.

ससुराल वालों ने पहले दिन दामाद की करी ऐसी खातिरदारी… फिर हुआ कुछ ऐसा… नहीं रुकेगी हंसी- देखें वीडियो | Damand’s in-law’s sake

Damand’s in-law’s sake: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Social media is such a platform where something new is seen everyday. But sometimes such things come to the fore that it becomes difficult to stop laughing. One such video has just surfaced. The video is related to a person who went to visit his in-laws house for the first time after marriage. On the first day of the son-in-law’s in-laws, there was so much care as if he was made to sit on the eyelids. But after some time the condition of the poor man was such that he could not even get a cot to sleep on. There was no one to even provide drinking water.(Damand’s in-law’s sake)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर रोज कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है. मगर कई बार ऐसा कुछ सामने आता है कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. वीडियो एक ऐसे शख्स से जुड़ा है जो शादी के बाद पहली बार ससुराल घूमने पहुंचा. दामाद की पहले दिन ससुराल में इतनी खातिर हुई मानो उसे पलकों पर बिठा लिया. मगर कुछ समय बाद बेचारे का ऐसा हाल हुआ कि सोने के लिए चारपाई तक ना मिली. पीने का पानी देने वाला भी कोई नहीं था. (Damand’s in-law’s sake)

 

पहले दामाद को पलकों पर बिठाया

 

सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि दामाद विवाह के बाद पहली बार ससुराल में पहुंचा. यहां घर में कदम पड़ते ही सबने उसे पलकों पर बिठा लिया. वो पीने के लिए पानी मांगे तो कई तरह के पानी के गिलास पेश कर दिए गए. दामाद कोल्ड ड्रिंक मांगे तो छह तरह की बोतल उसके सामने रख दीं. दामाद सोने के लिए जाए तो उसकी चारपाई के हर तरफ पंखे और कूलर लगा दिए. ताकि कहीं से भी उसे गर्मी का अहसान ना होगा. इतना ही नहीं जब वो सोकर उठा तो चारपाई के पास दर्जनभर से ज्यादा चप्पल-जूते रखे मिले. ससुराल में इतनी इज्जत और सम्मान पाकर दामाद की खुशी का ठिकाना ना रहा. (Damand’s in-law’s sake)

 

बाद में बदला गया सब

 

फनी वीडियो में आगे दिखाया गया कि दामाद जब सालभर बाद ससुराल में रुका पंखे थोड़े कम हो गए और पीने के लिए पानी की सिर्फ एक बोतल ही रखी गई. इसके अलावा दर्जनभर चप्पल की जगह सिर्फ तीन जोड़ी रह गईं. फ्रेम में इसके बाद पांच साल बाद का नजारा दिखाई दिया. अब जो कुछ नजर आया सचमुच खूब हंसाएगा. देख सकते हैं जो जिस दामाद को ससुराल में पलकों पर बिठाया गया, पांच साल बाद बेचारे को सिर्फ एक कूलर दिया गया. अब पीने के लिए पानी कोई व्यवस्था नहीं थी. (Damand’s in-law’s sake)

 

यहां देखें वीडियो-

 

देखें वीडियो-

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Damand's in-law's sake

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

बढ़ते बिजली बिल से हैं परेशान ! अपनायें ये 5 तरीके, आधा हो जायेगा बिल, यहां देखें आसान ट्रिक | 5 Easy Ways To Save Electricity

 


Back to top button