाकर छोड़ दें.

 

  • फिर आप बालों को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें.

 

  • इसके इस्तेमाल से आपके बाल कुछ हद तक स्ट्रेट हो जाएंगे. (Hair straightening)

 

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

WhatsApp और SMS के जरिए होगी गैस सिलेंडर की बुकिंग | GAS Cylinder New Booking System

 


Back to top button