.

आज ही भारी भरकम डिस्काउंट में घर ले आइये ये शानदार पंखा | Fan Save 65 Percent Electricity

Fan Save 65 Percent Electricity : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | If you are also looking for a new fan for your home, then today we are going to tell you about such a fan, which will not only save you from the scorching heat, but will also save your money. By using this you can save up to 65% electricity. This fan is brought to you by Atomberg.

 

Online bulletin dot in : अगर आप भी अपने घर के लिए एक नए फैन की तलाश में हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे पंखे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न केवल आपको चिलचिलाती गर्मी से बचाएगा, बल्कि आपके पैसे भी बचाएगा. इसको इस्तेमाल कर करे आप 65% तक बिजली की बचत कर सकते हैं. इस फैन को Atomberg ने पेश किया है.

Fan Save 65 Percent Electricity

बता दें कि Atomberg Ikano 1200mm BLDC मोटर 5 स्टार रेटेड सीलिंग फैन रिमोट कंट्रोल के साथ आता है. कंपनी फैन पर तीन साल की वारंटी भी दे रही है. इसकी कीमत 4,349 रुपये है, लेकिन अमेजन से आप इसे 28 प्रतिशत डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. छूट के बाद इसकी कीमत महज 3,120 रुपये रह जाती है.

 

Ikano 1200mm BLDC फैन के फीचर्स

 

यह हाई स्पीड बीएलडीसी सीलिंग फैन बिजली की बचत करता है. एटमबर्ग इकानो 5-स्टार रेटिंग के साथ आता है. यह हाई-स्पीड फैन एडवांस AtomSENSE एल्गोरिथ्म और 230 CMM की एयरफ्लो रेट के साथ 365 RPM प्रदान करता है. इसकी सुपर-कुशल BLDC मोटर केवल 28 वाट बिजली की खपत करती है, जिससे 65% तक बिजली की बचत होती है. यह पंखा घरों और कार्यालयों दोनों के लिए आदर्श है.

 

सीलिंग फैन के साथ रिमोट कंट्रोल

 

इकानो फैन को आप आसानी से यूज कर सकें. इसलिए यह रिमोट कंट्रोल के साथ आता है. इसकी मदद से आप पंखे की स्पीड को एडजस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसके बूस्ट मोड, टाइमर या स्लीप मोड जैसी इसकी अनूठे फीचर्स को एक्टिव कर सकते हैं. इसका रिमोट 20 फीट तक की दूरी से काम करता है.

 

LED लाइट

 

Ikano सीलिंग फैन में एलईडी लाइट भी मिलती है, जो इसे आधुनिक स्टाइल देती है औरयह आपके कमरे की सुंदरता को बढ़ाती है. Ikano सीलिंग फैन 140V-285V के बीच वोल्टेज उतार-चढ़ाव के दौरान स्पीड में बिना किसी गिरावट के साथ चलता है. यह सामान्य फैन की तुलना में इन्वर्टर बैटरी पर 3 गुना अधिक चलता है, जिससे आप बिजली आउटेज के दौरान भी ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं.

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

जल्दी से जल्दी निपटा ले अपना बैंक से जुड़े जरुरी काम! अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक | Bank Holidays

 


Back to top button