.

टैक्स बचाने ट्रेन में भोपाल से इंदौर भेजा 50 लाख का ब्रांडेड नकली सिगरेट, जब्त l ऑनलाइन बुलेटिन

इंदौर l ऑनलाइन बुलेटिन l नकली सिगरेट के अवैध कारोबार के खिलाफ रेलवे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बड़ी मात्रा में भोपाल से इंदौर लाई गई नकली गोल्ड फ्लैक सिगरेट जीआरपी ने जब्त की है. जब्त सिगरेट की कीमत 50 लाख से अधिक की आंकी गई है।

 

बताया जाता है कि इसे टैक्स चोरी कर महज 33 हजार की बिल्टी बनाकर इंदौर लाया गया था। अब मामले में उस व्यक्ति को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है जिसके नाम से ये माल इंदौर आया था।

 

दरअसल जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिल्ली से भोपाल होते हुए जो ट्रेन इंदौर आ रही है उसमें बड़ी मात्रा में सिगरेट है। सूचना के आधार पर जीआरपी ने जब कार्टूनों को चेक किया तो उसमें गोल्ड फ्लैक सिगरेट रखी हुई थी, जिसकी कीमत 50 लाख से अधिक थी।

 

इस पार्सल के एवज में महज 33 हजार की रसीद रेलवे की ओर से कटवाई गई थी। इस तरह टैक्स चोरी कर नकली माल को इंदौर लाया गया था। पुलिस ने भेजने और पाने वाले व्यक्ति या फर्म का खुलासा नहीं किया है। जिससे यह बात स्पष्ट नहीं हो रही है कि माल नकली या असली है।

 

 

इंदौर रेलवे एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले में जीएसटी विभाग द्वारा भी कार्रवाई की जा रही है। वहीं जिस व्यक्ति का ये माल है उसे नोटिस जारी कर बुलाया गया है।


Back to top button